Representative Image
Delhi Pollution: दिल्ली और एनसीआर के बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमिशन (CAQM) ने सभी बाहरी खेल गतिविधियों को तुरंत रोकने का आदेश दिया है। कमिशन ने चेताया है कि खराब हवा में खेलों का आयोजन बच्चों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है।
CAQM ने शनिवार को दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा और कहा कि कुछ स्कूल और संस्थान अभी भी आउटडोर खेल आयोजित कर रहे हैं, जबकि नवंबर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार इन्हें रोकने का निर्देश पहले ही दिया जा चुका था।
कमिशन ने स्पष्ट किया कि खराब वायु गुणवत्ता में खेलों का आयोजन सुप्रीम कोर्ट और CAQM के निर्देशों के अनुरूप नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल, शैक्षणिक संस्थान, खेल संगठन और स्थानीय प्राधिकरण तुरंत बाहरी खेल गतिविधियों को बंद करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं और माता-पिता व छात्रों को स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में जागरूक करें।
साथ ही, CAQM ने निर्देश दिए हैं कि निगरानी कड़ी रखी जाए और नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाए।
Stage IV GRAP के तहत सख्त कदम
वायु गुणवत्ता गंभीर रूप से खराब होने के कारण, दिल्ली-एनसीआर में Stage IV ग्रैप (Severe Plus) लागू कर दिया गया है। इसके तहत:
सभी निर्माण और खनन गतिविधियों पर पूरी तरह रोक।
दिल्ली में डीजल ट्रकों का प्रवेश बंद (सिर्फ आवश्यक सेवाओं और कुछ विशेष वाहनों को छूट)।
स्कूलों में हाइब्रिड क्लासेस (ऑनलाइन और ऑफलाइन) चलाना अनिवार्य।
राज्य सरकारों को अतिरिक्त कदम उठाने के लिए कहा गया है, जैसे कॉलेज बंद करना, गैर-जरूरी व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक, और यदि हालात बिगड़े तो वाहनों के लिए ऑड-ईवन नियम लागू करना।
सर्दियों में क्षेत्र में मौसम खराब होने, वाहनों के धुएं, पराली जलाने, पटाखों और स्थानीय प्रदूषण के कारण वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर तक गिर जाती है। GRAP योजना के अनुसार वायु गुणवत्ता को चार स्तरों में बांटा गया है:
Stage I: खराब (AQI 201-300)
Stage II: बहुत खराब (AQI 301-400)
Stage III: गंभीर (AQI 401-450)
Stage IV: अत्यंत गंभीर (AQI 450 से ऊपर)
CAQM ने सभी संबंधित अधिकारियों से अनुरोध किया है कि बच्चों और नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें और निर्देशों का तुरंत पालन सुनिश्चित करें।