Kirloskar Brothers Ltd (KBL) के शेयर 24 मार्च 2025 को BSE पर 1,793.25 रुपये पर बंद हुए। ब्रोकरेज हाउस Axis Securities ने इस शेयर पर भरोसा जताते हुए इसका टारगेट प्राइस 1,925 रुपये रखा है। यानी आने वाले 6 से 9 महीनों में इस शेयर में करीब 7% तक की बढ़त की संभावना है।
बीते सालों में शानदार रिटर्न
KBL ने अपने निवेशकों को पिछले कुछ सालों में गजब का मुनाफा कमाकर दिया है। बीते एक साल में इस कंपनी ने 67% रिटर्न दिया है। वहीं, दो साल में निवेशकों को 370% का फायदा हुआ। अगर तीन साल की बात करें तो रिटर्न 507% रहा है, और पांच सालों में कंपनी ने निवेशकों की दौलत 2143% तक बढ़ा दी है। यह आंकड़े बताते हैं कि कंपनी ने लंबे समय में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
कंपनी के कारोबार का दायरा
Kirloskar Brothers Ltd की स्थापना 1888 में हुई थी और इसे 1920 में कंपनी के रूप में शामिल किया गया। यह कंपनी पंप बनाने के क्षेत्र में दुनिया की लीडिंग कंपनियों में से एक है। KBL पानी की सप्लाई, पावर प्लांट्स, सिंचाई, भवन निर्माण, तेल व गैस, समुद्री और रक्षा जैसे कई सेक्टर्स के लिए फ्लूड मैनेजमेंट सिस्टम उपलब्ध कराती है। कंपनी औद्योगिक, कृषि और घरेलू पंप्स के साथ-साथ वाल्व और हाइड्रो टर्बाइन्स भी बनाती है।
मजबूत ऑर्डर बुक से भविष्य की आमदनी तय
कंपनी के पास 3,094 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक मौजूद है, जिससे आने वाले समय में कमाई के स्थिर रहने की संभावना है। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी ने 19% सालाना आधार पर राजस्व वृद्धि दर्ज की है। खास बात यह है कि इसकी अंतरराष्ट्रीय बिजनेस में 23% की जबरदस्त बढ़त हुई है। खासकर, कंपनी की यूके और डच सब्सिडियरी कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, और अमेरिका में चुनावों के बाद वहां के कारोबार में भी रफ्तार देखने को मिली। कंपनी प्रबंधन को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 में भी डबल डिजिट ग्रोथ बनी रहेगी।
रणनीतिक फैसलों से मुनाफे में सुधार
कंपनी ने अपने कारोबार में ऐसे प्रोडक्ट्स पर फोकस किया है, जिनमें मुनाफा ज्यादा है। कम लाभ वाले और जोखिम भरे EPC प्रोजेक्ट्स से दूरी बनाई गई है। इसके साथ ही, टेक्नोलॉजी में निवेश कर कामकाज को और ज्यादा कुशल बनाया गया है। इन रणनीतिक फैसलों का असर दिखा है और पिछले दो तिमाहियों में कंपनी के मार्जिन में सुधार देखने को मिला है। मैनेजमेंट का मानना है कि आगे भी यह सुधार जारी रहेगा।
भविष्य की दिशा और सलाह
KBL को अपने मुख्य सेक्टर्स से लगातार मजबूत मांग मिल रही है। इसके अलावा, मजबूत ऑर्डर बुक और लागत कम करने की रणनीति से कंपनी के मुनाफे में और बढ़ोतरी की उम्मीद है। इसी आधार पर Axis Securities ने कंपनी के शेयर पर BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,925 रुपये रखा है। मौजूदा कीमत से यह करीब 10% ऊपर है, यानी निवेशकों के लिए आने वाले महीनों में अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है।
डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसमें दी गई जानकारी निवेश सलाह नहीं है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है।