facebookmetapixel
Credit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउटसोना ₹1.1 लाख के पार, चांदी 13 साल के हाई पर: निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायनेUP में बड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर! 100 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट्स को सिर्फ 15 दिन में मिलेगी जमीनMiniratna PSU ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की, जानिए कब और कितनी रकम मिलेगीJane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपति

अच्छे आउटलुक के दम पर भागने को तैयार यह Railway Stock, ब्रोकरेज ने कहा- ₹900 तक जाएगा भाव

विदेशी ब्रोकरेज फर्म मैक्वारी ने IRCTC को 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है।

Last Updated- January 10, 2025 | 3:48 PM IST
RITES Limited

IRCTC share price: शुक्रवार 10 जनवरी 2025 को IRCTC के शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी का शेयर 4.86% उछलकर ₹800.65 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। इस तेजी की वजह बनी विदेशी ब्रोकरेज फर्म मैक्वारी की रिपोर्ट, जिसमें IRCTC को ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग दी गई। मैक्वारी ने शेयर का टार्गेट प्राइस ₹900 तय किया है, जो मौजूदा भाव 779.90 से 15 फीसदी का रिटर्न है।

मैक्वारी ने क्या कहा?

मैक्वारी की रिपोर्ट ने IRCTC की ताकत का साफ तौर पर जिक्र किया है। कंपनी भारतीय रेलवे की ई-टिकटिंग और कैटरिंग सेवाओं में लगभग एकाधिकार रखती है। IRCTC का रेलवे ई-टिकटिंग में 80% बाजार पर कब्जा है। कंपनी का फ्री कैश फ्लो मार्जिन और पूंजी पर रिटर्न, दोनों ही 30% हैं। टिकट बुकिंग पर कंपनी को एक तय कमीशन मिलता है, जो सीटिंग कैटेगरी और पेमेंट मोड पर निर्भर करता है। साथ ही, थर्ड-पार्टी ऑनलाइन एजेंट्स के जरिए कंपनी को 20% अप्रत्यक्ष रेवेन्यू भी मिलता है।

नतीजे भी दमदार

सितंबर तिमाही (Q2FY25) में IRCTC ने ₹307.9 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही से 4.5% ज्यादा है। कंपनी की कुल आय 7% बढ़कर ₹1,064 करोड़ पहुंच गई। हालांकि, खर्च भी 9.8% बढ़कर ₹707.4 करोड़ हो गया। इसमें कैटरिंग सेवाओं का खर्च ₹346.5 करोड़ रहा, जो 18.9% की बढ़ोतरी है। वहीं, टूरिज्म खर्च ₹105 करोड़ रहा, जो 23.7% की गिरावट बताता है।

Also Read: Adani Group का ये स्टॉक 10% से ज्यादा टूटा, OFS एलान के बाद शेयरधारकों ने की ताबड़तोड़ बिकवाली

IRCTC क्यों खास है?

IRCTC सिर्फ एक रेलवे टिकटिंग प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि एक ऑल-इन-वन ट्रैवल सॉल्यूशन है। यह ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग, पीएनआर स्टेटस चेक करने और तत्काल सेवाओं के लिए एक भरोसेमंद विकल्प है। इसके अलावा, ट्रेनों में खाना और ई-कैटरिंग के जरिए यात्रियों को सीट पर भोजन उपलब्ध कराना IRCTC की बड़ी खासियत है। कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन पैकेज, धार्मिक यात्राएं और महाराजा एक्सप्रेस जैसी लग्जरी ट्रेन सेवाएं भी उपलब्ध कराती है। अब यह प्लेटफॉर्म फ्लाइट और होटल बुकिंग की सुविधा भी देता है, जिससे यह एक संपूर्ण ट्रैवल सॉल्यूशन बन गया है।

शेयर बाजार में IRCTC की स्थिति

IRCTC का मार्केट कैप ₹63,276 करोड़ है और यह BSE 200 कैटेगरी में शामिल है। शुक्रवार को बाजार बंद होने तक IRCTC का शेयर ₹790.90 पर ट्रेड कर रहा था, जो 3.60% की बढ़त को दर्शा रहा था। इसी दौरान BSE सेंसेक्स 0.24% की गिरावट के साथ 77,436.09 पर था।

IRCTC के शेयरों में इस शानदार उछाल ने निवेशकों का ध्यान खींचा है। अब देखना यह है कि क्या यह मुनाफे की ट्रेन लंबी दौड़ लगाएगी।

First Published - January 10, 2025 | 3:48 PM IST

संबंधित पोस्ट