IRCTC share price: शुक्रवार 10 जनवरी 2025 को IRCTC के शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी का शेयर 4.86% उछलकर ₹800.65 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। इस तेजी की वजह बनी विदेशी ब्रोकरेज फर्म मैक्वारी की रिपोर्ट, जिसमें IRCTC को ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग दी गई। मैक्वारी ने शेयर का टार्गेट प्राइस ₹900 तय किया है, जो मौजूदा भाव 779.90 से 15 फीसदी का रिटर्न है।
मैक्वारी की रिपोर्ट ने IRCTC की ताकत का साफ तौर पर जिक्र किया है। कंपनी भारतीय रेलवे की ई-टिकटिंग और कैटरिंग सेवाओं में लगभग एकाधिकार रखती है। IRCTC का रेलवे ई-टिकटिंग में 80% बाजार पर कब्जा है। कंपनी का फ्री कैश फ्लो मार्जिन और पूंजी पर रिटर्न, दोनों ही 30% हैं। टिकट बुकिंग पर कंपनी को एक तय कमीशन मिलता है, जो सीटिंग कैटेगरी और पेमेंट मोड पर निर्भर करता है। साथ ही, थर्ड-पार्टी ऑनलाइन एजेंट्स के जरिए कंपनी को 20% अप्रत्यक्ष रेवेन्यू भी मिलता है।
सितंबर तिमाही (Q2FY25) में IRCTC ने ₹307.9 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही से 4.5% ज्यादा है। कंपनी की कुल आय 7% बढ़कर ₹1,064 करोड़ पहुंच गई। हालांकि, खर्च भी 9.8% बढ़कर ₹707.4 करोड़ हो गया। इसमें कैटरिंग सेवाओं का खर्च ₹346.5 करोड़ रहा, जो 18.9% की बढ़ोतरी है। वहीं, टूरिज्म खर्च ₹105 करोड़ रहा, जो 23.7% की गिरावट बताता है।
IRCTC सिर्फ एक रेलवे टिकटिंग प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि एक ऑल-इन-वन ट्रैवल सॉल्यूशन है। यह ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग, पीएनआर स्टेटस चेक करने और तत्काल सेवाओं के लिए एक भरोसेमंद विकल्प है। इसके अलावा, ट्रेनों में खाना और ई-कैटरिंग के जरिए यात्रियों को सीट पर भोजन उपलब्ध कराना IRCTC की बड़ी खासियत है। कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन पैकेज, धार्मिक यात्राएं और महाराजा एक्सप्रेस जैसी लग्जरी ट्रेन सेवाएं भी उपलब्ध कराती है। अब यह प्लेटफॉर्म फ्लाइट और होटल बुकिंग की सुविधा भी देता है, जिससे यह एक संपूर्ण ट्रैवल सॉल्यूशन बन गया है।
IRCTC का मार्केट कैप ₹63,276 करोड़ है और यह BSE 200 कैटेगरी में शामिल है। शुक्रवार को बाजार बंद होने तक IRCTC का शेयर ₹790.90 पर ट्रेड कर रहा था, जो 3.60% की बढ़त को दर्शा रहा था। इसी दौरान BSE सेंसेक्स 0.24% की गिरावट के साथ 77,436.09 पर था।
IRCTC के शेयरों में इस शानदार उछाल ने निवेशकों का ध्यान खींचा है। अब देखना यह है कि क्या यह मुनाफे की ट्रेन लंबी दौड़ लगाएगी।