बाजार

पाइप बनाने वाली इस कंपनी को मिला 105 करोड़ रुपये का ऑर्डर, लगातार 9वें दिन चढ़ा शेयर, 1 साल में दिया 144% का रिटर्न

Hi-Tech Pipes Share Price: कंपनी ने घोषणा की कि उसके निदेशक मंडल ने विभिन्न प्रकार की प्रतिभूतियां जारी करके 600 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Published by
अंशु   
Last Updated- August 20, 2024 | 4:52 PM IST

Hi-Tech Pipes Share Price: देश की प्रमुख स्टील प्रोसेसिंग कंपनियों में से एक, हाई-टेक पाइप्स के शेयरों ने दलाल स्ट्रीट पर लगातार नौवें कारोबारी सत्र में अपनी तेजी का सिलसिला जारी रखा। मंगलवार को BSE पर, इंट्राडे कारोबार में कंपनी का शेयर 5.5 फीसदी चढ़कर 192.8 प्रति शेयर के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। शेयरों में यह उछाल कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्डेड स्टील पाइप (electric resistance welded steel pipes) की सप्लाई के लिए 105 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल करने की घोषणा के बाद आया है।

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के प्रमुख ग्राहकों से मिला 105 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर

हाई-टेक पाइप्स ने मंगलवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि यह ऑर्डर रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के प्रमुख ग्राहकों द्वारा दिया गया है। स्टील पाइप निर्माता ने एक बयान में कहा, ये ऑर्डर अगले तीन महीनों में गुजरात के साणंद में स्थित कंपनी की नई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से पूरे किए जाएंगे।

कंपनी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि अत्याधुनिक तकनीक और कुशल उत्पादन प्रक्रियाओं से सुसज्जित यह नया प्लांट हाई क्वालिटी वाले स्टील पाइप का उत्पादन करने के लिए तैयार है, जो रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के कठोर मानकों को पूरा करती है।

Hi-Tech Pipes ने बताया कहां पर होगा इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्डेड स्टील पाइप का उपयोग

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, “इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्डेड स्टील पाइप का उपयोग रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के विभिन्न अनुप्रयोगों में किया जाएगा, जिसमें पवन ऊर्जा फार्म, सौर पैनल स्थापना और अन्य ग्रीन एनर्जी परियोजनाएं शामिल हैं।”

हाई-टेक पाइप्स लिमिटेड के अध्यक्ष अजय कुमार बंसल ने एक बयान में कहा,  “हम एक महत्वपूर्ण क्षेत्र के लिए ERW स्टील पाइप्स के प्राथमिक आपूर्तिकर्ता के रूप में चुने जाने पर अत्यंत उत्साहित हैं। हमारा साणंद यूनिट हमारे सामर्थ्य और स्थिरता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता में एक प्रमुख निवेश का प्रतिनिधित्व करता है। ये अनुबंध न केवल हमारे ग्राहकों द्वारा हमारे प्रति जताई गई विश्वास को दर्शाते हैं, बल्कि रिन्यूएबल एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को आगे बढ़ाने में हमारी भूमिका को भी उजागर करते हैं।”

Also read: ताबड़तोड़ तेजी के बाद ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 6% फिसला, इस वजह से आई गिरावट

Hi-Tech Pipes की 600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

सोमवार को कंपनी ने घोषणा की कि उसके निदेशक मंडल ने विभिन्न प्रकार की प्रतिभूतियां जारी करके 600 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह पूंजी इक्विटी शेयरों या अन्य इक्विटी-लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट, जैसे कन्वर्टिबल प्रेपरेस शेयर, पूर्ण या आंशिक रूप से कन्वर्टिबल डिबेंचर, वारंट के साथ नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर, या अन्य पात्र प्रतिभूतियों को जारी करके जुटाई जा सकती है।

कंपनी ने बताया कि प्रस्ताव के लिए आवश्यक मंजूरी मिलना बाकी है।

Hi-Tech Pipes के शेयरों ने एक साल में दिया 144% का दमदार रिटर्न

स्टील पाइप निर्माता हाई-टेक पाइप्स लिमिटेड के शेयरों में लगातार नौवें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही। आज शेयर 5.5 फीसदी चढ़कर 192.8 प्रति शेयर के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। एक साल पहले कंपनी के शेयरों की कीमत 76 रुपये थी। आज इसके शेयरों की कीमत लगभग 185 रुपये है। इस तरह से कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को एक साल में 144 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है।

हाई-टेक पाइप्स प्रति वर्ष 7,50,000 मीट्रिक टन की संयुक्त स्थापित क्षमता वाली छह इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का मालिक है और उनका संचालन करता है।

First Published : August 20, 2024 | 3:55 PM IST