अंतरराष्ट्रीय बाजारों की कमजोरी और आखिरी घंटे में वायदा कारोबारियों के सौदे निपटाए जाने से दोनों ही सूचकांकों में गिरावट आ गई और दोनों ही करीब 3.7 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए।
निफ्टी नवंबर वायदा में लांग पोजीशन निपटाई गईं और यह स्पॉट की तुलना में चार अंक के डिस्काउंट पर बंद हुआ जबकि ओपन इंटरेस्ट में 10.3 लाख शेयरों की कमी आ गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी लांग पोजीशन अनवाइंड की गईं और यह स्टॉक आठ फीसदी फिसल गया जबकि इसके ओपन इंटरेस्ट में 112,050 शेयरों की कमी आ गई।
निफ्टी के दूसरे शेयरों में जिनमें लांग पोजीशन खत्म की गई उनमें एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, एनटीपीसी, रैनबैक्सी और रिलायंस कम्युनिकेशन शामिल हैं। जबकि टाटा स्टील, भारती, हिंडाल्को और सेल में शार्ट पोजीशन देखी गईं और इन शेयरों के भाव ओपन इंटरेस्ट बढ़ने के साथ ही 5-15 फीसदी तक कमजोर पड़ गए।
निफ्टी ऑप्शंस के कारोबार से साफ है कि वायदा कारोबारी आगे और करेक्शन की उम्मीद कर रहे हैं और जल्दी ही निफ्टी में 2850 पर सपोर्ट को टूटते हुए देख रहे हैं। क्योकि 2800, 2900 और 3000 के भाव पर पुट सौदों का ओपन इंटरेस्ट घट रहा है जबकि पुट के बिकवाल अपनी शार्ट पोजीशन खत्म करते देखे गए, इस उम्मीद में कि यह करेक्शन आगे जारी रहेगा।