facebookmetapixel
Vice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकीUPITS-2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन, रूस बना पार्टनर कंट्रीGST कट के बाद ₹9,000 तक जा सकता है भाव, मोतीलाल ओसवाल ने इन दो शेयरों पर दी BUY रेटिंग

सिर्फ 18 दिन में 99% का रिटर्न, दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल का ये शेयर बना मुनाफे की मशीन!

ASM Technologies share: Q4 में शानदार मुनाफा और तेज़ ग्रोथ के बीच शेयरों में उछाल, मुकुल अग्रवाल की भी बड़ी हिस्सेदारी

Last Updated- May 28, 2025 | 1:10 PM IST
Stock Market Today

ASM Technologies share: बुधवार को जहां शेयर बाजार थोड़ा कमजोर दिखा, वहीं ASM Technologies का शेयर 18% चढ़कर ₹2,644 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यह कंपनी बीएसई पर इतनी ऊंचाई पहली बार छू रही है। दोपहर 12:20 बजे तक शेयर ₹2,425 पर 8% ऊपर ट्रेड कर रहा था, जबकि इसी समय BSE Sensex 0.28% गिरा हुआ था।

पिछले दो दिनों में ASM Technologies के शेयर में 30% की ज़बरदस्त तेजी आई है। अगर पिछले 18 ट्रेडिंग दिनों की बात करें, यानी 2 मई से अब तक, तो शेयर करीब 99% चढ़ चुका है। 2 मई को यह ₹1,330.20 पर था।

मुकुल अग्रवाल की बड़ी हिस्सेदारी

शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, जाने-माने निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल के पास मार्च 2025 तिमाही के अंत में कंपनी के 6.48% शेयर थे, यानी 7,62,500 इक्विटी शेयर। Trendyne.com के अनुसार, मुकुल अग्रवाल फिलहाल 60 कंपनियों में निवेश किए हुए हैं और उनका कुल नेटवर्थ ₹6,210.6 करोड़ से ज्यादा है। उनके पोर्टफोलियो में Neuland Laboratories, BSE Ltd, Radico Khaitan, Nuvama Wealth Management और PTC Industries जैसी कंपनियां शामिल हैं।

यह भी पढ़ें…LIC के दमदार Q4 नतीजों से शेयरों में जबरदस्त तेजी, 8% से ज्यादा का उछाल; क्या ₹1200 के पार जाएगा?

Q4 में कंपनी को जबरदस्त मुनाफा

जनवरी से मार्च 2025 की तिमाही (Q4FY25) में ASM Technologies ने ₹15.35 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को ₹3.4 करोड़ का घाटा हुआ था। इस बार कंपनी की कुल आमदनी ₹114.50 करोड़ रही, जो पिछले साल के ₹44.59 करोड़ से कहीं ज्यादा है।

कंपनी के बोर्ड ने 29 अप्रैल 2025 को 8 लाख नए इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं। ये शेयर ₹470.70 प्रति शेयर की कीमत पर जारी किए गए हैं, जिनमें ₹10 फेस वैल्यू और ₹460.70 प्रीमियम शामिल है।

ASM Technologies इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डिवेलपमेंट (ER&D) सेक्टर में काम करती है, और इस सेक्टर का भविष्य भारत में काफी बेहतर दिख रहा है। NASSCOM की रिपोर्ट के अनुसार, 2030 तक यह इंडस्ट्रियल ER&D सेक्टर $250-280 बिलियन तक पहुंच सकता है, जिसकी ग्रोथ रेट 8-9% रहने की उम्मीद है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि डिजिटल इंजीनियरिंग, ऑटोमेशन, रोबोटिक्स और AI बेस्ड एनालिटिक्स जैसे क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। कंपनियां अब ऐसी टेक्नोलॉजी में निवेश कर रही हैं जिससे फैक्ट्री संचालन बेहतर हो और प्रोडक्ट डिज़ाइन में भी इनोवेशन हो।

कंपनी के बारे में

ASM Technologies पिछले 30 साल से इंजीनियरिंग डिज़ाइन आधारित मैन्युफैक्चरिंग सेवाएं दे रही है। भारत में इसके कई डिलीवरी सेंटर्स हैं और अमेरिका, सिंगापुर, UK, कनाडा, जापान, थाईलैंड और मेक्सिको जैसे देशों में इसका ग्लोबल नेटवर्क फैला हुआ है। कंपनी का मानना है कि बदलते वैश्विक हालात उसके लिए नए मौकों के दरवाज़े खोलते हैं और वह इन मौकों का फायदा उठाकर क्लाइंट्स को और बेहतर सेवा देती है।

First Published - May 28, 2025 | 1:10 PM IST

संबंधित पोस्ट