facebookmetapixel
हाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकस

खुलने के पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ मार रहा यह IPO, इंडस्ट्रियल गैस बिजनेस से जुड़ी है कंपनी

Stallion India IPO: ये आईपीओ 16 जनवरी 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, और कंपनी इस ऑफर से करीब 199.45 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है।

Last Updated- January 15, 2025 | 8:49 PM IST
IPO

Stallion India IPO: स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का आईपीओ निवेशकों के लिए खुलने के पहले ही बड़ी खबर बना हुआ है। ये आईपीओ 16 जनवरी 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, और कंपनी इस ऑफर से करीब 199.45 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। 15 जनवरी को एंकर निवेशकों के लिए बोलियां लगाई जा रही हैं।

इस ऑफर में कंपनी 1,78,58,740 नए शेयर जारी कर रही है और प्रमोटर शहजाद शेरीयर रुस्तमजी अपने 43,02,656 शेयर बेच रहे हैं। आईपीओ का प्राइस बैंड 85-90 रुपये है, और अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 165 शेयरों के लिए 14,850 रुपये लगाने होंगे। ज्यादा दिलचस्पी हो तो 13 लॉट यानी 2,145 शेयरों के लिए 1,93,050 रुपये तक की बोली लगा सकते हैं।

ग्रे मार्केट में धमाल

ग्रे मार्केट में स्टैलियन इंडिया के शेयरों की डिमांड जबरदस्त है। इन अनलिस्टेड शेयरों का भाव 138 रुपये तक पहुंच गया है, जो ऊपरी प्राइस बैंड से 53.33% ज्यादा है। ये प्रीमियम इस आईपीओ को और भी खास बना रहा है।

Also Read: Infosys Q3 Results Preview: आईटी फर्म 16 जनवरी को पेश करेगी Q3 रिजल्ट, क्या उम्मीदों पर खरी उतरेगी कंपनी? जानें क्या है अनुमान

कब मिलेगा शेयर और कब होगी लिस्टिंग?

स्टैलियन इंडिया का आईपीओ 20 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। शेयरों का अलॉटमेंट 21 जनवरी को होगा, और जिन निवेशकों को शेयर मिलेंगे, उनके डीमैट अकाउंट में ये 22 जनवरी तक आ जाएंगे। 23 जनवरी को स्टैलियन इंडिया बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो जाएगी।

पैसा कहां लगेगा?

इस आईपीओ से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने कारोबार को बढ़ाने में करेगी। खासतौर पर, कंपनी अपनी महाराष्ट्र के खालापुर प्लांट में सेमीकंडक्टर और गैस डिबल्किंग प्लांट और आंध्र प्रदेश के मम्बट्टू प्लांट में रेफ्रिजरेंट डिबल्किंग प्रोजेक्ट पर खर्च करेगी। इसके अलावा, कार्यशील पूंजी और दूसरे कॉर्पोरेट खर्चों के लिए भी ये रकम इस्तेमाल होगी।

स्टैलियन इंडिया के बारे में

2002 में शुरू हुई स्टैलियन इंडिया का मुख्य काम रेफ्रिजरेंट और इंडस्ट्रियल गैस की प्रोसेसिंग, ब्लेंडिंग और डीबल्किंग है। कंपनी मुंबई से संचालित होती है और इसके प्लांट महाराष्ट्र, राजस्थान और हरियाणा में हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का मुनाफा 51% बढ़कर 14.78 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि रेवेन्यू 233.23 करोड़ रुपये रहा।

रिलायंस (RIL) के Q3 नतीजों को लेकर क्या कह रहे हैं दुनियाभर के एक्सपर्ट, पढ़ें

 

First Published - January 15, 2025 | 4:43 PM IST

संबंधित पोस्ट