8 जुलाई 2025 को JK Cement, JSW Steel और 7 अन्य कंपनियों के शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। इसका मतलब है कि इन कंपनियों ने हाल ही में डिविडेंड, बोनस या राइट्स इश्यू की घोषणा की है और अब उनके शेयर एक्स-डेट में पहुंच गए हैं। जो निवेशक एक्स-डेट से पहले यानी सोमवार, 7 जुलाई तक इन कंपनियों के शेयर खरीदते हैं, वही डिविडेंड, बोनस या राइट्स के हकदार होंगे। कंपनियां रिकॉर्ड डेट के दिन अपने शेयरधारकों की लिस्ट तैयार करती हैं और उसी के आधार पर फायदे दिए जाते हैं।
बीएसई की कॉरपोरेट एक्शन रिपोर्ट के अनुसार, इस लिस्ट में बॉम्बे ऑक्सीजन इन्वेस्टमेंट्स ₹35 प्रति शेयर का सबसे बड़ा फाइनल डिविडेंड दे रही है। इसके अलावा Ingersoll-Rand (India) ₹25, Ador Welding ₹20, JK Cement ₹15, Solar Industries India ₹10, JSW Steel ₹2.8, Aditya Vision ₹1.1 और Plastiblends India ₹2.5 प्रति शेयर का डिविडेंड देने वाली कंपनियों में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Travel Food Services IPO: अप्लाई करने के लिए खुला, दांव लगाए या नहीं? ब्रोकरेज ने ये दी सलाह
Meghna Infracon Infrastructure कंपनी ने बोनस इश्यू की घोषणा की है और इसका एक्स-डेट भी 8 जुलाई है। इस बोनस इश्यू के तहत हर एक पूरी तरह से चुकता ₹10 के शेयर पर एक अतिरिक्त ₹10 का शेयर मुफ्त मिलेगा। बोनस शेयर कंपनी का वह तरीका होता है जिससे वह अपने शेयरधारकों को बिना नकद भुगतान के अतिरिक्त शेयर देकर फायदा पहुंचाती है।
अगर आप इन कंपनियों के शेयर खरीदकर डिविडेंड, बोनस या राइट्स का लाभ लेना चाहते हैं, तो 8 जुलाई से पहले ही इन स्टॉक्स में निवेश करना होगा। इसके बाद खरीदे गए शेयर पर आपको इस बार का लाभ नहीं मिलेगा। इसलिए खरीदारी का फैसला सोच-समझकर करें।