facebookmetapixel
अमेरिकी टैरिफ से भारतीय होम टेक्सटाइल उद्योग पर संकट, 5-10% आय घटने का अंदेशा: क्रिसिल रेटिंग्सE20 पेट्रोल सेफ, लेकिन इसके इस्तेमाल से घट सकता है माइलेज और एक्सेलेरेशन : महिंद्रा ऑटो CEOFlexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबत

आज आखिरी मौका! कल से ये 9 कंपनियां जा रहीं एक्स डेट पर, ₹35 प्रति शेयर तक मिल सकता है डिविडेंड

8 जुलाई को JK Cement, JSW Steel समेत कई कंपनियों के शेयरों पर डिविडेंड और बोनस का असर दिखेगा

Last Updated- July 07, 2025 | 10:42 AM IST
dividend

8 जुलाई 2025 को JK Cement, JSW Steel और 7 अन्य कंपनियों के शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। इसका मतलब है कि इन कंपनियों ने हाल ही में डिविडेंड, बोनस या राइट्स इश्यू की घोषणा की है और अब उनके शेयर एक्स-डेट में पहुंच गए हैं। जो निवेशक एक्स-डेट से पहले यानी सोमवार, 7 जुलाई तक इन कंपनियों के शेयर खरीदते हैं, वही डिविडेंड, बोनस या राइट्स के हकदार होंगे। कंपनियां रिकॉर्ड डेट के दिन अपने शेयरधारकों की लिस्ट तैयार करती हैं और उसी के आधार पर फायदे दिए जाते हैं।

सबसे ज़्यादा डिविडेंड देगा बॉम्बे ऑक्सीजन

बीएसई की कॉरपोरेट एक्शन रिपोर्ट के अनुसार, इस लिस्ट में बॉम्बे ऑक्सीजन इन्वेस्टमेंट्स ₹35 प्रति शेयर का सबसे बड़ा फाइनल डिविडेंड दे रही है। इसके अलावा Ingersoll-Rand (India) ₹25, Ador Welding ₹20, JK Cement ₹15, Solar Industries India ₹10, JSW Steel ₹2.8, Aditya Vision ₹1.1 और Plastiblends India ₹2.5 प्रति शेयर का डिविडेंड देने वाली कंपनियों में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Travel Food Services IPO: अप्लाई करने के लिए खुला, दांव लगाए या नहीं? ब्रोकरेज ने ये दी सलाह

Meghna Infracon दे रही है बोनस शेयर

Meghna Infracon Infrastructure कंपनी ने बोनस इश्यू की घोषणा की है और इसका एक्स-डेट भी 8 जुलाई है। इस बोनस इश्यू के तहत हर एक पूरी तरह से चुकता ₹10 के शेयर पर एक अतिरिक्त ₹10 का शेयर मुफ्त मिलेगा। बोनस शेयर कंपनी का वह तरीका होता है जिससे वह अपने शेयरधारकों को बिना नकद भुगतान के अतिरिक्त शेयर देकर फायदा पहुंचाती है।

अगर आप इन कंपनियों के शेयर खरीदकर डिविडेंड, बोनस या राइट्स का लाभ लेना चाहते हैं, तो 8 जुलाई से पहले ही इन स्टॉक्स में निवेश करना होगा। इसके बाद खरीदे गए शेयर पर आपको इस बार का लाभ नहीं मिलेगा। इसलिए खरीदारी का फैसला सोच-समझकर करें।

First Published - July 7, 2025 | 10:42 AM IST

संबंधित पोस्ट