facebookmetapixel
भारत का रियल एस्टेट मार्केट 2047 तक होगा 20 गुना बड़ा, टियर-2 और 3 शहर बनेंगे नए ग्रोथ हबDelhi pollution: दिल्ली में प्रदूषण पर सख्ती, बिना पीयूसी वाहनों के इस साल 20% ज्यादा कटे चालान; हवा हुई और खराबLIC Q2FY26 results: मुनाफा 31% बढ़कर ₹10,098 करोड़, प्रीमियम इनकम 5.49% बढ़ीED का 1xBet सट्टेबाजी मामले में बड़ा एक्शन, सुरेश रैना और शिखर धवन की ₹11.14 करोड़ की संपत्ति जब्तअब दो दिशाओं में दौड़ेगी Tata Motors! एक घरेलू बाजार पर फोकस, दूसरी ग्लोबल लग्जरी परNFO: Helios MF का स्मॉल कैप फंड लंबी अवधि में बनाएगा वेल्थ? ₹1,000 की SIP से निवेश शुरूKotak MF ने उतारा रूरल अपॉर्च्यूनिटीज फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; इस नई स्कीम में क्या है खास?Ola Electric के ऑटो बिजनेस ने Q2 में पहली बार दर्ज किया ऑपरेटिंग प्रॉफिटSBI MF का IPO आने वाला है! SBI और AMUNDI बेचेंगे हिस्सा, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका30% तक उछल सकता है Adani Power का शेयर! मॉर्गन स्टैनली ने भी जताया भरोसा

Travel Food Services IPO: अप्लाई करने के लिए खुला, दांव लगाए या नहीं? ब्रोकरेज ने ये दी सलाह

Travel Food Services IPO: आईपीओ का प्राइस बैंड 1,045 से 1,100 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इश्यू बोली लगाने के लिए तीन दिन यानी बुधवार 9 जुलाई, 2025 तक खुल रहेगा।

Last Updated- July 07, 2025 | 9:23 AM IST
IPO Listing today

Travel Food Services IPO: मुंबई स्थित ट्रैवल क्विक सर्विस रेस्तरां (QSR) कंपनी ट्रैवल फूड सर्विसेज का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज 7 जुलाई 2025 को सब्सक्राइब करने के लिए खुल गया। ट्रैवल फूड सर्विसेज का आईपीओ का प्राइस बैंड 1,045 से 1,100 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इश्यू बोली लगाने के लिए तीन दिन यानी बुधवार 9 जुलाई, 2025 तक खुल रहेगा। कंपनी के अपने आईपीओ के जरिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। इश्यू खुलने से पहले ट्रैवल फूड सर्विसेज ने एंकर निवेशकों से 1,100 प्रति इक्विटी शेयर के अपर प्राइस बैंड पर 600 करोड़ रुपये जुटा लिए।

ट्रैवल फ़ूड सर्विसेज़ आईपीओ 2000 करोड़ रुपये का बुक-बिल्डिंग इश्यू है। इसमें 1.82 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री के लिए प्रस्ताव (OFS) शामिल है। इसमें कोई नया इश्यू घटक नहीं है। कपूर फैमिली ट्रस्ट प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर है। कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए 50 प्रतिशत, रिटेल निवेशकों के लिए 35 प्रतिशत और नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए पब्लिक इश्यू का 15 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रखा है।

बीएसई पर दाखिल सर्कुलर के अनुसार, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (एमएफ), एक्सिस एमएफ, कोटक एमएफ, बड़ौदा बीएनपी पारिबा एमएफ, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, फिडेलिटी और गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल एंकर निवेशकों में शामिल हैं।

ALSO READ | इस हफ्ते छह धमाकेदार IPO होंगे लॉन्च, निवेशकों के लिए जबरदस्त कमाई का मौका; देखें पूरी लिस्ट

Travel Food Services IPO Price Band

ट्रैवल फूड सर्विसेज का आईपीओ का प्राइस बैंड 1,045 से 1,100 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इसमें लॉट साइज 13 शेयरों का है। निवेशक ट्रैवल फूड के कम से कम एक लॉट या 13 शेयरों और उसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं।

इस तरह, आईपीओ के लिए बोली लगाने के लिए खुदरा निवेशक के लिए निवेश की मिनिमम राशि 14,300 रुपये बनती है। खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट या 169 शेयरों के लिए बोली लगा सकता है। इसकी राशि 1,85,900 रुपये बनती है।

Travel Food Services IPO GMP

पब्लिक इश्यू खुलने से पहले ट्रैवल फूड्स के नॉन-लिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में मामूली प्रीमियम पर चल रहे थे। अनौपचारिक बाजार गतिविधियों पर नज़र रखने वाले सूत्रों ने बताया कि ट्रैवल फूड के शेयर लगभग 1,130 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। यह इश्यू प्राइस के अपर एन्ड पर 30 रुपये या 2.7 प्रतिशत का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) दर्शाता है।

ALSO READ | Meesho ने गोपनीय मार्ग से किया 4,250 करोड़ रुपये के IPO का आवेदन

Travel Food Services IPO allotment date, listing date

इश्यू बोली लगाने के लिए तीन दिन यानी बुधवार 9 जुलाई, 2025 तक खुल रहेगा। सब्सक्रिप्शन विंडो के बंद होने के बाद शेयरों का अलॉटमेंट गुरुवार 10 जुलाई, 2025 को होने की संभावना है। वहीं, ट्रैवल फूड सर्विसेज के शेयर सोमवार, 14 जुलाई 2025 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

Travel Food Services IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं?

SBI Securities – सब्सक्राइब

एसबीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों के अनुसार, ट्रैवल फूड सर्विसेज भारतीय विमानन ग्रोथ की कहानी का एक प्रतिनिधि है। कंपनी की भारत भर के सभी प्रमुख हवाईअड्डों पर मजबूत उपस्थिति है। साथ ही ग्रेटर नोएडा और नवी मुंबई में आने वाले दोनों नए हवाईअड्डों पर रियायतें भी मिली हैं। ब्रांड पोर्टफोलियो में थर्ड-पार्टी और इन-हाउस क्यूएसआर ब्रांड का एक अच्छा मिश्रण है।

ब्रोकरेज ने कहा, “1,100 रुपये के ऊपरी मूल्य बैंड पर शेयर के वित्त वर्ष 25 के ईपीएस (प्रति शेयर आय) के 39.9 गुना पर कारोबार करने की संभावना है। यह लिस्टेड क्यूएसआर कंपनियों के लिए डिस्काउंट पर है। टीएफएस के पास मजबूत बैलेंस शीट के साथ बेहतर मार्जिन और रिटर्न रेश्यो है। हम निवेशकों को कट-ऑफ मूल्य पर इस इश्यू को ‘सब्सक्राइब’ करने की सलाह देते हैं।”

First Published - July 7, 2025 | 9:23 AM IST

संबंधित पोस्ट