facebookmetapixel
देश को वैश्विक स्तर के बैंकों की जरूरत; RBI और फाइनैंशियल इंस्टीट्यूशन्स के साथ बातचीत जारी: सीतारमणभारत का रियल एस्टेट मार्केट 2047 तक होगा 20 गुना बड़ा, टियर-2 और 3 शहर बनेंगे नए ग्रोथ हबDelhi pollution: दिल्ली में प्रदूषण पर सख्ती, बिना पीयूसी वाहनों के इस साल 20% ज्यादा कटे चालान; हवा हुई और खराबLIC Q2FY26 results: मुनाफा 31% बढ़कर ₹10,098 करोड़, प्रीमियम इनकम 5.49% बढ़ीED का 1xBet सट्टेबाजी मामले में बड़ा एक्शन, सुरेश रैना और शिखर धवन की ₹11.14 करोड़ की संपत्ति जब्तअब दो दिशाओं में दौड़ेगी Tata Motors! एक घरेलू बाजार पर फोकस, दूसरी ग्लोबल लग्जरी परNFO: Helios MF का स्मॉल कैप फंड लंबी अवधि में बनाएगा वेल्थ? ₹1,000 की SIP से निवेश शुरूKotak MF ने उतारा रूरल अपॉर्च्यूनिटीज फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; इस नई स्कीम में क्या है खास?Ola Electric के ऑटो बिजनेस ने Q2 में पहली बार दर्ज किया ऑपरेटिंग प्रॉफिटSBI MF का IPO आने वाला है! SBI और AMUNDI बेचेंगे हिस्सा, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका

Budget 2025: कैपेक्स बढ़ोतरी की उम्मीद पर L&T, NTPC समेत ये 5 शेयर फोकस में, जानें क्या कहते हैं टेक्निकल चार्ट

कैपेक्स बढ़ोतरी की उम्मीद में L&T और NTPC समेत 5 बड़े शेयरों पर नजर, बजट 2025 से पहले जानें इनके सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल।

Last Updated- January 27, 2025 | 9:35 PM IST
Capex

केंद्रीय बजट 2025 का समय आ गया है, और इस बार हर कोई सरकार के पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) पर नजरें गड़ाए हुए है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। जुलाई में उन्होंने 2024-25 के लिए 11.11 लाख करोड़ रुपये के कैपेक्स का ऐलान किया था। कैपेक्स में बढ़ोतरी का मतलब सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास ही नहीं, बल्कि नई नौकरियां, ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार और सेक्टर्स में मांग बढ़ने का मौका भी है। सड़क, रेलवे और बिजली जैसे इन्फ्रा सेक्टर को इसका खास फायदा हो सकता है।

अब सवाल है कि ऐसे कौन से शेयर हैं, जिन्हें इसका फायदा हो सकता है? आइए टेक्निकल चार्ट के जरिए जानते हैं उन 5 शेयरों के बारे में जो कैपेक्स बढ़ने से रफ्तार पकड़ सकते हैं।

1. लार्सन एंड टुब्रो (L&T)

वर्तमान कीमत: ₹3,418
सपोर्ट: ₹3,380; ₹3,300
रेजिस्टेंस: ₹3,600; ₹3,670

L&T का स्टॉक फिलहाल अपने 50-मंथली मूविंग एवरेज (MMA) पर सपोर्ट ले रहा है। ₹3,300 का लेवल टूटने नहीं दिया, तो स्टॉक ₹3,850 तक जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें, ₹3,600 और ₹3,670 पर थोड़ी रुकावट जरूर हो सकती है।

2. सीमेंस (Siemens)

वर्तमान कीमत: ₹5,792
सपोर्ट: ₹5,410; ₹4,700
रेजिस्टेंस: ₹6,170; ₹6,400

सीमेंस के शेयरों ने हाल ही में नेगेटिव ब्रेकआउट दिया है। अगर यह ₹5,410 के नीचे फिसलता है, तो ₹4,700 तक गिर सकता है। लेकिन अगर ₹6,170 के ऊपर गया, तो फिर लंबी छलांग की तैयारी कर सकता है।

3. एनटीपीसी (NTPC)

वर्तमान कीमत: ₹322
सपोर्ट: ₹325; ₹305
रेजिस्टेंस: ₹344; ₹370

एनटीपीसी के शेयरों ने हाल ही में अच्छा ब्रेकआउट दिया है। ₹325 का सपोर्ट बना रहता है, तो यह ₹385 तक जा सकता है। बजट में बिजली क्षेत्र को बढ़ावा मिला, तो यह स्टॉक और भी ऊपर जा सकता है।

4. पावर ग्रिड (Power Grid Corporation)

वर्तमान कीमत: ₹286
सपोर्ट: ₹275; ₹263
रेजिस्टेंस: ₹301; ₹311

पावर ग्रिड के शेयर ₹294 के नीचे नेगेटिव ब्रेकआउट की ओर बढ़ रहे हैं। अगर सपोर्ट लेवल टूटता है, तो यह ₹253 तक गिर सकता है। हालांकि, पुलबैक होने पर ₹301 और ₹311 के लेवल पर रुकावट आएगी।

5. जैन इरिगेशन (Jain Irrigation)

वर्तमान कीमत: ₹70.30
सपोर्ट: ₹67.70; ₹62.70
रेजिस्टेंस: ₹73.70; ₹83.50

जैन इरिगेशन का स्टॉक पिछले 7 महीनों से ₹73.70 के रेजिस्टेंस को पार नहीं कर पा रहा है। अगर यह स्तर पार कर ले, तो ₹110 तक पहुंच सकता है। लेकिन ₹67.70 के नीचे गया, तो यह ₹50 तक भी गिर सकता है।

First Published - January 27, 2025 | 9:28 PM IST

संबंधित पोस्ट