facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

देखते ही देखते 2,000 रुपये को पार कर गया इस फिनटेक कंपनी का शेयर, दो साल में उछला 466%

कंपनी ने अपने डिजिटल बिजनेस में 61% की बढ़त दर्ज की है।

Last Updated- December 04, 2024 | 10:20 PM IST
SRO सदस्यता प्रोत्साहन के तरीके खोज रहे फिनटेक संघ, Fintech associations exploring ways to incentivise SRO membership

PolicyBazaar और PaisaBazaar चलाने वाली PB Fintech के शेयर बुधवार को बीएसई पर 5% बढ़कर 2,017 रुपये पर पहुंच गए। इस साल (CY24) अब तक कंपनी के शेयरों में 154% की बढ़त हुई है, जबकि बीएसई सेंसेक्स में सिर्फ 11.8% की तेजी आई है।

शेयर बाजार में जबरदस्त प्रदर्शन

PB Fintech का शेयर बाजार में नवंबर 2021 में डेब्यू हुआ था। इसका इश्यू प्राइस 989 रुपये था, जो अब दोगुना से भी ज्यादा हो गया है। नवंबर 2022 में 356.20 रुपये के लो से अब तक इसके शेयरों में 466% की बढ़त हुई है। कंपनी ने नई हेल्थकेयर कंपनी “PB Healthcare Private Limited” शुरू करने की योजना बनाई है। इसके लिए PB Fintech 100 मिलियन डॉलर (करीब ₹820 करोड़) तक का निवेश करेगी।

कंपनी ने अपने डिजिटल बिजनेस में 61% की बढ़त दर्ज की है। इसकी कुल आय 44% बढ़कर 1,167 करोड़ रुपये हो गई, जिसमें बीमा कारोबार 56% बढ़ा है।

विशेषज्ञों की राय

दौलत कैपिटल ने विशेषज्ञों ने रिजल्ट अपडेट में कहा, PB Fintech का हेल्थकेयर में कदम और नए बीमा प्रोडक्ट्स पर फोकस लंबे समय में फायदेमंद साबित हो सकता है। इससे अगले 10 साल में कंपनी की बिक्री 5% तक बढ़ सकती है।

हालांकि, ब्रोकरेज फर्म ने FY25 और FY26 की कमाई के अनुमान में 22% और 3% की कमी की है। इसका कारण है कि बीमा सेगमेंट को बढ़ाने के लिए खर्च ज्यादा हो रहा है, जिससे मुनाफा धीरे बढ़ रहा है। विश्लेषकों का कहना है कि शेयर की कीमत पहले ही काफी बढ़ चुकी है, लेकिन आगे ग्रोथ में रुकावट का खतरा नजर आ रहा है।

PB Fintech का कहना है कि नए कदमों और प्रोडक्ट्स की वजह से कंपनी आने वाले समय में और बेहतर प्रदर्शन करेगी।

First Published - December 4, 2024 | 6:38 PM IST

संबंधित पोस्ट