मंदी के खौफ से शेयर बाजार उबर नहीं पा रहा है। मंगलवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के दौरान बिकवाली हावी रही और बाजार एक बार फिर गिरावट के साथ बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 9 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ते हुए 353.81 अंक नीचे 8,937.20 के स्तर पर, वहीं निफ्टी 116.40 अंक नीचे 2,683.15 पर बंद हुआ।
बीएसई के मझोले और छोटे शेयर सूचकांकों में भी करीब 2 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई। बीएसई के सभी सूचकांकों में गिगरावट का रुख रहा। सबसे ज्यादा मार तकनीकी, आईटी, धातु, बैंकिंग और ऊर्जा क्षेत्र पर पड़ी। इनके सूचकांकों में 5 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई।
…अमेरिकी भी दहशत में
जी-20 समूह की बैठक में कोई ठोस हल नहीं निकलने और जापान के मंदी की चपेट में आ जाने का असर अमेरिकी शेयर बाजारों पर भी दिखाई दिया। वैश्विक संकट और गहराने को लेकर निवेशकों में भारी आशंका है।
अमेरिका का डाउ जोन्स औद्योगिक औसत सूचकांक 223.73 अंकों की गिरावट के साथ 8,273.58 अंक पर बंद हुआ, जबकि नास्डैक 34.80 अंकों की गिरावट दर्ज करते हुए बंद हुआ।