facebookmetapixel
SBI, PNB, केनरा से लेकर IOB तक ने लोन की दरों में कटौती की: आपके लिए इसका क्या मतलब है?Ola-Uber की बढ़ी टेंशन! दिल्ली में लॉन्च हो रही Bharat Taxi, ₹30 में 4 किमी का सफरExplainer: ओमान के साथ भी मुक्त व्यापार समझौता, अबतक 17 करार; भारत FTA पर क्यों दे रहा है जोर?खत्म नहीं हो रही इंडिगो की समस्या! अब CCI ने शिकायत पर उड़ानों में रुकावट को लेकर शुरू की जांचIndia-Oman FTA: भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौता, 98% भारतीय निर्यात को ड्यूटी-फ्री पहुंचबिहार में ग्रीन एनर्जी में ₹13,000 करोड़ का बड़ा निवेश, BSPGCL ने ग्रीनको एनर्जीज के साथ किया करारटैक्स डिपार्टमेंट ने ईमेल कर बड़े ट्रांजेक्शन और प्रॉपर्टी डील पर संदेह जताया है? जानें ऐसी स्थिति में क्या करेंचीन चुपचाप बना रहा दुनिया की सबसे ताकतवर चिप मशीन, जानिए अंदर की कहानीअब पर्स रखने की जरूरत नहीं! गूगल पे ने पहला UPI-पावर्ड डिजिटल क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च, ऐसे करेगा कामKotak Nifty Next 50 ETF: नए ब्लूचिप शेयर लॉन्ग टर्म में बनाएंगे वेल्थ! NFO में ₹5000 के निवेश शुरू

मॉनसून पर निर्भर नहीं रहा है बाजार

Last Updated- December 15, 2022 | 3:17 AM IST

भले ही अच्छे मॉनसून से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार लाने में मदद मिलती हो, लेकिन बारिश का पिछले समय में संपूर्ण बाजार प्रदर्शन के साथ विपरीत संबंध रहा है। अच्छे मॉनसून वाले वर्षों में बाजार में अक्सर कम प्रतिफल देखने को मिला है।
कैलेंडर वर्ष के बाजार प्रतिफल के साथ मॉनसून के आंकड़े का विश्लेषण करने से -0.27 प्रतिशत के सह-संबंध का पता चलता है। यह सह-संबंध तब देखने को मिलता है जब दो परिवर्तन एक ही दिशा में होते हैं। जब ये विपरीत दिशा में होते हैं तो सह-संबंध माइनस (-) में पहुंच जाता है।
आंकड़े में जून और सितंबर के बीच की मॉनसून बारिश पर ध्यान दिया गया है। इसमें 2014 और 2015 में दीर्घावधि औसत के 10 प्रतिशत तक कमी दर्ज की गई। वहीं बीएसई का सेंसेक्स कैलेंडर वर्ष 2014 में 29.89 प्रतिशत तक बढ़ा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में भारी बहुमत से सरकार बनाई थी। शेयर बाजार आर्थिक सुधार की उम्मीद में थे। अगले साल इनमें 5.03 प्रतिशत की कमी आई।
शेयर बाजार 2020 में अब तक 6.61 प्रतिशत गिर चुका है। कोविड-19 महामारी का सूचीबद्घ कंपनियों और अर्थव्यवस्था, दोनों पर प्रभाव पड़ रहा है। वैश्विक वित्तीय सेवा समूह बोफा सिक्योरिटीज के भारतीय अर्थशास्त्रियों इंद्रनील सेन गुप्ता और आस्था गुडवानी द्वारा मिलकर तैयार की गई 14 अगस्त की रिपोर्ट इंडिया इकोनोमिक वॉच के अनुसार, सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में जून में समाप्त तीन महीने की अवधि में 20 प्रतिशत और मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 6 प्रतिशत की कमी आने का अनुमान है।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘हमारे इंडिया ऐक्टीविटी इंडिकेटर से भी जून में बड़े स्तर पर दबाव का संकेत मिलता है।’
विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक केंद्रीय बैंकों द्वारा काफी कम ब्याज दरों पर पूंजी उपलब्ध कराए जाने से शेयर बाजारों को मजबूत बनाए रखने में मदद मिली है। कई विदेशी निवेशक कम ब्याज दरों पर उधार लेते हैं और उसे शेयर बाजार जैसी ज्यादा प्रतिफल वाली परिसंपत्तियों में निवेश करते हैं।
अच्छे मॉनसून से कुछ कंपनियों को दूसरों के मुकाबले ज्यादा मदद मिलने की संभावना है। घरेलू वित्तीय सेवा फर्म एडलवाइस सिक्योरिटीज के विश्लेषकों रोहन गुप्ता, निहाल महेश झाम और भारत गुप्ता द्वारा तैयार की गई 18 अगस्त की रिपोर्ट ‘एग्री इनपुट्स’ में कहा गया है कि अनुकूल मॉनसून और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सरकारी समर्थन उन कारणों में शुमार हैं जिनकी वजह से कीटनाशक और उर्वरक निर्माता कंपनियों समेत कृषि रसायन कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘सभी जलाशयों में अच्छे जल स्तर की वजह से खरीफ सीजन की जल्द शुरुआत होने के साथ साथ मॉनसून में सुधार से भी घरेलू कृषि रसायन कंपनियों को शानदार प्रदर्शन करने में मदद मिली है।’

First Published - August 19, 2020 | 12:29 AM IST

संबंधित पोस्ट