facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

सरकार को करार, तो झूम उठा बाजार

Last Updated- December 07, 2022 | 1:03 PM IST

मनमोहन सिंह सरकार के विश्वास मत प्राप्त करने से जहां पिछले कुछ दिनों से चल रही राजनीतिक अस्थिरता पर विराम लगा, वहीं शेयर बाजार भी उत्साह से भरा नजर आया।


शुरुआती कारोबार में ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 653 अंक चढ़ गया। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार द्वारा आर्थिक सुधार कार्यक्रमों को तेजी से आगे बढ़ाने की उम्मीद में बाजार कुलांचे भर रहा है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के रुख बना हुआ है, जिससे भारतीय बाजार को मजबूती मिली।

परमाणु करार का रास्ता साफ होने से पावर सेक्टर  के शेयरों में काफी तेजी देखी गई। वहीं वामदलों के विरोध की वजह से कई बिल लंबित पड़े हुए थे, जिसके पारित होने की उम्मीद से अन्य क्षेत्रों के शेयरों में उछाल दर्ज की गई। सरकार की ओर से बैंकिंग रेग्युलेशन बिल पेश करने की उम्मीद से बैंकिंग सूचकांक में भी तेजी का रुख देखा गया।  बुधवार को कारोबार समाप्ति पर सेंसेक्स 838.08 अंकों की जबरदस्त उछल के साथ 14,942.28 के स्तर पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 236.70 अंकों की उछाल के साथ 4,476.80 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई के मझोले और छोटे शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप जहां 4 फीसदी उछाल के साथ बंद हुआ, वहीं स्मॉलकैप में 5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। एशियाई बाजार में भी बुधवार को तेजी का रुख रहा और लगभग सभी प्रमुख बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। इससे भी भारतीय बाजार को बल मिला और निवेशकों ने जमकर खरीदारी की।

बीएसई के बैंकिंग सूचकांक में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई और यह 10 फीसदी उछाल के साथ बंद हुआ। रियल्टी सेक्टर में भी लिवाली का रुख रहा और इसका सूचकांक 8 फीसदी मजबूती के साथ बंद हुआ। धातु और पूंजीगत वस्तु क्षेत्र के सूचकांकों में भी 6 से 8 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, वहीं सार्वजनिक क्षेत्र और तेत-गैस और वाहन और आईटी सूचकांक भी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई के किसी भी सूचकांक में गिरावट दर्ज नहीं की गई। बढ़ने वाले कंपनियों के शेयरों में आरकॉम, एसबीआई, आईसीआईसीआई, भेल, एचडीएफसी, , रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, रैनबैक्सी, मारुति प्रमुख रहे।

सेंसेक्स
838.08 अंक उछला
14,942.28 पर बंद

निफ्टी
236.70 अंक उछला
4,476.80 पर बंद

First Published - July 24, 2008 | 12:19 AM IST

संबंधित पोस्ट