अदाणी समूह के 6 शेयरों में गुरुवार को चौथे दिन भी गिरावट दर्ज की गई और इस वजह से इस सप्ताह इनका बाजार पूंजीकरण 1.59 लाख करोड़ रुपये घट गया। अदाणी पावर, अदाणी टोटल गैस और अदाणी ट्रांसमिशन ने लगातार चौथे दिन 5 प्रतिशत की लोअर ट्रेडिंग सीमा को छुआ। अदाणी पोट्र्स और अदाणी एंटरप्राइजेज में 8.5 प्रतिशत और 5.6 प्रतिशत की कमजोरी आई, जबकि अदाणी ग्रीन एनर्जी 4.95 प्रतिशत नीचे आ गया। समूह के 6 शेयरों में उन खबरों के बाद इसए सप्ताह 9 से 22 प्रतिशत के बीच कमजोरी दर्ज की गई जिनमें कहा गया कि प्रमुख एफपीआई के खातों को फ्रीज किया गया है, जिसकी पुष्टि कंपनी, निवेशकों और एनएसडीएल ने नहीं की है।
अदाणी समूह ने इन रिपोर्टों को गलत और निवेशकों को गुमराह करने वाली बताया है। एनएसडीएल की वेबसाइट पर 31 मई के आंकड़े से अलबुला इन्वेस्टमेंट फंड, क्रेस्टा फंड, और एपीएमएस इन्वेस्टमेंट फंड पर ‘अकाउंट लेवल फ्रीज’ का पता चला। मंगलवार को अदाणी समूह ने एनएसडीएल द्वारा जारी सूचना का खुलासा किया कि तीन एफपीआई से संबंधित डीमैट खाते ‘एक्टिव’ बने हुए हैं, लेकिन 16 जून, 2016 के सेबी के आदेश के संदर्भ में वे ‘सस्पेंडेड फॉर डेबिट’ स्टेटस में हैं।