facebookmetapixel
केंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंग

गिरावट का सेंसेक्स शेयरों के मुनाफे पर असर

Last Updated- December 05, 2022 | 4:43 PM IST


शेयर बाजार में आई मंदी स्टॉक्स के वैल्युएशंस घटाने के साथ साथ शेयर बाजार का वेटेड पीई रेशियो (प्राइस टु अर्निंग्स)भी घटाती जा रही है। पिछली जनवरी आठ को जब सेंसेक्स 21,282 अंक के स्तर पर था, तब बाजार का पीई 28.1 पर पहुंच गया था, लेकिन सेंसेक्स का स्तर 15 हजार के आसपास आ जाने के बाद बाजार का पीई घटकर 19.19 पर आ गया है। इस दौरान बीएसई के स्टॉक्स का वेटेड पीई भी 27.4 से घटकर 17.24 पर आ गया है। पीई में ये गिरावट बाजार में पिछले दो महीनों में आई 30 फीसदी की गिरावट की वजह से आई है।


किसी भी स्टॉक का पीई ये दर्शाता है कि निवेशक उस स्टॉक की कितनी कीमत देना चाहते हैं। अगर किसी स्टॉक का पीई 20 है तो इसका सीधा सा मतलब है कि निवेशक उस कंपनी की एक रुपए की कमाई के बदले उसके स्टॉक के लिए 20 रुपए देने को तैयार हैं। किसी भी कंपनी के ज्यादा पीई का मतलब है कि निवेशक भविष्य में कंपनी की कमाई के प्रति ज्यादा आश्वस्त हैं। हालांकि किसी भी कंपनी के स्टॉक को आंकने के लिए केवल यह तरीका पर्याप्त नहीं है। लिहाजा पीई 28 से गिरकर 19 पर आने का अर्थ यही हुआ कि निवेशक जिस चीज के लिए 28 रुपए देने को तैयार थे, अब वो उसी चीज के लिए केवल 19 रुपए देना चाहते हैं।


पीई में ये गिरावट अमेरिका में चल रहे कर्ज के संकट के अलावा पूरी दुनिया में फैल रही मंदी ही इसकी प्रमुख वजह है। बाजार का मौजूदा वेटेड पीई 2060 कंपनियों के आंकड़ों के आधार पर निकाला गया है। इसके लिए दिसंबर 2007 को खत्म हुए 12 महीनों का शुध्द लाभ लिया गया है। जनवरी 8 का पीई सितंबर 2007 को खत्म हुए 12 महीनों के शुध्द लाभ को आधार बना कर निकाला गया है। मौजूदा पीई निकालने के लिए 2060 कंपनियों मार्केट कैप को उनके शुध्द लाभ से भाग देकर निकाला गया है।


अगर ये मान लिया जाए कि कारोबारी साल 2009 में कंपनियों का लाभ 15-20 फीसदी तक बढ़ेगा तो इस लिहाज से मौजूदा वैल्युएशंस पर सेंसेक्स का फार्वर्ड पीई 17-17.8 रहेगा जबकि बाजार का पीई 15.5-16 मल्टिपल का रहेगा। ए ग्रुप के शेयरों का पीई इन दो महीनों में 28.3 से गिरकर 19 पर आया है जबकि ग्रुप बी और एस के शेयरों का पीई इस दौरान 23.6 से घटकर 15 पर आ गया है। शेयर बाजार का पीई गिरने के बावजूद करीब 650 शेयर ऐसे भी हैं जो अपने औसत पीई से ज्यादा कीमत पर कारोबार कर रहे हैं।


जबकि 1463 शेयर ऐसे हैं जो औसत पीई से भी कम पर बल्कि कहा जाए दस या उससे भी नीचे के मल्टिपल्स पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स के स्टॉक्स की बात करें तो एल ऐंड टी 41.4 के पीई पर कारोबार कर रहा है (8 जनवरी को इसका पीई 71 था) जबकि रिलायंस कम्युनिकेशन करीब 36.2 के पीई पर कारोबार कर रहा है। इस गिरावट में हालांकि एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, डीएलएफ, बीएचईएल और रिलायंस एनर्जी जनवरी 8 की ऊंचाई से करीब 25-30 फीसदी गिर चुके हैं लेकिन इसके बावजूद इन कंपनियों का पीई 25-30 के बीच चल रहा है।

First Published - March 19, 2008 | 12:32 AM IST

संबंधित पोस्ट