facebookmetapixel
Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोकडिफेंस PSU को सेना से मिला ₹30,000 करोड़ का तगड़ा आर्डर, मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ बनाएगी कंपनीशादी के बाद 46% महिलाएं छोड़ती हैं काम, 42% पुरुषों ने लिया तलाक के लिए लोन; सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी स्प्लिट, निवेशकों के लिए शेयर खरीदना होगा आसान

आईपीओ बाजार के लिए ठंडी रही साल की पहली छमाही

Last Updated- December 07, 2022 | 9:05 AM IST

दुनिया में आई मंदी की मार से सभी शेयर बाजार औंधे मुंह पड़े हैं। इस वजह से कई कंपनियां भी बाजार से दूरी बनाए रखते हुए अपने आईपीओ लाने से कतरा रही हैं।


नतीजतन जारी वर्ष की पहली छमाही में 2003 केबाद सबसे कम आईपीओ लिस्ट हुए। विकास की मौजूदा रफ्तार और कर्ज के फैलते जाल को देखते हुए हालात बदलने का भरोसा रखने वाले निवेशकों की संख्या बहुत कम हो गई है।

एक एजेंसी के आकड़ों के अनुसार जून तक दुनिया के बाजारों में 333 कंपनियों ने अपने आईपीओ लिस्ट कराए, जबकि पिछले साल इसी समयावधि में इनकी संख्या 702 थी। इन आईपीओ के जरिए कुल 73.2 अरब डॉलर की राशि एकत्र की गई। यह राशि बीते साल के मुकाबले 41 फीसदी कम थी, जबकि 2005 के बाद यह सबसे कम है।

अमेरिका में 1978 के बाद यह पहली बार पिछली तिमाही में कि अमेरिका के वेंचर केपिटल फंड किसी कंपनी को पब्लिक कंपनी बनाने में असफल रहे। निवेशक किसी नई पब्लिक कंपनी से नजरें हटा रहे हैं क्योंकि ग्लोबल क्रेडिट क्रंच से ग्राहकों का विश्वास डगमगा गया है। आईपीओ वॉल स्ट्रीट जनरल का सबसे अधिक प्रॉफिट देने वाला कारोबार है। लेकिन मंदी के कारण वहां अंडरराइटिंग फीस 50 फीसदी घटकर 2.42 अरब डॉलर ही रह गई है।

2008 की पहली छमाही में आईपीओ के लिए अदा की गई फीस कुल जुटाई रकम का 3.3 फीसदी था। जबकि जुटाई गई इस रकम के लिए उन्होने एक फीसदी का मर्जर एडवाइजरी रेट अदा किया। क्लीवलैंड स्थित एलिगेंट एसेट मैनजमेंट के फंड मैनेजर एलेक्स वेलीसिलो ने बताया कि लोग अब और जोखिम नहीं उठाना चाहते। फिर जब आईपीओ की बात आती है तो आप सामान्यतौर पर छोटी कंपनियों के बारे में बात करते हैं जिनके बारे में वे कम ही जानते हैं।

एलिगेंट ने एसेट में 28 अरब डॉलर लगा रखे हैं। नतीजतन इश्यू खस्ताहाल हैं। बाजार की हालत रातोंरात तो बदलने से  रही सो अब लोगों को अब एक ड्रामेटिक रीबाउंड की उम्मीद है जो निराशा के माहौल को बदलकर रख दे। दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियां अब तक 400 अरब रुपये गंवा चुकी हैं। इस स्थिति को अमेरिका के हाउसिंग क्षेत्र में आई मंदी ने और खराब कर दिया है।

First Published - July 4, 2008 | 9:43 PM IST

संबंधित पोस्ट