facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

लगातार तीसरे दिन जारी रही गिरावट

Last Updated- December 08, 2022 | 3:08 AM IST

अंतरराष्ट्रीय बाजारों की मजबूती के बावजूद शुक्रवार को घरेलू बाजारों में कमजोरी बनी रही और बाजार लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ।


ज्यादातर सेक्टरों में कमजोरी रही, हालांकि टेलिकॉम सेक्टर में टाटा टेलि. से बना उत्साह बरकरार रहा। सुबह सेंसेक्स अंतरराष्ट्रीय बाजारों की तेजी पर सवार होकर 263 अंकों की मजबूती के साथ 9385 अंकों पर खुला था, एक समय यह चढ़कर 9836 पर जा पहुंचा लेकिन टेक्नोलॉजी शेयरों की कमजोरी से ये तेजी बरकरार न रह सकी।

इसके अलावा रिलायंस में आए बिकवाली के दबाव ने इंडेक्स को लाल निशान पर ला दिया। इंट्राडे में यह अपने उच्चतम स्तर से 569 अंक गिरकर 9267 पर जा पहुंचा था लेकिन कारोबार खत्म होने पर यह कुल 151 अंक गिरकर 9385 अंकों पर बंद हुआ।

जबकि निफ्टी 38 अंक गिरकर 2810 अंकों पर बंद हुआ। सेक्टरों की बात करें तो कैपिटल गुड्स और ऑटो में 4-4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही जबकि मेटल और कंज्यूमर डयूरेबल्स 3-3 फीसदी फिसलकर बंद हुए। बाजार में कुल 2592 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1589 गिरे, 929 चढ़े और 74 शेयरों में कोई बदलाव नहीं रहा।

सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में एसीसी 9 फीसदी गिरकर 419 पर बंद हुआ जबकि टटा मोटर्स 8.5 फीसदी फिसलकर 137 पर आ गया और टाटा स्टील 6.5 फीसदी कमजोर होकर 173 पर आ गया। इसके अलावा एचडीएफसी 5 फीसदी की कमजोरी लेकर 1558 पर आया और जयप्रकाश एसोसिएट्स और रिलायंस इंफ्रा. साढ़े चार-चार फीसदी कमजोर पड़ गए। चढ़ने वालों में भारती एयरटेल 3 फीसदी चढ़कर 650 रुपए पर बंद हुआ जबकि टाटा पावर और रिलायंस कम्युनिकेशन 2-2 फीसदी की मजबूती लेकर बंद हुए।

First Published - November 14, 2008 | 9:53 PM IST

संबंधित पोस्ट