अंतरराष्ट्रीय बाजारों की मजबूती के बावजूद शुक्रवार को घरेलू बाजारों में कमजोरी बनी रही और बाजार लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ।
ज्यादातर सेक्टरों में कमजोरी रही, हालांकि टेलिकॉम सेक्टर में टाटा टेलि. से बना उत्साह बरकरार रहा। सुबह सेंसेक्स अंतरराष्ट्रीय बाजारों की तेजी पर सवार होकर 263 अंकों की मजबूती के साथ 9385 अंकों पर खुला था, एक समय यह चढ़कर 9836 पर जा पहुंचा लेकिन टेक्नोलॉजी शेयरों की कमजोरी से ये तेजी बरकरार न रह सकी।
इसके अलावा रिलायंस में आए बिकवाली के दबाव ने इंडेक्स को लाल निशान पर ला दिया। इंट्राडे में यह अपने उच्चतम स्तर से 569 अंक गिरकर 9267 पर जा पहुंचा था लेकिन कारोबार खत्म होने पर यह कुल 151 अंक गिरकर 9385 अंकों पर बंद हुआ।
जबकि निफ्टी 38 अंक गिरकर 2810 अंकों पर बंद हुआ। सेक्टरों की बात करें तो कैपिटल गुड्स और ऑटो में 4-4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही जबकि मेटल और कंज्यूमर डयूरेबल्स 3-3 फीसदी फिसलकर बंद हुए। बाजार में कुल 2592 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1589 गिरे, 929 चढ़े और 74 शेयरों में कोई बदलाव नहीं रहा।
सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में एसीसी 9 फीसदी गिरकर 419 पर बंद हुआ जबकि टटा मोटर्स 8.5 फीसदी फिसलकर 137 पर आ गया और टाटा स्टील 6.5 फीसदी कमजोर होकर 173 पर आ गया। इसके अलावा एचडीएफसी 5 फीसदी की कमजोरी लेकर 1558 पर आया और जयप्रकाश एसोसिएट्स और रिलायंस इंफ्रा. साढ़े चार-चार फीसदी कमजोर पड़ गए। चढ़ने वालों में भारती एयरटेल 3 फीसदी चढ़कर 650 रुपए पर बंद हुआ जबकि टाटा पावर और रिलायंस कम्युनिकेशन 2-2 फीसदी की मजबूती लेकर बंद हुए।