facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

लगातार तीसरे दिन जारी रही गिरावट

Last Updated- December 08, 2022 | 3:08 AM IST

अंतरराष्ट्रीय बाजारों की मजबूती के बावजूद शुक्रवार को घरेलू बाजारों में कमजोरी बनी रही और बाजार लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ।


ज्यादातर सेक्टरों में कमजोरी रही, हालांकि टेलिकॉम सेक्टर में टाटा टेलि. से बना उत्साह बरकरार रहा। सुबह सेंसेक्स अंतरराष्ट्रीय बाजारों की तेजी पर सवार होकर 263 अंकों की मजबूती के साथ 9385 अंकों पर खुला था, एक समय यह चढ़कर 9836 पर जा पहुंचा लेकिन टेक्नोलॉजी शेयरों की कमजोरी से ये तेजी बरकरार न रह सकी।

इसके अलावा रिलायंस में आए बिकवाली के दबाव ने इंडेक्स को लाल निशान पर ला दिया। इंट्राडे में यह अपने उच्चतम स्तर से 569 अंक गिरकर 9267 पर जा पहुंचा था लेकिन कारोबार खत्म होने पर यह कुल 151 अंक गिरकर 9385 अंकों पर बंद हुआ।

जबकि निफ्टी 38 अंक गिरकर 2810 अंकों पर बंद हुआ। सेक्टरों की बात करें तो कैपिटल गुड्स और ऑटो में 4-4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही जबकि मेटल और कंज्यूमर डयूरेबल्स 3-3 फीसदी फिसलकर बंद हुए। बाजार में कुल 2592 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1589 गिरे, 929 चढ़े और 74 शेयरों में कोई बदलाव नहीं रहा।

सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में एसीसी 9 फीसदी गिरकर 419 पर बंद हुआ जबकि टटा मोटर्स 8.5 फीसदी फिसलकर 137 पर आ गया और टाटा स्टील 6.5 फीसदी कमजोर होकर 173 पर आ गया। इसके अलावा एचडीएफसी 5 फीसदी की कमजोरी लेकर 1558 पर आया और जयप्रकाश एसोसिएट्स और रिलायंस इंफ्रा. साढ़े चार-चार फीसदी कमजोर पड़ गए। चढ़ने वालों में भारती एयरटेल 3 फीसदी चढ़कर 650 रुपए पर बंद हुआ जबकि टाटा पावर और रिलायंस कम्युनिकेशन 2-2 फीसदी की मजबूती लेकर बंद हुए।

First Published - November 14, 2008 | 9:53 PM IST

संबंधित पोस्ट