आदित्य बिड़ला ग्रुप की सीमेंट कंपनी, अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) ने नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) के माध्यम से 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। कंपनी ने शुक्रवार, 15 नवंबर को शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी। सीमेंट सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कंपनी का इरादा खुद को आर्थिक रूप से मजबूत बनाए रखना है।
कंपनी ने शुक्रवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि अल्ट्राटेक सीमेंट के निदेशक मंडल की वित्त समिति ने रुपये में मूल्यवर्गित, असुरक्षित, लिस्टेड नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने आगे कहा कि यह फंडराइजिंग 3,000 करोड़ रुपये तक की कुल राशि जुटाने के लिए होगी। इसे एक या एक से ज्यादा किस्तों में प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर जारी किया जाएगा।
पिछले कारोबारी सत्र यानी गुरुवार, 14 नवंबर को अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 0.54 प्रतिशत टूटकर 10,735.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ। आदित्य बिड़ला ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी का शेयर पिछले एक महीने में 5.47 प्रतिशत तक कमजोर हुआ है। हालांकि अल्ट्राटेक के शेयरों ने छमाही आधार पर 11.51 प्रतिशत और सालाना आधार पर 23.19 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 35.55 प्रतिशत घटकर 825.18 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 1,280.38 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ (standalone net profit) दर्ज किया था।
दूसरी तिमाही में अल्ट्राटेक का ऑपरेशन से रेवेन्यू 15,634.73 करोड़ रुपये था जो एक साल पहले इसी अवधि में 16,012.13 करोड़ रुपये था। सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 14,837.44 करोड़ रुपये रहा। इस अवधि में कंपनी की कुल आय, जिसमें अन्य आय शामिल है, 15,855.46 करोड़ रुपये थी।