facebookmetapixel
अक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा हो

देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी NCDs से जुटाएगी 3000 करोड़ रुपये, स्टॉक्स पर रखें नजर; 1 साल में मिला 23% रिटर्न

सीमेंट सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए UltraTech Cement का इरादा खुद को आर्थिक रूप से मजबूत बनाए रखना है।

Last Updated- November 15, 2024 | 4:28 PM IST
Ultratech cement share price

आदित्य बिड़ला ग्रुप की सीमेंट कंपनी, अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) ने नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) के माध्यम से 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। कंपनी ने शुक्रवार, 15 नवंबर को शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी। सीमेंट सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कंपनी का इरादा खुद को आर्थिक रूप से मजबूत बनाए रखना है।

UltraTech Cement की वित्त समिति ने फंडरेजिंग को दी मंजूरी

कंपनी ने शुक्रवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि अल्ट्राटेक सीमेंट के निदेशक मंडल की वित्त समिति ने रुपये में मूल्यवर्गित, असुरक्षित, लिस्टेड नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने आगे कहा कि यह फंडराइजिंग 3,000 करोड़ रुपये तक की कुल राशि जुटाने के लिए होगी। इसे एक या एक से ज्यादा किस्तों में प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर जारी किया जाएगा।

UltraTech Cement के शेयरों ने दिया 23.19 प्रतिशत का रिटर्न

पिछले कारोबारी सत्र यानी गुरुवार, 14 नवंबर को अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 0.54 प्रतिशत टूटकर 10,735.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ। आदित्य बिड़ला ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी का शेयर पिछले एक महीने में 5.47 प्रतिशत तक कमजोर हुआ है। हालांकि अल्ट्राटेक के शेयरों ने छमाही आधार पर 11.51 प्रतिशत और सालाना आधार पर 23.19 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Also read: ये Large Cap Funds बने शेयरखान के Top SIP Pick, स्कीम्स ने 3 साल में दिया 15-22% का सालाना रिटर्न; देखें डीटेल

UltraTech Cement का मुनाफा 36 प्रतिशत तक घटा

देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 35.55 प्रतिशत घटकर 825.18 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 1,280.38 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ (standalone net profit) दर्ज किया था।

दूसरी तिमाही में अल्ट्राटेक का ऑपरेशन से रेवेन्यू 15,634.73 करोड़ रुपये था जो एक साल पहले इसी अवधि में 16,012.13 करोड़ रुपये था। सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 14,837.44 करोड़ रुपये रहा। इस अवधि में कंपनी की कुल आय, जिसमें अन्य आय शामिल है, 15,855.46 करोड़ रुपये थी।

First Published - November 15, 2024 | 4:22 PM IST

संबंधित पोस्ट