Tech Mahindra Q2FY26 Result: आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने मंगलवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। Q2FY26 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 4.44 फीसदी घटकर 1,194.5 करोड़ रुपये रह गया। यह पिछले साल की समान अवधि के 1,250 करोड़ रुपये से कम है जबकि अप्रैल-जून तिमाही, 2025 के 1,141 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक है। इसके साथ ही, कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को 15 रुपये के इंटिरिम डिविडेंड का तोहफा भी दिया।
शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 13,995 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल की समान तिमाही में 13,313 करोड़ रुपये और जून तिमाही में 13,351 करोड़ रुपये थी। पिछली तिमाही के अंत में कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 1.52 लाख थी जो पिछले साल की समान अवधि से 1,559 कम है।
Also Read: Suzlon Energy: ₹70 तक जाएगा ये एनर्जी स्टॉक! दिवाली से पहले BUY का शानदार मौका
आईटी कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रति शेयर 15 रुपये के इंटिरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया। 5 रुपये के फेस वैल्यू के हिसाब से यह 300 फीसदी बैठता है। डिविडेंड पाने के लिए रिकॉर्ड डेट 21 अक्टूबर 2025 तय की गई है, जबकि भुगतान की तारीख 12 नवंबर 2025 रखी गई है।
BSE पर, टेक महिंद्रा का शेयर 1.19 फीसदी की तेजी के साथ 1468.15 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ।