facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

Sugar stocks rally: श्री रेणुका, त्रिवेणी, डालमिया से लेकर बलरामपुर चीनी तक…जानिए क्यों चढ़ रहे शुगर कंपनियों के शेयर

Sugar stocks rally: शुक्रवार को इंट्रा-डे ट्रेड में चीनी कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स पर शुगर कंपनियों के शेयर 13% तक चढ़ गए।

Last Updated- August 30, 2024 | 12:20 PM IST
Maharashtra sugarcane crushing

Sugar stocks rally: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इंट्रा-डे ट्रेड में चीनी कंपनियों (sugar companies) के शेयरों में तूफानी तेजी देखी जा रही है। 30 शेयरों वाले बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स पर शुगर कंपनियों के शेयर 13 फीसदी तक चढ़ गए। चीनी कंपनियों के शेयरों में यह उछाल सरकार द्वारा चीनी मिलों (sugar mills) को एथनॉल का उत्पादन (ethanol production) करने के लिए गन्ने के रस या सिरप के इस्तेमाल करने की मंजूरी देने के बाद आई। सरकार ने ESY (Ethanol Supply Year) 2024-25 के लिए एथनॉल उत्पादन के लिए चीनी डायवर्जन की सीमा हटा दी है। बता दें कि एथनॉल सप्लाई ईयर दिसंबर से नवंबर तक चलता है।

सरकार के फैसले से मिली राहत, 13% तक चढ़े चीनी कंपनियों के शेयर

BSE पर शुरुआती कारोबार में, डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज (13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 497.40 रुपये पर), श्री रेणुका शुगर्स (10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52.01 रुपये पर), अवध शुगर एंड एनर्जी (10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 774.15 रुपये पर), त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज (9 प्रतिशत की बढ़त के साथ 479 रुपये पर), बलरामपुर चीनी मिल्स (8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 625.85 रुपये पर), धामपुर शुगर मिल्स (9 प्रतिशत की बढ़त के साथ 228.85 रुपये पर), द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज (8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.40 रुपये पर) और ईआईडी पैरी (इंडिया) के शेयर (7.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 875.45 रुपये पर) तक चढ़ गए।

Also read: Nokia चेन्नई में स्थापित करेगा दुनिया का सबसे बड़ा फिक्स्ड नेटवर्क टेस्टबेड, 450 करोड़ रुपये का करेगा निवेश… इस लैब के हैं बड़े फायदे

सरकार ने एथनॉल उत्पादन के लिए चीनी डायवर्जन की सीमा हटाई

केंद्र सरकार ने 29 अगस्त को एक नोटिफिकेशन के माध्यम से, एथनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए ESY (Ethanol Supply Year) 2024-25 के लिए एथनॉल उत्पादन के लिए चीनी डायवर्जन की सीमा हटा दी है।

सरकारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, चीनी मिलें और डिस्टिलरियां तेल विपणन कंपनियों के साथ अपने समझौते के अनुसार ESY2024-25 के दौरान गन्ने के रस/चीनी सिरप, बी-हैवी गुड़, साथ ही सी-हैवी गुड़ से एथनॉल का उत्पादन कर सकती हैं।

इस बीच, द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने घरेलू बाजार में कच्ची चीनी (raw sugar) की बिक्री की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा है, जो कि एक ऐसा कदम है जो पिछले छह दशकों से अधिक समय से लागू एक नियम को उलट देगा, जो इस वस्तु की बिक्री को विशेष रूप से निर्यात के लिए ही सीमित करता था। यह प्रस्ताव उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा जारी मसौदा ‘शुगर (कंट्रोल) ऑर्डर, 2024’ का हिस्सा है।

First Published - August 30, 2024 | 12:20 PM IST

संबंधित पोस्ट