facebookmetapixel
ईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानी

Sugar stocks rally: श्री रेणुका, त्रिवेणी, डालमिया से लेकर बलरामपुर चीनी तक…जानिए क्यों चढ़ रहे शुगर कंपनियों के शेयर

Sugar stocks rally: शुक्रवार को इंट्रा-डे ट्रेड में चीनी कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स पर शुगर कंपनियों के शेयर 13% तक चढ़ गए।

Last Updated- August 30, 2024 | 12:20 PM IST
Sugar prduction

Sugar stocks rally: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इंट्रा-डे ट्रेड में चीनी कंपनियों (sugar companies) के शेयरों में तूफानी तेजी देखी जा रही है। 30 शेयरों वाले बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स पर शुगर कंपनियों के शेयर 13 फीसदी तक चढ़ गए। चीनी कंपनियों के शेयरों में यह उछाल सरकार द्वारा चीनी मिलों (sugar mills) को एथनॉल का उत्पादन (ethanol production) करने के लिए गन्ने के रस या सिरप के इस्तेमाल करने की मंजूरी देने के बाद आई। सरकार ने ESY (Ethanol Supply Year) 2024-25 के लिए एथनॉल उत्पादन के लिए चीनी डायवर्जन की सीमा हटा दी है। बता दें कि एथनॉल सप्लाई ईयर दिसंबर से नवंबर तक चलता है।

सरकार के फैसले से मिली राहत, 13% तक चढ़े चीनी कंपनियों के शेयर

BSE पर शुरुआती कारोबार में, डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज (13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 497.40 रुपये पर), श्री रेणुका शुगर्स (10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52.01 रुपये पर), अवध शुगर एंड एनर्जी (10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 774.15 रुपये पर), त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज (9 प्रतिशत की बढ़त के साथ 479 रुपये पर), बलरामपुर चीनी मिल्स (8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 625.85 रुपये पर), धामपुर शुगर मिल्स (9 प्रतिशत की बढ़त के साथ 228.85 रुपये पर), द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज (8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.40 रुपये पर) और ईआईडी पैरी (इंडिया) के शेयर (7.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 875.45 रुपये पर) तक चढ़ गए।

Also read: Nokia चेन्नई में स्थापित करेगा दुनिया का सबसे बड़ा फिक्स्ड नेटवर्क टेस्टबेड, 450 करोड़ रुपये का करेगा निवेश… इस लैब के हैं बड़े फायदे

सरकार ने एथनॉल उत्पादन के लिए चीनी डायवर्जन की सीमा हटाई

केंद्र सरकार ने 29 अगस्त को एक नोटिफिकेशन के माध्यम से, एथनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए ESY (Ethanol Supply Year) 2024-25 के लिए एथनॉल उत्पादन के लिए चीनी डायवर्जन की सीमा हटा दी है।

सरकारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, चीनी मिलें और डिस्टिलरियां तेल विपणन कंपनियों के साथ अपने समझौते के अनुसार ESY2024-25 के दौरान गन्ने के रस/चीनी सिरप, बी-हैवी गुड़, साथ ही सी-हैवी गुड़ से एथनॉल का उत्पादन कर सकती हैं।

इस बीच, द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने घरेलू बाजार में कच्ची चीनी (raw sugar) की बिक्री की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा है, जो कि एक ऐसा कदम है जो पिछले छह दशकों से अधिक समय से लागू एक नियम को उलट देगा, जो इस वस्तु की बिक्री को विशेष रूप से निर्यात के लिए ही सीमित करता था। यह प्रस्ताव उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा जारी मसौदा ‘शुगर (कंट्रोल) ऑर्डर, 2024’ का हिस्सा है।

First Published - August 30, 2024 | 12:20 PM IST

संबंधित पोस्ट