facebookmetapixel
टूट गई बादशाहत: 14 साल बाद क्यों Infosys और HCLTech से पिछड़ी TCSमहाराष्ट्र में रबी फसलों की बोआई धीमी, अब तक सिर्फ 9.14 लाख हेक्टेयर में हुई खेती; किसान चिंतितकचरे से कमाई का नया दौर: रीसाइक्लिंग इंडस्ट्री को असंगठित से संगठित उद्योग बनाने की कवायद शुरूडिफेंस पेंशनर्स के लिए SPARSH पोर्टल: अब घर बैठे देखें अपना PPO और पेंशन डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक मेंFlexi Cap Funds फिर बना इक्विटी का किंग, अक्टूबर में निवेश बढ़कर ₹8,929 करोड़, AUM रिकॉर्ड ₹5.34 लाख करोड़Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैं

निफ्टी में 3600 के स्तर से ऊपर तगड़ा रेसिस्टेंस

Last Updated- December 08, 2022 | 12:01 AM IST

सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को सभी सेक्टरों में हुई मुनाफा वसूली के चलते सर्वोच्च स्तर से तीन फीसदी नीचे आने के बावजूद मामूली बढ़त लेकर बंद हुआ।


तकनीकी तौर पर बाजार सेंसेक्स 11,750 के स्तर से और निफ्टी 3650 से ऊपर बिकवाली के मोड में था। आज दोनों सूचकांकों के इस स्तर को छूने के तुरंत बाद नीचे की ओर आए।

तकनीकी विशेषज्ञों का मानना है कि यहां से बाजार और नीचे की ओर जा सकता है और सूचकांक नीचे की ओर एक अंतिम हिट के लिए फिर से डाउन ट्रेंड बरकरार रख सकते हैं।

वैश्विक बाजारों से आए अच्छे संकेतों के चलते बाजार खरीदारी के नोट के साथ खुला। लेकिन अंतत: उसने अपनी अधिकांश बढ़त गंवा दी। सेंसेक्स आज 174 अंक चढ़कर 11,483 पर और निफ्टी 28 अंक की बढ़त पर 3,518 पर बंद हुआ।

अधिकांश कारोबारी सत्र में स्पॉट से 30 अंकों के प्रीमियम पर कारोबार करने के बाद निफ्टी फ्यूचर्स सिर्फ 9 अंकों के प्रीमियम पर बंद हुआ। ऊंचे स्तर पर हुई बिकवाली के कारण स्पॉट से प्रीमियम घटा और और 15.2 लाख शेयरों का ओपन इंट्रेस्ट बढ़ा। यह इस बात का संकेत है कि एफ एंड ओ के कारोबारी ताजा शॉर्ट पोजीशन ले रहे हैं।

पहली कतार के टेक्नोलॉजी शेयरों को छोड़कर अधिकांश क्षेत्रों के शेयरों में मुनाफा वसूली हुई। इससे रिलायंस उद्योग, आईसीआईसीआई बैंक, स्टैट बैंक, लॉर्सन एंड ट्रूबो व भेल जैसे बड़े शेयर भी नहीं बच सके।

आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस उद्योग के शेयरों में हुई मुनाफा वसूली के कारण इनमें ओपन इंट्रेस्ट बड़ी संख्या में घटा, जबकि स्टैट बैंक ऑफ इंडिया, लॉर्सन एंड ट्रूबो और भेल के शेयरों में ऊंचे स्तर पर शॉर्ट पोजीशन बनने से इनके ओपन इंट्रेस्ट में मामूली बढ़त हुई।3600, 3700 व 3800 के भाव पर काल ऑप्शन में मुनाफा वसूली और ताजा काल राइटिंग देखी गई।

इस बात का संकेत है कि काल खरीदार यह मानकर चल रहे हैं कि सूचकांक के 3800 के ऊपर जाने की संभावना कम है और इसे 3600 के ऊपर गहरा रेसिस्टेंस मिला हुआ है। 3300-3600 के भाव पर पुट इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि सूचकांक 3600 के नीचे कारोबार करेगा और ताजा निचले स्तर पर जा सकता है।

First Published - October 14, 2008 | 10:17 PM IST

संबंधित पोस्ट