facebookmetapixel
Share Market: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा; सेंसेक्स 573 अंक चढ़ाUpcoming NFO: नया साल, नया जोश; जनवरी में 12 नए फंड होंगे लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरूसरकार एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर GST 5% करने की तैयारी में, GST काउंसिल जल्द ले सकती है फैसलास्मोकिंग करने वाले दें ध्यान! 1 फरवरी से महंगी होगी सिगरेट, जानें अब कितना ज्यादा पैसा देना होगामुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की तारीख तय! रूट, स्पीड जान लीजिएनए साल में मनी मैनेजमेंट के 6 दमदार टिप्स, जेब में हमेशा रहेंगे पैसेMarket This Week: सेंसेक्स-निफ्टी 1% चढ़े, निवेशकों की वेल्थ ₹6 लाख करोड़ बढ़ी; ऑटो-मेटल स्टॉक्स चमकेITC Share Price: दो दिन में 15% लुढ़का, अब ब्रोकरेज ने किया डाउनग्रेड; आगे क्या करें निवेशक ?8th Pay Commission, EPF, टैक्स से लेकर बैंकिंग तक: 2026 में आपके लिए क्या-क्या बदलने वाला है?Mirae Asset की पैसा 4 गुना करने वाली स्कीम, मंथली ₹10,000 की SIP से 10 साल में बना ₹30 लाख का फंड

निफ्टी में 3600 के स्तर से ऊपर तगड़ा रेसिस्टेंस

Last Updated- December 08, 2022 | 12:01 AM IST

सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को सभी सेक्टरों में हुई मुनाफा वसूली के चलते सर्वोच्च स्तर से तीन फीसदी नीचे आने के बावजूद मामूली बढ़त लेकर बंद हुआ।


तकनीकी तौर पर बाजार सेंसेक्स 11,750 के स्तर से और निफ्टी 3650 से ऊपर बिकवाली के मोड में था। आज दोनों सूचकांकों के इस स्तर को छूने के तुरंत बाद नीचे की ओर आए।

तकनीकी विशेषज्ञों का मानना है कि यहां से बाजार और नीचे की ओर जा सकता है और सूचकांक नीचे की ओर एक अंतिम हिट के लिए फिर से डाउन ट्रेंड बरकरार रख सकते हैं।

वैश्विक बाजारों से आए अच्छे संकेतों के चलते बाजार खरीदारी के नोट के साथ खुला। लेकिन अंतत: उसने अपनी अधिकांश बढ़त गंवा दी। सेंसेक्स आज 174 अंक चढ़कर 11,483 पर और निफ्टी 28 अंक की बढ़त पर 3,518 पर बंद हुआ।

अधिकांश कारोबारी सत्र में स्पॉट से 30 अंकों के प्रीमियम पर कारोबार करने के बाद निफ्टी फ्यूचर्स सिर्फ 9 अंकों के प्रीमियम पर बंद हुआ। ऊंचे स्तर पर हुई बिकवाली के कारण स्पॉट से प्रीमियम घटा और और 15.2 लाख शेयरों का ओपन इंट्रेस्ट बढ़ा। यह इस बात का संकेत है कि एफ एंड ओ के कारोबारी ताजा शॉर्ट पोजीशन ले रहे हैं।

पहली कतार के टेक्नोलॉजी शेयरों को छोड़कर अधिकांश क्षेत्रों के शेयरों में मुनाफा वसूली हुई। इससे रिलायंस उद्योग, आईसीआईसीआई बैंक, स्टैट बैंक, लॉर्सन एंड ट्रूबो व भेल जैसे बड़े शेयर भी नहीं बच सके।

आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस उद्योग के शेयरों में हुई मुनाफा वसूली के कारण इनमें ओपन इंट्रेस्ट बड़ी संख्या में घटा, जबकि स्टैट बैंक ऑफ इंडिया, लॉर्सन एंड ट्रूबो और भेल के शेयरों में ऊंचे स्तर पर शॉर्ट पोजीशन बनने से इनके ओपन इंट्रेस्ट में मामूली बढ़त हुई।3600, 3700 व 3800 के भाव पर काल ऑप्शन में मुनाफा वसूली और ताजा काल राइटिंग देखी गई।

इस बात का संकेत है कि काल खरीदार यह मानकर चल रहे हैं कि सूचकांक के 3800 के ऊपर जाने की संभावना कम है और इसे 3600 के ऊपर गहरा रेसिस्टेंस मिला हुआ है। 3300-3600 के भाव पर पुट इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि सूचकांक 3600 के नीचे कारोबार करेगा और ताजा निचले स्तर पर जा सकता है।

First Published - October 14, 2008 | 10:17 PM IST

संबंधित पोस्ट