दुनियाभर के शेयर मार्केट में आज नरमी देखने को मिल रही है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि गुरुवार यानी 20 अप्रैल को घरेलू शेयर बाजार की मजबूती के साथ शुरुआत हो सकती है ।
SGX NIFTY में भी मामूली बढ़त देखने को मिली है । आज सुबह एसजीएक्स निफ्टी 17,690 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी बाजार रात भर फ्लैट रहे, क्योंकि निवेशकों को नेटफ्लिक्स और मॉर्गन स्टेनली से मिले-जुले संकेत मिले।
इस बीच ये कुछ स्टॉक्स आज ट्रेड में बने रह सकते हैं :
Q4 earnings:
आज HCL Technologies, ICICI Prudential Life Insurance Company, Cyient, Sterling and Wilson Renewable Energy, Bodhi Tree Multimedia, Orient Green Power Company, Oriental Hotels, Rajnish Wellness, और Reliance Industrial Infrastructure जैसी कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
Tata Motors:
Tata Motors की luxury automotive subsidiary Jaguar Land Rover ने एक बयान में कहा कि वह electric-first future के लिए अगले पांच वर्षों में £15 बिलियन (1.53 लाख करोड़ रुपये) का निवेश करेगी।
ICICI Securities:
कंपनी ने मार्च वित्त वर्ष 2023 को समाप्त तिमाही के लिए consolidated profit में 22.8 फीसदी की सालाना गिरावट के साथ 262.7 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की है।
Mastek:
IT सेवा कंपनी ने मार्च FY23 तिमाही के लिए consolidated profit में 13.07 फीसदी की क्रमिक वृद्धि 72.6 करोड़ रुपये दर्ज की है। वहीं तिमाही के लिए कंपनी का राजस्व 7.7 फीसदी QoQ बढ़कर 709.2 करोड़ रुपये हो गया, साथ ही परिचालन में वृद्धि हुई है।
Tata Communications:
कंपनी ने Q4FY23 के लिए 326 करोड़ रुपये के consolidated profit में 10.7 फीसदी की सालाना गिरावट दर्ज की है। हालांकि तिमाही के लिए कंपनी का राजस्व 7.2 फीसदी बढ़कर 4,569 करोड़ रुपये हो गया।
UltraTech Cement:
कंपनी ने अपने 2.2 mtpa brownfield expansion की सफलता के साथ पाटलिपुत्र, बिहार में अपनी ग्राइंडिंग इकाई की क्षमता में 4.7 mtpa की वृद्धि की घोषणा की है। यह अतिरिक्त क्षमता कंपनी को तेजी से बढ़ते सीमेंट की मांग को पूरा करने में मदद करेगी। इससे पूर्वी क्षेत्र में मांग और इसके मिश्रित cement ratio को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। भारत में कंपनी की कुल ग्रे सीमेंट निर्माण क्षमता अब 129.15 mtpa है।
NBCC (India):
कंपनी को 207.92 करोड़ के कई सिविल कार्यों के लिए PWD Puducherry से वर्क ऑर्डर मिला है।
ITC:
कंपनी ने Sproutlife Foods की पूरी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए Securities Subscription & Purchase Agreement और Shareholders Agreement सहित लेनदेन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए। यह सौदा तीन से चार साल में पूरा होना है।
Hardwyn India:
कंपनी के सदस्यों को fully paid-up Bonus Equity Shares जारी करने के लिए बोर्ड 26 अप्रैल को बैठक करेगी।
इसके अलावा आज Bank of Maharashtra, Torrent Power, Adani Ports and Special Economic Zone, Ami Organics, Dharmaj Crop Guard, The Bombay Burmah Trading Corp, SoftTech Engineers Limited, Bannari Amman, Ion Exchange, TTK Healthcare जैसे स्टॉक्स भी फोकस में बने रह सकते हैं।