facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

Stocks to Watch Today: Adani ग्रुप पर खास नजर, इसके अलावा फोकस में रहेंगे Zomato, Tata Motors

Last Updated- January 30, 2023 | 8:44 AM IST

Stocks To Watch Today, 30 January 2023: बीते हफ्ते शेयर बाजार औंधे मुंह गिर गया। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार तीन महीने के सबसे निचवले स्तर पर पहुंच गया। आज यानी 30 जनवरी को BPCL, PNB, L&T जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे।

अदाणी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने से बाजार का सेंटिमेंट निगेटिव हो गया है। SGX Nifty 50 अंकों की मजबूती के साथ बाजार में तेजी की तरफ इशारा कर रहा है।

वहीं ग्लोबल अमेरिकी बाजार में मामूली तेजी देखने को मिली। डाओ जोन्स 28 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। नैस्डैक में 0.95 फीसदी और S&P 500 में 0.25 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई।

नतीजे: Bajaj Finserv, BPCL, Coal India, Dhampur Sugar, Dwarikesh Sugar, Exide, Gail India, Inox Leisure, Larsen & Toubro, MRPL, PNB, RECL, Tech Mahindra and Welspun Industries के तिमाही नतीजों पर रहेगी नजर।

Adani group stocks: हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट को अदाणी समूह ने गलत बताया है। ग्रुप ने 413 पन्नों के एक दस्तावेज़ में अमेरिकी शॉर्ट-सेलर के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए कहा रिपोर्ट को निराधार बताया है।

State Bank of India (SBI): भारत के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक ने शुक्रवार को कहा कि अदाणी समूह के लिए उसका एक्सपोजर भारतीय रिजर्व बैंक के बड़े एक्सपोजर फ्रेमवर्क से काफी नीचे था और नकदी पैदा करने वाली संपत्ति द्वारा सुरक्षित था।

Bajaj Finance: कंज्यूमर फाइनेंसर बजाज फाइनेंस ने वित्त वर्ष 2023 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3) में 2,973 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक तिमाही मुनाफा दर्ज किया, जो शुद्ध ब्याज आय (YoY) में 40 प्रतिशत की वृद्धि है। एनआईआई) और प्रावधानों और आकस्मिकताओं में गिरावट। कंपनी को अब FY23 में 11 मिलियन नए ग्राहक जोड़ने का अनुमान है।

Tata Motors: टाटा मोटर्स कुल इनपुट लागत में वृद्धि को देखते हुए कंपनी 1 फरवरी से वैरिएंट और मॉडल के आधार पर अपने यात्री वाहनों की कीमतों में भारित औसत आधार पर 1.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी।

Dixon Technologies: कंपनी ने एक संयुक्त उद्यम बनाने के लिए मेगा एलायंस होल्डिंग्स लिमिटेड (टिन्नो ग्रुप का हिस्सा) के साथ एक टर्म शीट पर हस्ताक्षर किए हैं।

Zomato: शुक्रवार को एक्सचेंजों को जारी एक स्पष्टीकरण में, फूड डिलीवरी फर्म ने कहा कि वह अपनी दस मिनट की फूड डिलीवरी सेवा, इंस्टेंट की रीब्रांडिंग कर रही है और इसे बंद नहीं कर रही है। बता दें, खबर थी कि कंपनी एक साल से भी कम समय पहले लॉन्च किए गए इंस्टैंट को बंद करने की योजना बना रही है।

Bharat Electronics: राज्य के स्वामित्व वाली बीईएल का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ एक साल पहले इसी अवधि में 583.37 करोड़ रुपये से Q3FY23 में बढ़कर 598.77 करोड़ रुपये हो गया। हालाँकि, यह Q2FY23 में रिपोर्ट किए गए 611.05 करोड़ रुपये से गिर गया।

Vedanta: वेदांता ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद, दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में Q3FY22 की तुलना में लाभ में 42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,092 करोड़ रुपये दर्ज किया। हालांकि, क्रमिक रूप से, लाभ 15 प्रतिशत बढ़ा था। इसने अपने शेयरधारकों के लिए 12.5 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की भी घोषणा की। FY23 में अब तक, इसने प्रति शेयर 81 रुपये के कुल लाभांश की घोषणा की है।

Tata Steel: गार्जियन ने शुक्रवार को बताया कि ब्रिटिश व्यापार सचिव ग्रांट शाप्स ने ब्रिटिश स्टील और टाटा स्टील से कहा है कि उन्हें 2033 तक निश्चित संख्या में यूके की नौकरियों की गारंटी देनी चाहिए, प्रत्येक को सरकारी सहायता में £300m देने के समझौते के हिस्से के रूप में। रिपोर्ट में कहा गया है कि टैक्सपेयर फंडिंग के बदले में अतिरेक पर छह महीने की मोहलत भी दी जा सकती है।

First Published - January 30, 2023 | 8:41 AM IST

संबंधित पोस्ट