सोमवार को एशिया-प्रशांत शेयरों का मिलाजुला रुख रहा । वहीं ऑस्ट्रेलिया में, S&P/ASX 200 0.9 प्रतिशत चढ़ा, जबकि जापान के निक्केई 225 में 1 प्रतिशत और टॉपिक्स में 0.61 प्रतिशत की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.2 प्रतिशत चढ़ा।
सुबह 7:25 बजे, SGX निफ्टी 20 अंक ऊपर 18,058 पर रहा।
इस बीच, सोमवार को ये कुछ स्टॉक्स हैं जो ट्रेंड में बने रहेंगे:
Wipro:
कंपनी ने शुक्रवार को अक्टूबर-दिसंबर FY23 के लिए अपना कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3,052 करोड़ रुपये दर्ज किया । कंपनी ने अपने सालाना प्रॉफिट में 2.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।।
वहीं इसी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 14.35 प्रतिशत बढ़कर 23,229 करोड़ रुपये हो गया। जोकि पिछले साल 20,313.6 करोड़ रुपये था। कंपनी को अपनी IT सेवाओं से पूरे साल के रेवेन्यू में 11.5-12 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है।
HDFC Bank:
देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के लेंडर ( कर्ज देनेवाले ) HDFC बैंक ने शनिवार को दिसंबर 2022 को समाप्त तीसरी तिमाही के लिए अपने स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 18.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। जिसके बाद बैंक का प्रॉफिट 12,259.5 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक ने बताया कि उसका नेट इंटरेस्ट मार्जिन कुल संपत्ति पर 4.1 प्रतिशत और ब्याज-अर्जित संपत्ति पर 4.3 प्रतिशत था।
Avenue Supermarts (DMart):
DMart का संचालन करनेवाली Avenue Supermarts Ltd, ने शनिवार को 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त तीसरी तिमाही के लिए अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 6.71 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। जिसके बाद कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 589.64 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 25.50 प्रतिशत बढ़कर 11,569.05 करोड़ रुपये हो गया। जोकि पिछले साल 9,217.76 करोड़ रुपये था।
Earnings today:
आज कुछ और कंपनियां भी अपनी दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश करेंगी। इनमें Artemis Electricals and Projects, Angel One, Banaras Beads, Deep Diamond India, Fedral Bank, Gujarat Lease Financing, Gothi Plascon, Ishaan Infrastructures and Shelters, In dian Acrylics, JSW Ispat Special Products, Kesoram Industries, Bank iof Maharashtra, Mkventures Capital, Oscar Global, Poddar Pigment, Raghuvir Synthetics, Shree Ganesh Remedies, SVP Global Textiles, Tinplate Company of India, Trident Lifeline, और Trident Texofab शामिल हैं।
इसके अलावा NDTV, Jet Airways, L&T Finance Holdings, SBI, Sula Vineyards, Dr Reddy’s Labs, Sagar Cements आदि के स्टॉक्स भी आज फोकस में रहेंगे।