facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Infosys, Vedanta, IRB Infra समेत इन स्टॉक्स पर आज करें फोकससुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएं

Stocks To Watch Today: PFC, Vi, ONGC समेत इन स्टॉक्स में आज दिख सकता है एक्शन; रखें नजर

Eicher Motors: रॉयल एनफील्ड बनाने वाली कंपनी ने इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 8.3% की वृद्धि के साथ ₹1,100 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है।

Last Updated- November 14, 2024 | 9:16 AM IST
stock market
Representative image

Stocks To Watch Today, November 14: भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुलने की संभावना है, क्योंकि GIFT Nifty फ्यूचर्स में 27 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है, जो 23,631.5 पर ट्रेड कर रहा है।

पिछले सत्र में, BSE सेंसेक्स 984.23 अंक या 1.25% की गिरावट के साथ 77,690.95 पर बंद हुआ था। इसी प्रकार, NSE निफ्टी50 भी 324.40 अंक या 1.36% की गिरावट के साथ 23,559.05 पर बंद हुआ।

आज के सत्र में वैश्विक संकेतों के प्रभाव में बाजार में उतार-चढ़ाव बने रहने की उम्मीद है।

आज के ट्रेडिंग सेशन में चर्चा में रहने वाले कुछ प्रमुख स्टॉक्स:

Q2 नतीजे:

आज सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित करने वाले प्रमुख कंपनियों में शामिल हैं: भारत फोर्ज, डिलिवरी, ईज़ी ट्रिप प्लानर्स, हीरो मोटोकॉर्प, ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (फर्स्टक्राई), होनासा कंज्यूमर (मामाअर्थ), ग्रासिम इंडस्ट्रीज, ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स, इप्का लैबोरेटरीज, बजाज हेल्थकेयर, भारत डायनेमिक्स, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स (HAL), मुथूट फाइनेंस, अनुपम रसायन इंडिया, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स, जीवीके पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, ITI, नजारा टेक्नोलॉजीज, शोभा आदि।

Auto stocks:

अक्टूबर में त्योहारी मांग की वजह से पैसेंजर व्हीकल्स (PV) और टू-व्हीलर (2W) सेगमेंट की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर रही, जिसमें दशहरा और दिवाली का बड़ा योगदान रहा। हालांकि, थ्री-व्हीलर (3W) सेगमेंट में घरेलू बिक्री में थोड़ी गिरावट आई है।

Eicher Motors:

रॉयल एनफील्ड बनाने वाली कंपनी ने इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 8.3% की वृद्धि के साथ ₹1,100 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो पिछले साल की समान अवधि में ₹1,016 करोड़ था। Q2FY25 के लिए कंपनी ने अब तक की सबसे अधिक तिमाही रेवेन्यू ₹4,263 करोड़ दर्ज की है।

Vodafone Idea (Vi):

सितंबर तिमाही में कंपनी को ₹7,175.9 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ है, जो पिछले साल की इसी अवधि में ₹8,737 करोड़ था। हालांकि, तिमाही आधार पर यह घाटा बढ़कर 11.5% अधिक हो गया है, जो Q1FY25 में ₹6,432 करोड़ था।

Nalco:

नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (नाल्को) का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में पांच गुना से अधिक बढ़कर ₹1,045.97 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹187.35 करोड़ था। कंपनी के बोर्ड ने चालू वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर ₹4 का अंतरिम डिविडेंड भी मंजूर किया है।

NBCC (इंडिया):

कंपनी ने सितंबर तिमाही में ₹125.13 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल के ₹81.90 करोड़ की तुलना में 53% अधिक है।

Apollo Tyres:

सितंबर 2024 तिमाही में Apollo Tyres का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट 37% घटकर ₹297 करोड़ रह गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में ₹474 करोड़ था। कंपनी की ऑपरेशंस से होने वाली कमाई इस तिमाही में ₹6,437 करोड़ रही, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹6,280 करोड़ थी।

Thomas Cook:

कंपनी ने सितंबर 2024 तिमाही में अपना कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट 37.8% बढ़ाकर ₹64.9 करोड़ किया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में था। कंपनी की नेट सेल्स इस तिमाही में सालाना आधार पर 8.7% बढ़कर ₹2,003.8 करोड़ हो गई।

Goodluck India:

स्पेशल स्टील निर्माता Goodluck India ने सितंबर 2024 तिमाही में 30% का इजाफा दर्ज करते हुए ₹45.06 करोड़ का प्रॉफिट हासिल किया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹34.70 करोड़ था।

SBI, HDFC, ICICI Bank:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने SBI, HDFC Bank, और ICICI Bank को घरेलू प्रणालीगत महत्वपूर्ण बैंक (D-SIBs) के रूप में नामित किया है। बुधवार को RBI ने D-SIBs की सूची जारी की।

Tata Motors:

Tata Motors के लिए कड़ी चुनौती पेश करते हुए, JSW MG Motor India ने नए MG Windsor के लॉन्च के साथ इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत की है। पिछले साल तक इस सेगमेंट में Tata Motors का एकाधिकार था।

PFC:

पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) के बोर्ड ने शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप को लोन नहीं देने का निर्णय लिया है। PFC की सीएमडी परमिंदर चोपड़ा के अनुसार, कंपनी “हाई-एंड एक्सपोजर” लेने के पक्ष में नहीं है।

ONGC:

सरकारी कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) कृष्णा गोदावरी (KG) बेसिन के डीपवॉटर ब्लॉक में पांच नए कुएं खोलने की योजना बना रही है। कंपनी का उद्देश्य वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही में उत्पादन बढ़ाने के लिए समय घटाने पर है।

Swiggy:

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy के शेयरों की बुधवार, 13 नवंबर 2024 को शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई। Swiggy के शेयरों ने लिस्टिंग के दिन 17% की बढ़त हासिल की और कंपनी के शेयर ₹390 के इश्यू प्राइस के मुकाबले ₹456 पर बंद हुए।

Samhi Hotels:

Marriott International और Samhi Hotels ने भारत में तीन नई प्रॉपर्टीज़ विकसित करने के लिए एक समझौता किया है, जिसमें कुल 568 से अधिक रूम होंगे।

First Published - November 14, 2024 | 8:04 AM IST

संबंधित पोस्ट