बाजार

Stocks To Watch Today: Reliance से लेकर Hero MotoCorp तक, इन शेयरों पर रहेगी आज निवेशकों की नजर

Stocks To Watch: NTPC, RIL, Byju's समेत आज बाजार खुलने से पहले कई बड़ी कंपनियों के ताजा कॉरपोरेट अपडेट्स निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 02, 2025 | 7:13 AM IST

Stocks To Watch Today, December 2: भारतीय शेयर बाजार आज कई बड़े कॉरपोरेट अपडेट्स के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत करेगा। Reliance Industries के विलय से लेकर Hero MotoCorp की मजबूत नवंबर बिक्री, Reliance Communications से जुड़ा कानूनी विवाद, Bank of Maharashtra में सरकार की हिस्सेदारी बिक्री, Byju’s के खिलाफ कोर्ट कार्रवाई, NTPC की खनन संपत्ति का हस्तांतरण और Sun Pharma की नई दवा लॉन्च। इन सभी घटनाओं के चलते कई प्रमुख स्टॉक्स आज निवेशकों की खास नजर में रहेंगे।

Reliance Industries

Reliance Industries ने बताया कि उसकी सहायक कंपनी STPL (Star Television Productions Ltd) का Jiostar के साथ विलय पूरा हो गया है। यह प्रक्रिया अब औपचारिक रूप से प्रभावी मानी गई है।

Hero MotoCorp

Hero MotoCorp की नवंबर महीने में बिक्री 31% बढ़कर 6,04,490 यूनिट पर पहुंच गई। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में 4,59,805 यूनिट बेचे थे।

Reliance Communications

Reliance Communications के चेयरमैन अनिल अंबानी ने बॉम्बे हाई कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें SBI द्वारा उनके और कंपनी के खातों को ‘फ्रॉड’ घोषित करने के फैसले को मंजूरी दी गई थी।

Bank of Maharashtra

सरकार ने Bank of Maharashtra में अपनी 6% तक हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। यह हिस्सेदारी Offer for Sale (OFS) के जरिए बेची जाएगी।

Byju’s (Think & Learn Pvt Ltd)

केरल हाई कोर्ट ने Byju’s की मूल कंपनी के RP शैलेंद्र अजमेरा, Glass Trust के प्रतिनिधि और EY India के प्रमुख को 5 दिसंबर को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है। यह मामला विदेशी संपत्तियों और अवमानना कार्यवाही से जुड़ा है।

NTPC

NTPC ने घोषणा की है कि Kerandari Coal Mine अब उसकी सहायक कंपनी NTPC Mining Ltd (NML) को ट्रांसफर कर दी गई है। यह कदम पहले से बने समझौते के अनुसार है।

Sun Pharma

Sun Pharma ने भारत में अपनी बायोलॉजिक दवा Ilumya (Tildrakizumab) लॉन्च की है। यह दवा मध्यम से गंभीर प्लाक सोरायसिस के इलाज में उपयोग होती है। यह दवा पहले से अमेरिका सहित 35 देशों में उपलब्ध है।

First Published : December 2, 2025 | 6:51 AM IST