facebookmetapixel
Nvidia साझेदारी ने बढ़ाया Victory Giant का जादू, शेयरों में 600% उछालट्रंप हुए नरम! टैरिफ विवादों के बाद एशियाई दोस्तों संग दिखी नई दोस्ती की झलकअक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेट

Stocks to watch: खबरों के दम पर Tata Electronics, Hero MotoCorp, RIL और Waaree Energies में दिखेगा एक्शन, अच्छी कमाई के लिए रखें नजर

आज गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड, सम्यक इंटरनेशनल लिमिटेड, वलेचा इंजीनियरिंग लिमिटेड और वारी एनर्जीज लिमिटेड अपनी सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी।

Last Updated- November 18, 2024 | 9:14 AM IST
trade

Stocks to watch on November 18, 2024: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ होने की संभावना है। सुबह 7: 51 बजे गिफ्ट निफ्टी 78 अंक या 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ भारत में व्यापक सूचकांक के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत देते हैं। निफ्टी वायदा 23,515 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था।

पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 1,906.01 अंक या 2.39 प्रतिशत की गिरावट आई। शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहे। बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स अपने ऑलटाइम हाई से 8,397.94 अंक या 9.76 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ और निफ्टी भी रिकॉर्ड हाई से 2,744.65 अंक या 10.44 प्रतिशत नीचे आ गया है।

आज इन कंपनियों के Q2 रिजल्ट पर रहेंगी घरेलू निवेशकों की नजरें

आज यानी 18 नवंबर, 2024 को गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड, सम्यक इंटरनेशनल लिमिटेड, वलेचा इंजीनियरिंग लिमिटेड और वारी एनर्जीज लिमिटेड अपनी सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी। आईपीओ लॉन्च होने के बाद गोदावरी बायोरिफाइनरीज और वारी एनर्जीज के लिए यह पहला तिमाही रिजल्ट होगा।

आज फोकस में रहेंगे इन कंपनियों के शेयर, रखें नजर

Tata Electronics: टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने ताइवान की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी पेगाट्रॉन (Pegatron) के भारत में स्थित एकमात्र iPhone प्लांट में बहुमत हिस्सेदारी खरीदने पर सहमति जताई है। इस डील के तहत, दोनों कंपनियां आपस में मिलकर एक नया ज्वाइंट वेंचर बनाएगी, जिससे टाटा की Apple सप्लायर के रूप में स्थिति और मजबूत होगी।

Reliance: मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और वॉल्ट डिज्नी ने गुरुवार 14, नवंबर 2024 को विलय पूरा होने की घोषणा की। मर्जन के बाद अस्तित्व में आई कंपनी देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी बन गई है। इस ज्वाइंट वेंचर की वैल्यू 70,352 करोड़ रुपये है। नीता अंबानी इस मीडिया कंपनी की चेयरपर्सन होगी। जबकि ज्वाइंट वेंचर को रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए उदय शंकर को वाइस चेयरमैन की कमान सौंपी गई है।

Adani Energy Solutions & Tata Power: भारत के दो बड़े कारोबारी समूह- टाटा और अदाणी, बिजली वितरण में आपसी प्रतिस्पर्धा को अब कूलिंग स्पेस के समाधानों तक बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में दोनों कारोबारी समूहों की ऊर्जा इकाइयां यानी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और टाटा पावर इसे कूलिंग एज ए सर्विस (सीएएएस) के रूप में पेश कर रही हैं। इसके लिए वे शुरू में ही पूंजीगत खर्च उठाएंगी।

Anil Ambani’s Reliance Group stocks: अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप ने रविवार को कहा कि उसने अपनी ‘विजन 2030’ की वृद्धि रणनीति के तहत एक पहल के रूप में रिलायंस ग्रुप कॉरपोरेट सेंटर (RGCC) का गठन किया है। इसका उद्देश्य ग्रुप के विविधता के प्रयासों की योजना तैयार करना और अनुभवी विशेषज्ञता के साथ उभरती प्रतिभाओं को मिलाकर अगली पीढ़ी के नेतृत्व को बढ़ाना है।’

Bank of Baroda: खुदरा जमा जुटाने पर बढ़ते दबाव के बीच अमीर लोगों (एचएनआई) से टिकाऊ धन जुटाने के मकसद से बैंक ऑफ इंडिया अपनी 5,200 शाखाओं के नेटवर्क में से 1,000 शाखाओं पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करेगा। यह मार्च 2026 तक जमा को विस्तार देने और धन प्रबंधन व्यवसाय स्थापित करने की बैंक की योजना का हिस्सा है।

Also read: Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, शेयर बाजार के बढ़त के साथ खुलने की संभावना 

इन कंपनियों के सितंबर तिमाही के नतीजों पर आज निवेशक देंगे प्रतिक्रिया

Hero MotoCorp: वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प का रेवेन्यू 10 प्रतिशत बढ़कर 10,482.93 करोड़ रुपये, जबकि नेट प्रॉफिट 5.6 प्रतिशत तक बढ़कर 1,063 करोड़ रुपये रहा। दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने ईआईसीएमए 2024 में तीन नई मोटरसाइकिलों – एक्सपल्स 210, एक्सट्रीम 250आर और करिज्मा एक्सएमआर 250 को पेश किया।

Glenmark Pharma: ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स का एकीकृत नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 354.49 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 180.3 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 3,433.8 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,207.37 करोड़ रुपये थी।

Honasa Consumer: ममाअर्थ की मूल कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 18.5 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान दर्ज किया है। इससे पिछली तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपनी ने 40.2 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

Muthoot Finance: गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) मुथूट फाइनेंस का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में लगभग 26 प्रतिशत बढ़कर 1,251.1 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 991 करोड़ रुपये रहा था।

First Published - November 18, 2024 | 9:14 AM IST

संबंधित पोस्ट