facebookmetapixel
सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचारकोटक महिंद्रा बैंक 15 साल बाद स्टॉक स्प्लिट पर फिर करेगा विचार, 21 नवंबर को होगी बोर्ड बैठकअंतरराष्ट्रीय मंचों पर हिंदी सिनेमा को पहचान दिलाने वाली मशहूर अभिनेत्री कामिनी कौशल का निधनDPDP नियम लागू होने के बाद बढ़ेगी सहमति प्रबंधकों की मांग और भूमिकाअगले पांच वर्षों में 5 करोड़ भारतीय निकलेंगे छुट्टियों पर, पर्यटन उद्योग में आएगी लंबी उछालDPDP कानून के बाद एआई ट्रेनिंग का पर नया संकट: सहमति, डेटा हटाने और बढ़ती लागतों से कंपनियों की बढ़ेगी चुनौतीसंयुक्त राष्ट्र महासचिव गुतारेस से मिले जयशंकर, भारत की विकास यात्रा के प्रति समर्थन के लिए दिया धन्यवाद90% लोग फर्जी सेलेब्रिटी विज्ञापनों के झांसे में, भारतीयों को लग रही औसतन 34,500 रुपये की चपतभारत में बनी दवाओं की होगी दुनिया भर में सप्लाई : ईलाई लिली इंडियाआंध्र प्रदेश ने अगले एक दशक में $1 लाख करोड़ के निवेश का रखा लक्ष्य, नायडू ने किया पेश रोडमैप

Stocks to Watch on Aug 14: आज Adani Ports, Nykaa, Raymond, PSU Banks, Biocon के स्टॉक्स दिखाएंगे दम, रखें नजर

Stocks to Watch: Vodafone Idea, ITC, Kaveri Seed, Meghmani Organics, Rajesh Exports, Wockhardt and SpiceJet जैसी कंपनियां अपने नतीजे पेश करेंगी

Last Updated- August 14, 2023 | 9:24 AM IST
KEC international share

Stocks to Watch on Aug 14: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार को घरेलू बाजार की शुरुआत धीमी रहने की संभावना है।

सुबह 8:30 बजे, गिफ्ट निफ्टी अपने पिछले बंद से 51 अंक नीचे 19,428.50 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद 19,503 की तुलना में यह 75 अंकों की गिरावट है।

इस बीच आज ये स्टॉक्स रहेंगे फोकस में:

Earnings Watch:

Astrazeneca Pharma, Brightcom Group, Divi’s Labs, Easy Trip Planners, GMR Airports, Hindustan Copper, Indiabulls Housing Finance, Vodafone Idea, ITC, Kaveri Seed, Meghmani Organics, Rajesh Exports, Wockhardt and SpiceJet जैसी कंपनियां अपने नतीजे पेश करेंगी।

Adani Ports:

Adani Ports & SEZ के ऑडिटर के पद से इस्तीफा देने से पहले, Deloitte ने अमेरिकी शॉर्ट-सेलर Hindenburg Research द्वारा लगाए गए आरोपों की एक स्वतंत्र बाहरी जांच की मांग की थी, लेकिन कंपनी ने दावा किया कि आरोपों का फाइनेंसियल स्टेटमेंट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

ONGC:

जून 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का Q1 कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट एक साल पहले की अवधि की तुलना में दोगुना होकर 17,382.97 करोड़ रुपये हो गया। वहीं कपंनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 10 फीसदी कम होकर 1,63,824 करोड़ रुपये रहा।

HDFC Bank:

HDFC के साथ 40 अरब डॉलर का विलय पूरा होने के बाद शुक्रवार को HDFC Bank के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO शशिधर जगदीशन ने फंडिंग को ऋणदाता के लिए जोखिम बताया।। दूसरी ओर, चेयरमैन अतनु चक्रवर्ती ने विश्वास जताया कि निजी क्षेत्र के ऋणदाता को फंड की कम लागत से लाभ होगा, जोकि हर बैंक को होता है।

NMDC:

जून 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का Q1 कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 1,649.91 रुपये हो गया। वहीं टोटल इनकम सालाना आधार पर 13.2 फीसदी बढ़कर 5,394.66 करोड़ रुपये हो गई।

Also Read: बाजार हलचल: SEBI को सोशल मीडिया ऐप पर घोटालों की आशंका

Nalco:

जून 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का Q1 कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 40 फीसदी गिरकर 333.80 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले की अवधि में यह 558 करोड़ रुपये था। वहीं सालाना आधार पर रेवेन्यू 16 फीसदी घटकर 3,178.40 करोड़ रुपये रह गया।

Jindal Steel:

जून 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का Q1 नेट प्रॉफिट 14.4 फीसदी गिरकर 1,686.94 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,970.13 करोड़ रुपये था। परिचालन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 3.5 फीसदी घटकर 12,588.34 करोड़ रुपये रह गया।

Biocon:

कंपनी की सहायक कंपनी Biocon Biologics (BBL), जिसने Q1FY24 के दौरान अपने रेवेन्यू को साल-दर-साल (YoY) दोगुना कर दिया, अमेरिकी दिग्गज Viatris से बायोसिमिलर बिज़नेस के अधिग्रहण से पहले कंपनी पर नजर बनाए हुए है।

Patanjali Foods:

जून 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का Q1 नेट प्रॉफिट 63.6 फीसदी गिरकर 87.75 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले इसी तिमाही में यह 241 करोड़ रुपये था। वहीं परिचालन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 7.7 फीसदी बढ़कर 7,767 करोड़ रुपये हो गया।

Also Read: छुट्टियों वाले छोटे हफ्ते में महंगाई के आंकड़ों, वैश्विक रुझानों पर रहेगी शेयर बाजार विश्लेषकों की नजर

Nykaa:

जून 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का Q1 कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 8 फीसदी बढ़कर 5.4 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले इसी तिमाही में यह 5 करोड़ रुपये था। परिचालन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 1,421.80 करोड़ रुपये रहा।

NBCC:

कंपनी को चार परियोजनाओं के लिए 279.31 करोड़ रुपये के आर्डर प्राप्त हुए हैं।

Bank of Baroda, Canara Bank, and Bank of Maharashtra (BoM):

तीन सरकारी बैंकों द्वारा MCLR में 10 आधार अंकों (bps) तक की बढ़ोतरी के बाद PSU बैंकों के शेयर आज फोकस में रहेंगे।

Stocks in F&O ban:

आज सोमवार को Balrampur Chini, Chambal Fertilisers, Delta Corp, Granules India, Hindustan Copper, Indiabulls Housing Finance, India Cements, Manappuram Finance और Zee Entertainment के स्टॉक्स बैन पीरियड में हैं।

TVS Supply Chain Solutions:

IPO के दुसरे दिन यानी शुक्रवार को दिन के अंत में पूरी तरह से सब्सक्राइब किया गया। जिसमें खुदरा हिस्से को 3.6 गुना तक बोलियां प्राप्त हुईं। IPO का सब्सक्रिप्शन आज बंद हो जाएगा।

 

First Published - August 14, 2023 | 9:24 AM IST

संबंधित पोस्ट