Stocks To Watch Today, December 9: आज घरेलू शेयर बाज़ार कई महत्वपूर्ण कॉर्पोरेट अपडेट्स, डील्स, साझेदारियों और बिज़नेस ट्रांसफर से प्रभावित रह सकता है। यहां हैं वे प्रमुख शेयर, जिन पर निवेशकों की खास नज़र रहेगी:
कंपनी ने अपने रियल्टी कारोबार को उसकी सहायक कंपनी L&T Realty Properties Ltd. को हस्तांतरित करने का फैसला किया है। यह कदम कंपनी के बिज़नेस पुनर्गठन का हिस्सा है।
Siemens के बोर्ड ने लो वोल्टेज मोटर्स और गियर्ड मोटर्स बिज़नेस को Innomotics India को slump-sale के आधार पर बेचने की मंज़ूरी दी है। डील का मूल्य लगभग ₹2,200 करोड़ है और इसे कैश-फ्री, डेट-फ्री बेसिस पर पूरा किया जाएगा।
आईटी कंपनी HCLTech ने फ्रांस की Dolphin Semiconductor के साथ मिलकर ऊर्जा-कुशल चिप्स विकसित करने के लिए साझेदारी की है। सेमीकंडक्टर क्षेत्र में यह सहयोग कंपनी के लिए लंबी अवधि में सकारात्मक माना जा रहा है।
Moody’s ने IndiGo में हाल ही में हुई बड़े पैमाने की उड़ान रद्दीकरण को क्रेडिट-नेगेटिव बताया है। एजेंसी का कहना है कि रिफंड, मुआवज़े और संभावित DGCA पेनल्टी के कारण एयरलाइन के वित्तीय प्रदर्शन पर दबाव बढ़ सकता है।
टायर निर्माता CEAT अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में अपनी उपस्थिति मजबूत करने में जुटा है। कंपनी यूरोप और अमेरिका के लिए नए टायर विकसित कर रही है और ग्लोबल ब्रांड बनने की दिशा में निरंतर काम कर रही है।
Adani Group तेलंगाना में 48 मेगावॉट क्षमता वाला एआई-ग्रीन डेटा सेंटर स्थापित कर रहा है। इस प्रोजेक्ट में लगभग ₹2,500 करोड़ का निवेश होने की उम्मीद है। इससे कंपनी के डेटा इन्फ्रास्ट्रक्चर कारोबार को बढ़ावा मिलेगा।
कंपनी की अमेरिकी इकाई Waaree Solar Americas Inc. को Sabanci Renewables से 288 MWp सोलर मॉड्यूल की बड़ी सप्लाई का ऑर्डर मिला है। यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कंपनी की पकड़ को मजबूत करता है।