facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

Stocks to Watch, Dec 31, 2024: RIL, Lupin, ITC, Adani Enterprises से लेकर SpiceJet तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर

Stocks to Watch, Dec 31, 2024: ITC से लेकर अदाणी एंटरप्राइजेज तक, आज फोकस में रहने वाले कुछ स्टॉक

Last Updated- December 31, 2024 | 8:19 AM IST
BSE
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Commons

Stocks to Watch on December 31, 2024: आज सुबह 7:30 बजे के आसपास GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 159.7 अंक गिरकर 23,657 पर कारोबार कर रहा था। पिछले सत्र में, सेंसेक्स 450.94 अंक या 0.57 प्रतिशत गिरकर सोमवार के कारोबारी सत्र में 78,248.13 पर बंद हुआ था।

इसी तरह, NSE निफ्टी 50 168.50 अंक या 0.71 प्रतिशत गिरकर 23,644.90 पर बंद हुआ।

आज (31 दिसंबर, 2024) रडार पर रहने वाले शेयरों की सूची इस प्रकार है:

आज लिस्टिंग: यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग के शेयर NSE और BSE पर लिस्ट होंगे।

Adani Enterprises: कंपनी ने FMCG संयुक्त उद्यम अडानी विल्मर (AWL) में अपनी लगभग 44 प्रतिशत की पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए एक समझौता किया है। हिस्सेदारी की बिक्री को दो चरणों पूरा किया जाएगा और इसके पूरा होने पर अदाणी समूह को लगभग 2.2 बिलियन डॉलर या 18,817 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।

Reliance Industries (RIL): सोमवार को फर्म द्वारा जारी टेंडर के मुताबिक, RIL पूर्वी अपतटीय KG-D6 ब्लॉक के लिए उत्पादित कच्चे तेल के लिए अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क पर कम से कम 3.5 डॉलर प्रति बैरल का प्रीमियम मांग रही है।

Lupin: फार्मास्युटिकल कंपनी ने भारत में एली लिली एंड कंपनी से ह्यूमिन्सुलिन का एक्वायर किया है, जिसका उद्देश्य अपने डायबिटीज पोर्टफोलियो को मजबूत करना है।

Adani Green Energy: कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सिंह 1 अप्रैल, 2025 से अपने पद से हटकर अदाणी समूह के अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा व्यवसाय के CEO का पदभार संभालेंगे। आशीष खन्ना, जो अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय के CEO हैं, वह अब अदाणी ग्रीन एनर्जी के CEO का पदभार संभालेंगे।

ITC: कोलकाता स्थित राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) ने 16 दिसंबर से प्रभावी ITC के होटल व्यवसाय को अलग करने को मंजूरी दे दी है। NCLT से आदेश मिलने के 60 दिनों के भीतर ITC होटल्स को लिस्टेड किया जाएगा। अलग किए जाने के तहत ITC होटल्स के इक्विटी शेयरों के लिए पात्र ITC शेयरधारकों को निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड तिथि 6 जनवरी, 2025 निर्धारित की गई है।

IT स्टॉक: भारत के सूचना प्रौद्योगिकी (IT) सेवा क्षेत्र में अगले वित्तीय वर्ष (वित्त वर्ष 26) में 7-9 प्रतिशत की स्थिर राजस्व वृद्धि देखने की संभावना है, जो अमेरिका और यूरोप के कुछ हिस्सों में मुख्य रूप से बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (NCLT) और gen-AI सेक्टर में बढ़ोतरी से होगा।

SpiceJet: एयरलाइन के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने सोमवार को कहा कि एयरलाइन अपने 2017 के ऑर्डर से B737 मैक्स विमानों की डिलीवरी फिर से शुरू करने के लिए अमेरिकी विमान निर्माता बोइंग के साथ चर्चा शुरू करने के लिए तैयार है। जनवरी 2017 में, स्पाइसजेट ने 100 B737 मैक्स विमानों सहित 205 विमानों की खरीद के लिए बोइंग के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

Hindalco: आदित्य बिड़ला समूह की मेटल कंपनी को 2028 में ओडिशा में मीनाक्षी कोयला खदान में उत्पादन शुरू करने की उम्मीद है। इस कोयला खदान की अधिकतम क्षमता 12 मिलियन टन प्रति वर्ष है और इस भूगर्भीय भंडार 285.23 मिलियन टन है।

Bata India: बाटा इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने तमिलनाडु के होसुर में पात्र कामगारों एक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) शुरू करने को मंजूरी दी।

RVNL: रेल विकास निगम (RVNL) मध्य रेलवे के भुसावल-खंडवा सेक्शन के 2 x 25 केवी ट्रैक्शन सिस्टम (स्कॉट कनेक्टेड ट्रांसफॉर्मर) में 132/55 केवी ट्रैक्शन सबस्टेशन, सेक्शनिंग पोस्ट (SP) और सब-सेक्शनिंग पोस्ट (SP) के डिजाइन, आपूर्ति, निर्माण, परीक्षण और कमीशनिंग के लिए सबसे कम बोली लगाने वाले (एल1) के रूप में उभरा है। इससे  EPC मोड पर 3000 मीट्रिक टन लोडिंग लक्ष्य को पूरा किया जा सकेगा।

Dhanlaxmi Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पी. सूर्यराज को 3 सालके लिए बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में मंजूरी दी।

Jubilant Ingrevia: कंपनी के बोर्ड ने अपनी ब्रांच जुबिलेंट इंफ्रास्ट्रक्चर को हीरो फिनकॉर्प लिमिटेड और श्री सुनील कांत मुंजाल से फोरम I एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (FAPL) में 6.67 प्रतिशत इक्विटी शेयर खरीदने की मंजूरी दी।

Power Grid Corporation: कंपनी ने चार सहयोगी कंपनियों- पावरग्रिड काला अंब ट्रांसमिशन लिमिटेड, पावरग्रिड परली ट्रांसमिशन लिमिटेड, पावरग्रिड वारोरा ट्रांसमिशन लिमिटेड और पावरग्रिड जबलपुर ट्रांसमिशन लिमिटेड में 26 प्रतिशत इक्विटी शेयरहोल्डिंग ट्रांसफर की। इसे सामूहिक रूप से पावरग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट कहा जाता है।

GMR Airport: कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी GMR नागपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट द्वारा प्राप्त की जा रही 100 करोड़ रुपये की वर्किंग कैपिटल के लिए ICICI बैंक को एक लेटर ऑफ कंफर्ट जारी किया है।

Prataap Snacks: जम्मू और कश्मीर की कंपनी की एक निर्माण इकाई में आग लगने की घटना हुई है। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इसके अलावा, कंपनी के पास पर्याप्त बीमा कवरेज है और उसने बीमा कंपनी को घटना के बारे में सूचित किया है और आग के कारण हुए नुकसान/क्षति का पता लगाने के लिए उनके साथ बातचीत की जा रही है।

First Published - December 31, 2024 | 7:57 AM IST

संबंधित पोस्ट