facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

Stocks to Watch: Adani Group, SBI, Maruti, HUL, Sejal Glass के शेयर आज करा सकते हैं बेहतर कमाई

Last Updated- June 06, 2023 | 9:08 AM IST
Stocks to watch today

Stocks to Watch on Tuesday, June 6, 2023: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे नकारात्मक संकेतों के बीच सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। RBI अपनी तीन दिवसीय मौद्रिक नीति बैठक शुरू कर रहा है। इस बैठक के कारण भी घरेलू बाजार में काफी मूवमेंट देखने को मिल सकता है। सुबह 7:45 बजे, SGX निफ्टी 18 अंक की गिरावट के साथ 18,707 पर था।

वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी बाजार में गिरावट रही। S&P 500 में 0.2 फीसदी की गिरावट आई, जबकि नैस्डैक कंपोजिट में 0.09 फीसदी और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.59 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 देश के केंद्रीय बैंक के नीतिगत दर के निर्णय से पहले 0.67 फीसदी नीचे था। हालांकि जापान के निक्की में 0.18 फीसदी की बढ़त देखी गई। जबकि दक्षिण कोरिया के बाजार छुट्टी के कारण आज बंद हैं।

आज इन शेयरों पर रखें नजर

Adani Group: सोमवार को जारी एक क्रेडिट नोट में, अदाणी ग्रुप ने कहा कि उसने 2.15 अरब डॉलर के ऋण का पूर्ण पूर्व भुगतान किया है, जो समूह की सूचीबद्ध फर्मों में शेयरों को गिरवी रखकर लिया गया था। अंबुजा सीमेंट के अधिग्रहण के लिए गए अन्य 70 करोड़ डॉलर के ऋण का भी भुगतान किया गया है।

State Bank of India: रुपये या विदेशी मुद्रा में ऋण उपकरणों (पूंजीगत उपकरणों सहित) को जारी करने के माध्यम से निजी प्लेसमेंट मोड के माध्यम से वित्त वर्ष 24 के दौरान धन जुटाने पर विचार करने और अनुमोदन करने के लिए बोर्ड 9 जून को बैठक करेगा।

Bharat Forge: भारत फोर्ज के अधिकांश संस्थागत शेयरधारकों (53.51 फीसदी) ने पिछले सप्ताह बी एन (बाबा) कल्याणी को कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त करने के प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया।

Titan: रिपोर्टों के अनुसार, टाटा समूह और कैरेटलेन के संस्थापकों के बीच संस्थापकों द्वारा धारित शेष हिस्सेदारी के मूल्यांकन को लेकर मतभेद सामने आए हैं। यह गतिरोध करीब एक महीने से बना हुआ है।

Maruti Suzuki: भारत की सबसे बड़ी घरेलू कार निर्माता मारुति ने अपनी रिन्यूएबल एनर्जी योजना को आगे बढ़ाने के लिए रोहतक और मानेसर में दो नए सोलर प्लांट स्थापित किए हैं।

Hindustan Unilever: हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने एक टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वह जल्द ही अगले कुछ हफ्तों में साबुन, डिटर्जेंट और शैंपू की कीमतों में कटौती करेगा। अलग से, HUL CFO रितेश तिवारी ने भी कहा है कि कंपनी ‘मैस्टिज’ ब्यूटी सेगमेंट में विकास के अवसर पर दांव लगा रही है।

Sejal Glass: कंपनी के निदेशक मंडल ने बाजार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए 35 करोड़ रुपये के QIP ऑफर को वापस लेने का फैसला किया है।

First Published - June 6, 2023 | 9:08 AM IST

संबंधित पोस्ट