facebookmetapixel
भारत में मरीज चाहते हैं स्वास्थ्य को लेकर भरोसेमंद जानकारी और अच्छी गुणवत्ता वाली सेवाएं, रिपोर्ट में खुलासामारुति और टाटा ने कार बाजार में बढ़ाया दबदबा, ह्युंडई-टोयोटा हुई पीछे; जानें किसका क्या रहा हाल?ऑपरेशन ब्लू स्टार पर पी चिदंबरम का बड़ा बयान, बोले- इंदिरा गांधी को अपनी जान से चुकानी पड़ीETFs या FoFs: सोने-चांदी में निवेश के लिए बेस्ट विकल्प कौन?पाकिस्तान-अफगानिस्तान तनाव: तालिबान का दावा — हमारे हमले में 58 पाकिस्तानी सैनिकों की मौतUpcoming IPOs: इस हफ्ते दलाल स्ट्रीट में बड़े और छोटे IPOs से निवेशकों को मिलेंगे जबरदस्त कमाई के मौकेक्या गाजा ‘शांति शिखर सम्मेलन’ में शामिल होंगे पीएम मोदी? डॉनल्ड ट्रंप ने भेजा न्योताशी जिनपिंग का सख्त रुख: दुर्लभ खनिजों पर नियंत्रण से अमेरिका को झटका, भड़क सकता है व्यापार युद्धBuying Gold on Diwali: 14, 18, 22 और 24 कैरेट गोल्ड में क्या हैं मुख्य अंतर; कौन सा खरीदना रहेगा फायदेमंदसितंबर में बढ़ी कारों की बिक्री, Maruti और Tata को मिला सबसे ज्यादा फायदा

Stocks to watch: Adani Enterprises, Tata Motors, NHPC, AstraZeneca, SJVN के शेयर आज फोकस में

Last Updated- June 02, 2023 | 9:08 AM IST
Stocks To Watch Today

Stocks to Watch Today, June 2, 2023: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सकारात्मक संकेतों के बीच, SGX निफ्टी ने सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को मजबूत शुरुआत की है। SGX निफ्टी सुबह 7:20 बजे तक 70 अंक की बढ़त के साथ 18,627 के स्तर पर था।

वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी बाजार कल रात बढ़त के साथ बंद हुए। क्योंकि निवेशकों की निगाहें मई की नौकरियों की रिपोर्ट पर टिकी थीं। डॉव जोंस, S&P 500 और नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 1 फीसदी तक चढ़ गए।

एशियाई बाजार भी आज सुबह झूम उठे, निक्की 225, S&P 200, कोस्पी और हैंग सेंग सूचकांकों में 2 फीसदी तक की तेजी देखी जा रही है।

आज इन शेयरों पर रखें नजर

Adani Enterprises: कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी – अदाणी रोड ट्रांसपोर्ट ने गुजरात रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का अधिग्रहण करने के लिए समझौता किया।

Tata Motors: पिछले साल के इसी महीने की तुलना में ऑटोमेकर की मई में कुल बिक्री 1.62 फीसदी की गिरावट के साथ 74,973 यूनिट रह गई। कुल घरेलू बिक्री भी सालाना आधार पर 2 फीसदी घटकर 73,448 यूनिट रह गई। हालांकि, घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 6 फीसदी बढ़कर 45,878 यूनिट हो गई।

NHPC: सरकारी स्वामित्व वाली पनबिजली कंपनी ने 480 मेगावाट ‘फुकोट करनाली पनबिजली परियोजना’ विकसित करने के लिए नेपाली उपयोगिता विद्युत उत्पादन कंपनी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए। परियोजना बिजली उत्पादन के लिए करनाली नदी के प्रवाह का उपयोग करेगी और उत्पन्न बिजली नेपाल की एकीकृत बिजली सिस्टम में फीड की जाएगी।

AstraZeneca: कंपनी को सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) से उसकी कैंसर की दवा ट्रेमेलीमुमैब कॉन्सेंट्रेट (Tremelimumab Concentrate) के लिए मंजूरी मिली है। कंपनी के प्रबंधन ने कहा कि इस मंजूरी से 20 एमजी/एमएल के ट्रेमेलीमुमैब सॉल्यूशन के लॉन्च का रास्ता साफ हो गया है।

SJVN: कंपनी ने नेपाल में 669-मेगावाट लोअर अरुण हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के लिए एक परियोजना विकसित करने के समझौते पर हस्ताक्षर किए। कंपनी ने कहा कि परियोजना का निर्माण पांच साल में 5,792 करोड़ रुपये की लागत से 4.99 रुपये प्रति यूनिट के स्तर पर किया जाएगा।

HCL Technologies: IT दिग्गज ने पेट्रोलियम इंजीनियरिंग और पृथ्वी विज्ञान के क्षेत्र में सहयोग के लिए IIT-खड़गपुर के साथ एक समझौता किया। दोनों संयुक्त रूप से पेट्रोलियम उद्योग की महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करने के लिए इनोवेटिव और टिकाऊ समाधान विकसित करेंगे।

Dish TV: डिश टीवी समूह के दो सदस्यीय बोर्ड ने बहुसंख्यक शेयरधारकों द्वारा अपने तीन नॉमिनी को बोर्ड में नियुक्त करने के नोटिस को अस्वीकार कर दिया और कहा कि उन्होंने ‘संख्यात्मक और प्रक्रियात्मक खामियां’ की हैं।

Lupin: फार्मा प्रमुख की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, नोवेल लेबोरेटरीज इंक, को डायजेपाम रेक्टल जेल के लिए अपने संक्षिप्त नए ड्रग एप्लिकेशन के लिए यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) से मंजूरी मिल गई है।

TVS Motor: कंपनी ने अपने TVS IQube स्कूटर की कीमत वैरिएंट के आधार पर 17,000 रुपये से 20,000 रुपये तक बढ़ा दी है। कंपनी ने यह कदम सरकार के FAME II कार्यक्रम के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया (E2W) के लिए सब्सिडी में संशोधन की घोषणा के बाद उठाया।

First Published - June 2, 2023 | 9:08 AM IST

संबंधित पोस्ट