Stocks To Buy Today, January 27: वैश्विक बाजारों में मजबूती के बावजूद घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार (24 जनवरी) को सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में गिरावट के साथ बंद हुए। दिसंबर तिमाही के नतीजों को लेकर निवेशकों की चिंता और एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे हैवीवेट शेयरों में मुनाफावसूली ने बाजार पर दबाव बनाया।
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 76,455 अंक पर खुला और दिनभर के कारोबार में 76,985 के ऊपरी स्तर और 76,091 के निचले स्तर के बीच झूलने के बाद 329.92 अंक या 0.43% की गिरावट के साथ 76,190.46 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी50 (NSE Nifty50) भी लाल और हरे निशान के बीच उतार-चढ़ाव के बाद 113.15 अंक या 0.49% गिरकर 23,092 पर बंद हुआ।
इस बीच, एंजल वन (Angel One) के राजेश भोसले (Rajesh Bhosale) ने Zensar Technologies और Redington को आज (27 जनवरी) खरीदने के लिए बेहतरीन शेयर बताया है। उनके अनुसार, इन शेयरों में टेक्निकल चार्ट और मजबूत वॉल्यूम के आधार पर निकट भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना है।
NSE Scrip – ZENSARTECH
व्यू – बुलिश
पिछला क्लोज – ₹831
Zensar Technologies (Zensar Tech) के शेयर पिछले कुछ महीनों से कंसोलिडेशन मोड में हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने मार्केट को बेहतर तरीके से आउटपरफॉर्म किया है। शेयर प्राइस ने ₹820 के लेवल पर रेजिस्टेंस फेस किया, लेकिन अब इसके ऊपर क्लोजिंग देकर हफ्ते का सबसे ऊंचा स्तर छू लिया है। इस ब्रेकआउट के साथ डेली चार्ट पर एक मजबूत बुलिश कैंडल बनी है, जिसे दमदार वॉल्यूम का सपोर्ट मिला है।
एक्सपर्ट उम्मीद करते हैं कि निकट भविष्य में यह आउटपरफॉर्मेंस जारी रहेगा।
एक्सपर्ट एडवाइस: ZensarTech के शेयर ₹831-₹825 के आसपास खरीदें।
स्टॉप लॉस: ₹789
शेयर प्राइस टारगेट: ₹910
NSE Scrip – REDINGTON
व्यू – बुलिश
पिछला क्लोज – ₹223
Redington के वीकली चार्ट में ‘इनवर्स हेड एंड शोल्डर्स’ नामक बुलिश कंटीन्यूएशन पैटर्न का ब्रेकआउट हुआ है। इस ब्रेकआउट के बाद हफ्ते का सबसे ऊंचा क्लोज देखने को मिला है, जो विपरीत बाजार स्थितियों में भी इस स्टॉक की मजबूती को दर्शाता है। वॉल्यूम एनालिसिस से पता चलता है कि अपमूव के दौरान वॉल्यूम डाउनमूव के मुकाबले ज्यादा रहे हैं, जिससे मजबूत खरीदारी का संकेत मिलता है। साथ ही, Redington के शेयर प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं और पॉजिटिव ऑस्सिलेटर्स बुलिश आउटलुक को और मजबूत कर रहे हैं।
एक्सपर्ट एडवाइस: Redington के शेयर ₹223-₹220 के आसपास खरीदें।
स्टॉप लॉस: ₹212
शेयर प्राइस टारगेट: ₹253
(डिस्क्लेमर: राजेश भोसले एंजेल वन लिमिटेड में एक इक्विटी तकनीकी विश्लेषक हैं। व्यक्त विचार उनके अपने हैं।)