Lemon Tree Hotels Stock: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (12 जनवरी) को तेज गिरावट के बाद रिकवरी देखने को मिली। अमेरिका के राजदूत सर्जियोर गोर ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर बातचीत जारी है। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ में बड़ी बढ़ोतरी की धमकी दी थी, जिससे बाजार की धारणा पर असर पड़ा था। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज हॉउस मोतीलाल ओसवाल ने होटल कंपनी Lemon Tree Hotels पर बुलिश आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि उसे उम्मीद है होटल कंपनी अपनी मजबूत ग्रोथ को बनाए रखेगी।
मोतीलाल ओसवाल ने लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 200 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 33 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है। लेमन ट्री होटल्स के शेयर शुक्रवार को 150 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी होटल चलाने, उनका प्रबंधन करने और नए होटल विकसित करने का काम करती है। इसके पास अपने होटल भी हैं और वह कई होटल प्रबंधन और फ्रेंचाइज़ी मॉडल पर भी चलाती है। अकेले कंपनी के पास 17 होटल हैं, जिनमें 1,765 कमरे हैं, जबकि दो नए होटल अभी बन रहे हैं। इसके अलावा, कंपनी 89 होटलों का संचालन या प्रबंधन करती है, जिनमें कुल 6,011 कमरे हैं और 127 होटल आगे शुरू किए जाने की योजना में हैं। कंपनी की फ्लेयर होटल्स में 58.91 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जो 24 होटल चलाती है और जिनमें 3,993 कमरे हैं।
यह भी पढ़ें: DMart Share: Q3 नतीजों के बाद 3% चढ़ा, खरीदने का सही मौका या करें इंतजार; जानें ब्रोकरेज का नजरिया
ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी के पुनर्गठन से पहले, वॉरबर्ग पिंकस फ्लेयर होटल्स में एपीजी की हिस्सेदारी खरीदेगा और कारोबार बढ़ाने के लिए 9.6 अरब रुपये तक का निवेश करेगा। इसके बाद कंपनी का कारोबार दो हिस्सों में बंट जाएगा। लेमन ट्री केवल होटल प्रबंधन के काम पर ध्यान देगी, जबकि फ्लेयर होटल्स होटल रखने और उन्हें किराये पर देने के कारोबार पर काम करेगी। यह बदलाव होटल संपत्तियों और विकास से जुड़ी जिम्मेदारियों को हिस्सेदारी के बदले सौंपकर किया जाएगा। नयी व्यवस्था के बाद लेमन ट्री होटल्स की हिस्सेदारी पहले जैसी ही रहेगी, जबकि फ्लेयर होटल्स की हिस्सेदारी में बदलाव किया जाएगा।
ब्रोकरेज ने कहा कि हमें उम्मीद है लेमन ट्री होटल्स की तेज़ बढ़त आगे भी बनी रहेगी। इसकी वजह कंपनी के प्रबंधित और फ्रेंचाइज़ी होटलों की संख्या बढ़ना, कारोबार को नए तरीके से व्यवस्थित करना, कामकाज पर साफ़ फोकस और कम पूंजी वाले मॉडल तथा नए होटल बनाने के कारोबार में अच्छी वित्तीय स्थिति है।
यह भी पढ़ें: Angel One पर बड़ी खबर! इस तारीख को स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड पर फैसला, निवेशकों की नजरें टिकीं
लेमन ट्री होटल्स के शेयर एक महीने में 5 प्रतिशत से ज्यादा गिर चुके है। तीन महीने में शेयर में 6 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है जबकि छह महीने में शेयर का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। एक साल में स्टॉक ने 10 प्रतिशत, दो साल में 15 प्रतिशत और तीन साल में 100 फीसदी का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक्स का हाई 180 रुपये का 52 वीक्स का लो 110 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 12,200 करोड़ रुपये है।
(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)