Stock To Buy: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार (2 जनवरी) को हरे निशान में खुले। खुलने के बाद बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। ऑटो और प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से बाजार को बढ़त में खुलने में मदद मिली। बाजार में इस स्थिति के बीच ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने मीडिया स्टॉक पीवीआर आईनॉक्स (PVR Inox) पर बुलिश आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा कि शेयर का कंसोलिडेशन फेस पूरा हो गया है।
कोटक इक्विटीज ने पीवीआर आईनॉक्स पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1350 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर मौजूदा लेवल से 32 प्रतिशत रिटर्न दे सकता है। पीवीआर आईनॉक्स के शेयर गुरुवार को 1016 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज ने कहा कि तीसरी तिमाही (Q3) में इंडस्ट्री का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरी तिमाही (Q2) के लगभग बराबर रहा। जबकि अवतार फिल्म का प्रदर्शन उम्मीदों से कमजोर रहा। ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि चौथी तिमाही (Q4) में फिल्मों की लाइन-अप मजबूत दिख रही है। इससे वित्त वर्ष 2026 (FY26) के लिए उसके EBITDA अनुमान में बढ़त का जोखिम बन सकता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि हालिया समय में शेयर में आई गिरावट जरूरत से ज्यादा लगती है, खासकर तब जब सिनेमा देखने का रुझान सुधर रहा है और कैपिटल-लाइट विस्तार के चलते फ्री कैश फ्लो लगातार मजबूत बना हुआ है।
Also Read | सिगरेट कंपनियों के शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, लगातार दूसरे दिन टूटे; ITC 5% लुढ़का
शेयर के प्रदर्शन पर नजर डाले तो यह फिलहाल 52 वीक्स हाई 1,331.40 रुपये से 24 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहा है। जबकि इसका 52 वीक्स लो 825.65 रुपये है। एक महीने में शेयर 6.59 प्रतिशत और तीन महीने में 6.08 फीसदी की गिरावट आई है। छह महीने में शेयर 7.50 प्रतिशत चढ़ा है। जबकि एक साल में स्टॉक 21.87 प्रतिशत, दो साल में 38.13 फीसदी, तीन साल में 40.27 और पांच साल में 23.11 प्रतिशत टूटा है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 10,132.27 करोड़ रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी/बेचने की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)