facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Stock surge: विजय केडिया के पोर्टफोलियो वाले इस शेयर में 18% की तेजी, 4 महीने में आया 105% उछाल!

आज PCL का शेयर ₹353.90 पर 9.41% की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, BSE सेंसेक्स में सिर्फ 0.02% की मामूली तेजी देखने को मिली।

Last Updated- December 11, 2024 | 8:51 PM IST
PCL shares

बुधवार को प्रिसिशन कैमशाफ्ट्स (PCL) के शेयर 18% की तेजी के साथ ₹382.15 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। यह भारी ट्रेडिंग के चलते हुआ। इससे पहले इसका हाई ₹345 था जो 3 दिसंबर को बना था। पिछले चार महीनों में कंपनी के शेयर की कीमत 105% बढ़ चुकी है और यह ₹186.70 से बढ़कर दोगुना हो गया है।

शेयर होल्डिंग और ट्रेडिंग की जानकारी

आज PCL का शेयर ₹353.90 पर 9.41% की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, BSE सेंसेक्स में सिर्फ 0.02% की मामूली तेजी देखने को मिली। NSE और BSE पर कंपनी के करीब 5.6 मिलियन शेयरों का कारोबार हुआ, जो कुल इक्विटी का लगभग 6% है।

मशहूर निवेशक विजय केडिया ने कंपनी में 2.10% हिस्सेदारी (2 मिलियन शेयर) रखी है।

प्रिसिशन कैमशाफ्ट्स: एक प्रमुख निर्माता कंपनी

PCL दुनिया की बड़ी कंपनियों में शामिल है, जो यात्री वाहनों के लिए कैमशाफ्ट बनाती है। यह 150 से ज्यादा वेरायटी के कैमशाफ्ट बनाती है। कंपनी की उत्पादन क्षमता सालाना 11 मिलियन कास्टिंग और 4 मिलियन मशीन कैमशाफ्ट है।

PCL चारों प्रकार के कैमशाफ्ट (कास्ट आयरन, डक्टाइल आयरन, हाइब्रिड और असेंबल्ड) बनाने वाली गिनी-चुनी कंपनियों में से एक है। इसके प्रमुख ग्राहक फोर्ड मोटर्स, जनरल मोटर्स, हुंडई, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे ब्रांड हैं।

Also Read: Share price surge: 140 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बने इस कंपनी के शेयर

ईवी और सरकारी योजनाओं से बढ़ रही संभावनाएं

PCL के अनुसार, इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की बढ़ती मांग से ऑटो पार्ट्स इंडस्ट्री में बड़े बदलाव हो रहे हैं। नए डिजाइनों और तकनीकों की जरूरत से कैमशाफ्ट जैसे उत्पादों की मांग भी बढ़ रही है।

सरकार की योजनाएं, जैसे ऑटोमोटिव मिशन प्लान 2026 और नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन प्लान 2020, इस क्षेत्र को मजबूत कर रही हैं। बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए 18,100 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना और सेमीकंडक्टर के लिए 76,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भी उत्पादन को बढ़ावा दे रहे हैं।

First Published - December 11, 2024 | 5:49 PM IST

संबंधित पोस्ट