बुधवार को प्रिसिशन कैमशाफ्ट्स (PCL) के शेयर 18% की तेजी के साथ ₹382.15 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। यह भारी ट्रेडिंग के चलते हुआ। इससे पहले इसका हाई ₹345 था जो 3 दिसंबर को बना था। पिछले चार महीनों में कंपनी के शेयर की कीमत 105% बढ़ चुकी है और यह ₹186.70 से बढ़कर दोगुना हो गया है।
शेयर होल्डिंग और ट्रेडिंग की जानकारी
आज PCL का शेयर ₹353.90 पर 9.41% की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, BSE सेंसेक्स में सिर्फ 0.02% की मामूली तेजी देखने को मिली। NSE और BSE पर कंपनी के करीब 5.6 मिलियन शेयरों का कारोबार हुआ, जो कुल इक्विटी का लगभग 6% है।
मशहूर निवेशक विजय केडिया ने कंपनी में 2.10% हिस्सेदारी (2 मिलियन शेयर) रखी है।
प्रिसिशन कैमशाफ्ट्स: एक प्रमुख निर्माता कंपनी
PCL दुनिया की बड़ी कंपनियों में शामिल है, जो यात्री वाहनों के लिए कैमशाफ्ट बनाती है। यह 150 से ज्यादा वेरायटी के कैमशाफ्ट बनाती है। कंपनी की उत्पादन क्षमता सालाना 11 मिलियन कास्टिंग और 4 मिलियन मशीन कैमशाफ्ट है।
PCL चारों प्रकार के कैमशाफ्ट (कास्ट आयरन, डक्टाइल आयरन, हाइब्रिड और असेंबल्ड) बनाने वाली गिनी-चुनी कंपनियों में से एक है। इसके प्रमुख ग्राहक फोर्ड मोटर्स, जनरल मोटर्स, हुंडई, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे ब्रांड हैं।
Also Read: Share price surge: 140 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बने इस कंपनी के शेयर
ईवी और सरकारी योजनाओं से बढ़ रही संभावनाएं
PCL के अनुसार, इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की बढ़ती मांग से ऑटो पार्ट्स इंडस्ट्री में बड़े बदलाव हो रहे हैं। नए डिजाइनों और तकनीकों की जरूरत से कैमशाफ्ट जैसे उत्पादों की मांग भी बढ़ रही है।
सरकार की योजनाएं, जैसे ऑटोमोटिव मिशन प्लान 2026 और नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन प्लान 2020, इस क्षेत्र को मजबूत कर रही हैं। बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए 18,100 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना और सेमीकंडक्टर के लिए 76,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भी उत्पादन को बढ़ावा दे रहे हैं।