facebookmetapixel
सिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी समारोह के पास गोलीबारी, कम से कम 10 लोगों की मौतऑटो इंडस्ट्री का नया फॉर्मूला: नई कारें कम, फेसलिफ्ट ज्यादा; 2026 में बदलेगा भारत का व्हीकल मार्केटDelhi Pollution: दिल्ली-NCR में खतरनाक प्रदूषण, CAQM ने आउटडोर खेलों पर लगाया रोकशेयर बाजार में इस हफ्ते क्यों मचेगी उथल-पुथल? WPI, विदेशी निवेशक और ग्लोबल संकेत तय करेंगे चालFPI की निकासी जारी, दिसंबर के 12 दिनों में ही ₹18 हजार करोड़ उड़ गएसस्ता टिकट या बड़ा धोखा? हर्ष गोयनका की कहानी ने खोल दी एयरलाइंस की पोलMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट वैल्यू ₹79,129 करोड़ घटा; Bajaj Finance और ICICI Bank सबसे बड़े नुकसान मेंRobert Kiyosaki ने खोले 6 निवेश के राज, जिन्हें अपनाकर आप बन सकते हैं अमीर!IRCTC टिकट बुकिंग में नया सिस्टम, फर्जी अकाउंट्स अब नहीं बचेंगेDelhi Weather Today: दिल्ली पर घना कोहरा, AQI 500 के करीब; GRAP स्टेज-4 की कड़ी पाबंदियां लागू

Share price surge: 140 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बने इस कंपनी के शेयर

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि यह ऑर्डर प्रीफैब्रिकेटेड पाइप स्पूल की सप्लाई से जुड़ा है और इसे दिसंबर 2026 तक पूरा किया जाएगा।

Last Updated- December 11, 2024 | 8:43 PM IST
Stock Market on GST reforms

डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स के शेयर बुधवार को इंट्राडे ट्रेड में 3.27% बढ़कर 357.50 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। यह तेजी कंपनी को एक विदेशी ग्राहक से 140 करोड़ रुपये (16.5 मिलियन डॉलर) का वर्क ऑर्डर मिलने के बाद आई। हालांकि, ग्राहक का नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि यह ऑर्डर प्रीफैब्रिकेटेड पाइप स्पूल की सप्लाई से जुड़ा है और इसे दिसंबर 2026 तक पूरा किया जाएगा।

Q2FY25 में शानदार प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 125% बढ़कर 22.26 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 9.88 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की आय भी बढ़कर 210 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल 186.16 करोड़ रुपये थी।

शेयर का प्रदर्शन

डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स के शेयर की कीमत इसके इश्यू प्राइस 203 रुपये से अब तक 76% बढ़ चुकी है।
कंपनी 26 अगस्त 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी और 418.01 करोड़ रुपये जुटाए थे।
यह स्टॉक अपने 52-हफ्ते के हाई 400 रुपये (5 जुलाई 2024) से 10.6% नीचे है, लेकिन 52-हफ्ते के न्यूनतम स्तर 226 रुपये (25 अक्टूबर 2024) से 58.1% ऊपर है।

कंपनी का मार्केट कैप 2,328.56 करोड़ रुपये है। इसके शेयर 17.48 के पी/ई अनुपात पर और 14.10 रुपये प्रति शेयर की आय (EPS) पर ट्रेड कर रहे हैं।

कंपनी के बारे में

डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स तेल और गैस, न्यूक्लियर पावर, केमिकल्स और अन्य प्रोसेस सेक्टर्स के लिए प्रोसेस पाइपिंग सॉल्यूशंस में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और मैन्युफैक्चरिंग जैसी सर्विस ऑफर करती है। कंपनी हाई-प्रेशर पाइपिंग सिस्टम, पाइप स्पूल, इंडस्ट्रियल पाइप फिटिंग्स, प्रेशर वेसल्स, मॉड्यूलर स्किड्स और अन्य कस्टमाइज्ड कंपोनेंट्स का निर्माण और सप्लाई करती है।

आज बाजार बंद होने तक, कंपनी के शेयर 2.16% की तेजी के साथ 354 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, जबकि बीएसई सेंसेक्स 0.02% की मामूली बढ़त के साथ 81,526.14 के स्तर पर था।

First Published - December 11, 2024 | 8:38 PM IST

संबंधित पोस्ट