9:18 AM
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की सपाट नोट पर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 6.48 अंक यानी 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 60689.18 के स्तर पर है। वहीं निफ्टी 1.20 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 17857.70 के स्तर पर रहा।
सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर हैं।
प्री-ओपनिंग
आज यानी 13 फरवरी को प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट हुई है। 09:03 बजे के आसपास सेंसेक्स 44.98 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 60,637.72 के स्तर पर नजर आ रहा था। वहीं निफ्टी 10.50 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 17,867 के स्तर पर नजर आ रहा था।
अदाणी पोर्ट, अंबुजा सीमेंट को राहत
आज से NSE के Additional Surveillance Measure फ्रेमवर्क से अडानी पोर्ट और अंबुजा सीमेंट बाहर होंगे । दोनों शेयर 3 फरवरी को ASM फ्रेमवर्क में डाले गए थे।
कैसा रहेगा आज का बाजार
आज यानी 13 फरवरी को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन वैश्विक बाजार से कमजोर संकेत मिल रहे हैं।
एशियाई बाजार एक परसेंट तक गिरे है। SGX NIFTY भी चौथाई परसेंट फिसला है। US FUTURES में फ्लैट कामकाज हो रहा है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए थे।
अमेरिका, यूरोप समेत एशियाई बाजारों में प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में नजर आ रहे हैं। ऐसे में घरेलू शेयर बाजार के लिए की भी कमजोर शुरुआत हो सकती है। बता दें कि बीते हफ्ते बीते मार्केट ने पॉजिटिव रिटर्न दिए थे. निफ्टी 17850 के पार बंद हुआ था.
इंटरनेशनल कमोडिटीज की कमजोर शुरूआत हुई है। डॉलर इंडेक्स में मजबूती का असर दिखा है, इंडेक्स 103.50 के पार है। वहीं सोने की बात करें तो सोना $1870 के पास सपाट है। चांदी 11 हफ्ते के निचले स्तर के करीब पहुंच गई है। क्रूड ऑयल $86 के नीचे कारोबार करता दिख रहा है।
आज बाजार का फोकस ग्लोबल मार्केट से आ रहे संकेतों के साथ ही आने वाले तिमाही नतीजों पर भी रहेगा. इसमें ZEEL, NYKAA जैसी कंपनियों के नतीजे आने हैं।
इसके अलावा आज बाजार में मुद्रास्फीति के आंकड़ों (Inflation Data), विदेशी पूंजी से भी प्रभावित रहेगा। अदानी ग्रुप के शेयरों पर भी बाजार की नजर रहेगी। वहीं कच्चे तेल (Crude Oil) में उतार-चढ़ाव, डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड भी आज बाजार के लिए महत्वपूर्ण ट्रिगर होंगें।
संस्थागत प्रवाह महत्वपूर्ण होगा क्योंकि जनवरी में लगातार बिकवाली के बाद एफआईआई (FII) की बिक्री में थोड़ी नरमी आई है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने पिछले सप्ताह 144.73 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की नेट बिक्री की।
आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
Nykaa, Zee Ent, PFC, Sun Pharma Advanced Research Company, Shree Renuka Sugars, SAIL, Wockhardt, Ahluwalia Contracts, Allcargo Logistics, Bajaj Healthcare, Bajaj Hindusthan Sugar, BF Utilities, BGR Energy Systems, Campus Activewear, Castrol India, Godrej Ind, Greenply Industries, Grindwell Norton, GR Infraprojects, Gujarat State Petronet, Gujarat Gas, GVK Power & Infra, Heidelberg Cement, Hinduja Global Solutions, Hindustan Oil Exploration, Hindware Home Innovation, HUDCO, ICRA, IFCI, Insecticides (India), IRB Infra, IRFC, ISGEC Heavy Engineering, ITI, IVRCL, Krsnaa Diagnostics, Landmark Cars, Liberty Shoes, Linde India, Lumax Auto Technologies, Mcnally Bharat Engineering, MMTC, The New India Assurance Company, NLC India, Schneider Electric Infra, Shalimar Paints, Texmo Pipes & Products, Zuari Industries