Opening Bell: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50 की शुरुआत लगातार तीसरे सत्र में गिरावट के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 418.99 अंक या 0.53 प्रतिशत लुढ़ककर 79,067 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 ने 112.10 अंक या 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,036 पर कारोबार की शुरुआत की।
भारतीय शेयर बाजार के आज कमजोर रुख के साथ खुलने की आशंका है। सुबह 6:35 बजे, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 82 अंकों की गिरावट के साथ 24,136 पर थे, जो नकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहे हैं।
शेयर बाजार की चाल इस सप्ताह व्यापक आर्थिक आंकड़ों, सितंबर तिमाही के नतीजों, वैश्विक रुझानों और विदेशी निवेशकों के रुख से तय होगी। गुरु नानक जयंती के अवसर पर शुक्रवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे।
ONGC, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, श्री सीमेंट, बैंक ऑफ इंडिया, आजाद इंजीनियरिंग, बजाज कंज्यूमर केयर, बलरामपुर चीनी मिल्स, BEML, गॉडफ्रे फिलिप्स, ग्रेफाइट इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, जुबिलेंट फूडवर्क्स, NMDC, पराग मिल्क फूड्स, त्रिवेणी टर्बाइन, टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस, UPL और ज़ाइडस वेलनेस 11 नवंबर को अपनी सितंबर तिमाही की आय की घोषणा करेंगे।
ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के आईपीओ के शेयरों का आवंटन सोमवार, 11 नवंबर 2024 को फाइनल होने की उम्मीद है। स्विगी का BSE और NSE पर डेब्यू बुधवार, 13 नवंबर 2024 को होने की उम्मीद है।
ACME सोलर होल्डिंग्स आईपीओ के शेयरों का आवंटन आज यानी सोमवार, 11 नवंबर 2024 को फाइनल होने की उम्मीद है। कंपनी के शेयर मंगलवार, 12 नवंबर 2024 को आवंटियों के डीमैट खातों में जमा किए जाएंगे। ACME सोलर होल्डिंग्स के शेयर 13 नवंबर 2024, बुधवार को दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हो सकते हैं।
हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी निवा बूपा के आईपीओ पर दांव लगाने का आज अंतिम दिन है। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए गुरुवार 7 नवंबर को खुला था। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 70-74 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। निवा बूपा के शेयरों कि लिस्टिंग गुरुवार, 14 नवंबर 2024 को BSE और NSE पर होने की संभावना है।
Also read: Q2 Results analysis: कंपनियों का मुनाफा घटा, धीमे बढ़ी आय
रविवार को बिटकॉइन (Bitcoin) पहली बार 80,000 डॉलर के लेवल के पार निकल गया। बिटकॉइन में तेजी, ट्रंप की प्रॉ-क्रिप्टो छवि और क्रिप्टो-फ्रेंडली कांग्रेस की संभावना से प्रेरित है। समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 4.7 प्रतिशत बढ़कर अभूतपूर्व 80,092 डॉलर पर पहुंच गई।
पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई थी। बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को तेजी के साथ 79,611.90 अंक पर खुला। हालांकि, बाजार ज्यादा देर तक हरे निशान में नहीं रह सका और लाल रंग में फिसल गया। अंत में सेंसेक्स 55.47 अंक या 0.07% की गिरावट लेकर 79,486.32 पर बंद हुआ था। निफ्टी-50 भी 51.15 अंक या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 24,148.20 के लेवल पर बंद हुआ।