facebookmetapixel
माघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसले

Stock Market Today: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 340 अंक चढ़ा, निफ्टी 19,300 के पार

Stock Market : एशिया बाजारों में भी जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 225 2.3 प्रतिशत बढ़ा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी लगभग 3 प्रतिशत उछला।

Last Updated- November 06, 2023 | 12:20 PM IST
Representative Image

Opening Bell: अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 305.92 अंक की बढ़त के साथ 64,697.91 के स्तर पर खुला और कुछ देर बाद ही यह 64,743 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 91.75 अंक के उछाल के साथ 19324.65 के स्तर पर कारोबार करता दिखा और थोड़ी देर में यह 19,347 के लेवल पर आ गया।

Market at Pre-open: 

प्री-ओपनिंग में भी बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 380 अंक चढ़कर 64,744.76 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 79.15 अंक की बढ़त के साथ 19309 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज कैसी रहेगी बाजार की चाल? 

ग्लोबल मार्केट से शानदार संकेतों के बीच आज यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हो सकती है। सुबह 08:00 बजे करीब, Gift Nifty हरे निशान मे कारोबार करता दिखा। यह 19,400 से ऊपर पहुंच गया।

अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली। एसएंडपी 500 0.94 फीसदी चढ़ गया, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.66 फीसदी चढ़ गया और जबकि नैस्डैक कंपोजिट 1.4 फीसदी उछल गया।

वहीं, एशिया बाजारों में भी जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 225 2.3 प्रतिशत बढ़ा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी लगभग 3 प्रतिशत उछला। हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 1.4 प्रतिशत बढ़ा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 1.2 प्रतिशत बढ़ा।

यह भी पढ़ें : Market Cap: सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 97,463 करोड़ रुपये बढ़ा

इस बीच घरेलू बाजार की बात करें तो, बाजार की दिशा आज स्टॉक-विशिष्ट कार्रवाई, सितंबर तिमाही के नतीजे और विदेशी पूंजी प्रवाह पर निर्भर करेगी

3 नवंबर को कैसी थी बाजार की चाल?

ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव रुझानों और बॉन्ड यील्ड में जारी नरमी के कारण बीते शुक्रवार (3 नवंबर) को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए थे। बाजार के दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में बढ़त देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ें : Market Outlook : कंपनियों के तिमाही रिपोर्ट-कार्ड, विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से तय होगी शेयर बाजार की दिशा

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 282.88 अंक यानी 0.44% फीसदी की बढ़त के साथ 64,363 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 97.35 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी।

First Published - November 6, 2023 | 8:44 AM IST

संबंधित पोस्ट