facebookmetapixel
Market This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफा

Stock Market Today: लाल निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट

Stock Market: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों के कारण प्रमुख इंडेक्स (Sensex-Nifty) की लाल निशान में शुरुआत होने की आशंका है।

Last Updated- October 19, 2023 | 9:54 AM IST
Stock Market

Opening Bell: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। BSE सेंसेक्स 440 अंक फिसलकर 65,400 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी भी 120 अंकों की गिरावट के साथ 19,500 के लेवल पर आ गया है।

निफ्टी में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) दमदार नतीजों के दम पर 4% चढ़ गया, जबकि विप्रो (Wipro) के शेयर में 3 फीसदी की गिरावट आई।

Market at Pre-open:

प्री-ओपनिंग सेशन में शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 253.9 अंक की गिरावट के साथ 65,612.49 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी 133.75 अंक फिसलकर 19573.35 के स्तर पर आया।

कैसा रहेगा बाजार का हाल?

भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) की आज यानी गुरुवार को काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों के कारण प्रमुख इंडेक्स (Sensex-Nifty) की लाल निशान में शुरुआत होने की आशंका है। इसके अलावा, कच्चे तेल की कीमतों और एफपीआई का फ्लो आज बाजार का मार्गदर्शन करेगा।

सुबह 7:20 बजे गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 115 अंक नीचे के स्तर पर खुलकर 19,568 पर कारोबार कर रहा था।

एशिया बाजारों में, ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 1.33 प्रतिशत गिर गया, जापान का निक्केई 225 1.42 प्रतिशत गिर गया, साउथ कोरिया का कोस्पी 1.62 प्रतिशत नीचे आ गया, और हांगकांग का हैंग सेंग 1.65 प्रतिशत गिर गया।

यह भी पढ़ें : चढ़ते तेल का असर, Sensex 0.8 फीसदी गिरा, फाइनेंस शेयरों की बिकवाली से बढ़ी गिरावट

अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट दर्ज हुई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.98 प्रतिशत फिसल गया, एसएंडपी 500 1.34 प्रतिशत गिर गया, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 1.62 प्रतिशत गिर गया। इसके अलावा, US की 10 साल की बांड यील्ड 4.9% के पार पहुंच गई।

आज इन कंपनियों के जारी होंगे Q2FY24 earnings:

Hindustan Unilever, ITC, Ultratech Cement, Nestle India, Havells India, Tata Communications, Mphasis, United Breweries, Jindal Stainless, Metro Brands, Coforge, Voltas, Cyient, PVR Inox, Tanla Platforms, Equitas Small Finance Bank, Ramkrishna Forgings, HFCL, Mastek, South Indian Bank, Tata Coffee, Aarti Drugs, Kirloskar Pneumatic, Ganesh Housing Corp, Sagar Cements, Indoco Remedies, Wendt (India), Hatsun Agro Product, Accelya Solutions India, Agro Tech Foods, Updater Services

यह भी पढ़ें : डेरिवेटिव कारोबारियों की संख्या तेजी से बढ़ी

कल शेयर बाजार में आई थी भारी गिरावट

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार बिकवाली के दबाव में लाल निशान पर बंद हुए। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में भारी गिरावट दर्ज की गई।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 551.07 अंक यानी 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 65,877.02 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,475.27 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,842.10 तक आया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) में भी 143.85 अंक यानी 0.73 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,667.65 अंक पर बंद हुआ।

First Published - October 19, 2023 | 8:40 AM IST

संबंधित पोस्ट