facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Stock Market Today: घरेलू बाजार में गिरावट, 250 अंक लुढ़का सेंसेक्स

वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी बाजार में Dow Jones, NASDAQ Composite और S&P 500 सूचकांकों में 0.6 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली।

Last Updated- June 20, 2023 | 9:59 AM IST
Stock Market

Stock Market Today: ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच आज यानी हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन, मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। हालांकि, प्री-ओपनिंग के समय बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली थी।सुबह 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 73.24 अंक की गिरावट के साथ 63,095.06 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 24.00 अंक फिसलकर 18,731.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

लेकिन मार्केट ओपनिंग में सेंसेक्स 250 अंक गिरकर 62,938.47 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी50 भी 67.45 अंक की गिरावट के साथ 18,688 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आज सुबह SGX Nifty की भी शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। ये 45 अंक गिरकर 18,829 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी बाजार में Dow Jones, NASDAQ Composite और S&P 500 सूचकांकों में 0.6 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा, आज निवेशकों की US Housing Data और चीन की सेंट्रल बैंक पॉलिसी पर नजर रहेगी।

एशिया-प्रशांत बाजार भी मंगलवार के शुरुआती कारोबार में मिश्रित कारोबार करता हुआ दिखा ।

दर में कटौती की घोषणा के बाद चीनी बाजारों में भी मिलाजुला रुख रहा, जिसमें चीन की एक साल और पांच साल के लोन प्राइम रेट में 10 आधार अंकों की कमी हुई। Shanghai Composite 0.22 फीसदी नीचे था, जबकि the Shenzhen Component 0.24 फीसदी बढ़ा।

ऑस्ट्रेलिया में, S&P/ASX 200 0.32 फीसदी चढ़ गया, जबकि जापान का निक्केई भी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ उलट गया। दक्षिण कोरिया का Kospi भी निचले स्तर पर था और अब केवल 0.05 फीसदी गिरा ।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। 19 जून के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 216 अंक टूटा। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 71 अंको की गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,755.45 पर बंद हुआ।

First Published - June 20, 2023 | 8:52 AM IST

संबंधित पोस्ट