facebookmetapixel
PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?Q3 नतीजों के बाद Tata Capital पर मेहरबान ब्रोकरेज, टारगेट बढ़ाया, शेयर नई ऊंचाई परSuzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीन

Stock Market Today: घरेलू बाजार में गिरावट, 250 अंक लुढ़का सेंसेक्स

वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी बाजार में Dow Jones, NASDAQ Composite और S&P 500 सूचकांकों में 0.6 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली।

Last Updated- June 20, 2023 | 9:59 AM IST
Stock Market

Stock Market Today: ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच आज यानी हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन, मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। हालांकि, प्री-ओपनिंग के समय बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली थी।सुबह 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 73.24 अंक की गिरावट के साथ 63,095.06 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 24.00 अंक फिसलकर 18,731.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

लेकिन मार्केट ओपनिंग में सेंसेक्स 250 अंक गिरकर 62,938.47 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी50 भी 67.45 अंक की गिरावट के साथ 18,688 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आज सुबह SGX Nifty की भी शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। ये 45 अंक गिरकर 18,829 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी बाजार में Dow Jones, NASDAQ Composite और S&P 500 सूचकांकों में 0.6 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा, आज निवेशकों की US Housing Data और चीन की सेंट्रल बैंक पॉलिसी पर नजर रहेगी।

एशिया-प्रशांत बाजार भी मंगलवार के शुरुआती कारोबार में मिश्रित कारोबार करता हुआ दिखा ।

दर में कटौती की घोषणा के बाद चीनी बाजारों में भी मिलाजुला रुख रहा, जिसमें चीन की एक साल और पांच साल के लोन प्राइम रेट में 10 आधार अंकों की कमी हुई। Shanghai Composite 0.22 फीसदी नीचे था, जबकि the Shenzhen Component 0.24 फीसदी बढ़ा।

ऑस्ट्रेलिया में, S&P/ASX 200 0.32 फीसदी चढ़ गया, जबकि जापान का निक्केई भी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ उलट गया। दक्षिण कोरिया का Kospi भी निचले स्तर पर था और अब केवल 0.05 फीसदी गिरा ।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। 19 जून के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 216 अंक टूटा। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 71 अंको की गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,755.45 पर बंद हुआ।

First Published - June 20, 2023 | 8:52 AM IST

संबंधित पोस्ट