facebookmetapixel
माघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्ट

Stock Market Today: बाजार सपाट, 63 हजार के पार सेंसेक्स, निफ्टी 18,700 के ऊपर

Last Updated- June 08, 2023 | 9:32 AM IST
Stock Market

हल्की बढ़त पर खुले बाजार

बाजार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 48.54 अंकों यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 63,191.50 के स्तर पर शुरुआती कारोबार कर रहा है।  वहीं निफ्टी में भी 16.10 अंकों यानी 0.09फीसदी की मामूली बढ़त देखी गई, निफ्टी 18,742.50 के स्तर पर है।

प्री-ओपनिंग

प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल मिली जुली रही है। सेंसेक्स 57.08 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 63,200.04 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 52.70 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 18,673.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

आज यानी गुरुवार को ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मजबूत हो सकती है। SGX Nifty में भी हल्की बढ़त देखने को मिली है। आज सुबह ये 18,823 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

बता दें आज भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) नई Monetary Policy का ऐलान करेगी। इस बार रीपो रेट को 6.5 फीसदी ही रखे जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।

वैश्विक बाजार की बात करें तो, आर्थिक रिपोर्ट के जारी होने से पहले अमेरिकी बाजार में रातों-रात मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। Dow Jones 0.2 फीसदी चढ़ा,
वहीं S&P 500, और NASDAQ Composite सूचकांकों में 1 फीसदी तक की गिरावट आई।

एशिया-प्रशांत में वॉल स्ट्रीट में रैली के बाद, आज सुबह व्यापार में फिसल गए। Nikkei 225, Topix, Kospi और S&P 200 इंडेक्स 1 फीसदी तक लुढ़के।
कमोडिटी बाजार में ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें क्रमश: 76 डॉलर प्रति बैरल और 72 डॉलर प्रति बैरल रहीं।

इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर:

घरेलू बाजार में आज इन कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगा फोकस- Adani Enterprises, Lemon Tree, Zydus Lifesciences, Hero MotoCorp, Punjab Sind Bank, Titagarh

7 जून को कैसी थी बाजार की चाल?

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। 7 जून के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 350 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) ने भी 127 अंको की बढ़त दर्ज की। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,726.40 पर बंद हुआ।

First Published - June 8, 2023 | 8:50 AM IST

संबंधित पोस्ट