Representative image
Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को भारी गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति से जुड़ी खबरों के बाद निवेशकों की धारणा कमजोर हुई।
सुबह 10 बजे BSE सेंसेक्स 993.45 अंकों की गिरावट के साथ 73,618.98 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, Nifty50 309.55 अंक टूटकर 22,235.50 के स्तर पर आ गिरा।
Opening Bell: घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत शुक्रवार को गिरावट के साथ हुई। वैश्विक संकेत मिलेजुले रहे, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी कमजोरी के साथ खुले।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 410 अंक गिरकर 74,201.77 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 171.05 अंक टूटकर 22,374 के स्तर पर खुला।
कैसी होगी आज बाजार की शुरुआत?
भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुल सकता है। देश की तीसरी तिमाही (Q3) जीडीपी के आंकड़े, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली और डॉनल्ड ट्रंप के नए टैरिफ फैसले से सेंसेक्स और निफ्टी50 पर असर पड़ सकता है।
BS मंथन: आज खत्म होगा दो दिवसीय समिट, भारत के विकास पर होगी चर्चा
BS मंथन समिट, जो 27 फरवरी 2025 को शुरू हुआ था, आज खत्म होगा। इस समिट में भारत की अर्थव्यवस्था और बिजनेस से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही है। दूसरे दिन हेलियस कैपिटल के समीर अरोड़ा, डिक्सन टेक्नोलॉजीज के सुनील वच्छानी और HCL के अजय चौधरी जैसे बड़े बिजनेस लीडर भारत के विकास की संभावनाओं पर अपने विचार साझा करेंगे।
यह भी पढ़ें: New SEBI chief: माधबी पुरी बुच की जगह लेंगे Tuhin Kanta Pandey, सेबी के नए अध्यक्ष नियुक्त
ग्लोबल बाजारों में गिरावट, ट्रंप के टैरिफ फैसले का असर
एशिया-प्रशांत के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट देखी गई। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि मेक्सिको और कनाडा से आयात पर टैरिफ अगले हफ्ते से लागू होगा, जिससे बाजारों में दबाव बढ़ गया।
जापान का निक्केई 2.76% गिरा, जबकि टोपिक्स 1.96% कमजोर हुआ। ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 0.67% टूटा और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2% लुढ़क गया।
गुरुवार को ट्रंप ने पुष्टि की कि कनाडा और मेक्सिको पर 25% टैरिफ 4 मार्च से लागू होगा। उन्होंने कहा कि ये देश ड्रग तस्करी रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रहे हैं। इसके अलावा, चीन पर पहले से लगे 10% टैरिफ के साथ 4 मार्च से 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा।
अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट रही। S&P 500 में 1.59% की गिरावट आई, जबकि Nasdaq 2.78% लुढ़क गया। इसमें Nvidia के शेयरों में 8.5% की गिरावट का असर रहा। Dow Jones 0.45% टूटा।
अमेरिका की अर्थव्यवस्था Q4 2024 में 2.3% की दर से बढ़ी, जो बीते तीन तिमाहियों में सबसे धीमी वृद्धि रही। बेरोजगारी के नए आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी के तीसरे हफ्ते में नए बेरोजगारी दावे 22,000 बढ़कर 2,42,000 पर पहुंच गए, जो दो महीने में सबसे ज्यादा हैं और अनुमान से अधिक हैं।
घरेलू संकेत
भारत की अर्थव्यवस्था पिछले तिमाही में 6.3% बढ़ने का अनुमान है। रॉयटर्स के अर्थशास्त्रियों के सर्वे के मुताबिक, सरकारी खर्चों में बढ़ोतरी ने घरेलू मांग की कमजोरी की भरपाई करने में मदद की। हालांकि, आगे की ग्रोथ को लेकर अनुमान थोड़ा संयमित है।
कमोडिटी बाजार अपडेट
सोने की कीमतों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई, जिससे यह दो सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1.1% टूटकर $2,885.13 प्रति औंस पर आ गया, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 1.2% की गिरावट के साथ $2,895.90 प्रति औंस पर बंद हुआ। इसकी प्रमुख वजह अमेरिकी डॉलर में मजबूती और निवेशकों द्वारा महंगाई से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़ों का इंतजार करना रही।
वहीं, कच्चे तेल की कीमतों में 2% से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा वेनेजुएला में शेवरॉन का लाइसेंस रद्द करने और मैक्सिको व कनाडा पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद तेल बाजार में उछाल आया। इन टैरिफ में कनाडा से आयातित ऊर्जा उत्पादों पर 10% शुल्क शामिल है। इस फैसले के बाद ब्रेंट क्रूड 2.08% की तेजी के साथ $74.04 प्रति बैरल पर पहुंच गया, जबकि अमेरिकी WTI क्रूड 2.52% चढ़कर $70.35 प्रति बैरल पर बंद हुआ।