बाजार

Stock Market Today: बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी बरकरार, सेंसेक्स 70000 के पार, निफ्टी 21000 के ऊपर खुला

Stock Market Today: जापान का निक्केई 225 1.06 प्रतिशत बढ़कर खुला, ऑस्ट्रेलिया का ASX200 0.5 प्रतिशत बढ़ा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.3 प्रतिशत बढ़ा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 12, 2023 | 9:45 AM IST

Opening Bell : शेयर बाजार आज यानी मंगलवार को बढ़त के साथ खुले। निफ्टी 21000 के ऊपर खुला है। वहीं, सेंसेक्स 70,004 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। जबकि निफ्टी 30 अंक से अधिक उछाल के साथ 21,031 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में तेजी मेटल, फार्मा और PSU बैंकिंग शेयरों के कारण देखने को मिल रही है। साथ ही इंश्योरेंस सेक्टर में भी जोरदार तेजी देखी जा रही। निफ्टी में आज SBI Life और HDFC Life टॉप गेनर हैं।

कैसी होगी आज बाजार की शुरुआत ?

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति बैठक से पहले भारतीय शेयर बाजार आज यानी मंगलवार को मजबूती के साथ खुलने की संभावना है।

सुबह 7:10 बजे गिफ्ट निफ्टी 64 अंक बढ़कर 21,148 के स्तर पर था।

इस बीच एशिया बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 225 1.06 प्रतिशत बढ़कर खुला, ऑस्ट्रेलिया का ASX200 0.5 प्रतिशत बढ़ा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.3 प्रतिशत बढ़ा।

अमेरिकी बाजार में भी बढ़त देखने को मिली। वॉल स्ट्रीट पर रातोंरात, डॉव जोन्स 0.43 प्रतिशत बढ़कर जनवरी 2022 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी500 0.39 प्रतिशत बढ़ा और नैस्डैक कंपोजिट 0.20 प्रतिशत बढ़ा।

यह भी पढ़ें : देसी संस्थागत निवेशकों से बिकवाली की उम्मीद नहीं: ICICI Pru Life

कल कैसी थी Stock Market की चाल?

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को कुछ चुनिंदा बैंकिंग, मेटल और IT शेयरों में तेजी के दम पर घरेलू बेंचमार्क सूचकांक नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए थे। कल के कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 102.93 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 69,928.53 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 69,782.48 और 70,057.83 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 27.70 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 20,997.10 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 20,923.70 और 21,026.10 के रेंज में कारोबार हुआ।

First Published : December 12, 2023 | 8:52 AM IST