Representative Image
Stock Market Today, January 31: अमेरिकी फेड नीति निर्णय (US Fed Policy Meeting) और गुरुवार को अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) की घोषणा से पहले आज यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में अस्थिरता देखने को मिल सकती है। ग्लोबल मार्केट से भी मिले-जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं।
सुबह 8 बजे करीब, Gift Nifty 21,600 के आसपास कारोबार करता नजर आ रहा है।
इन कंपनियों के जारी होंगे तीसरी तिमाही के नतीजे
व्यक्तिगत शेयरों में – अंबुजा सीमेंट्स, अतुल ऑटो, बैंक ऑफ बड़ौदा, डाबर, डीबी रियल्टी, फिनो पेमेंट्स बैंक, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, आईडीएफसी, आईआरबी इंफ्रा, जिंदल स्टील, जुबिलेंट फूडवर्क्स, मारुति, पीएसबी, श्री सीमेंट, सन फार्मा और सुजलॉन के शेयर आज फोकस में रहने की संभावना है क्योंकि ये कंपनियां तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी।
यह भी पढ़ें: Quarterly Results: कंपनियां दिसंबर तिमाही में रहीं मजबूत, एलऐंडटी, डॉ. रेड्डीज, स्टार हेल्थ चमकीं
कैसे हैं ग्लोबल संकेत?
आज सुबह एशियाई बाजार नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करते दिखे। जापान का निक्केई 0.8 फीसदी नीचे रहा। शंघाई कंपोजिट, हैंग सेंग, कोस्पी और ताइवान 0.3-0.5 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं।
रातोंरात, मजबूत अमेरिकी श्रम डेटा के बाद अमेरिकी बेंचमार्क सूचकांकों में ज़ोन के बीच उतार-चढ़ाव आया, जिससे इस बात पर संदेह पैदा हो गया कि फेड कितनी जल्दी दरों में कटौती कर सकता है। डॉव जोन्स 0.4 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 0.8 प्रतिशत फिसल गया। एसएंडपी 500 0.1 फीसदी नीचे फिसला।
बेंचमार्क 10-वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी नोट पर यील्ड घटकर 4.019 प्रतिशत हो गई।
यह भी पढ़ें: Indian Stock Market: बेंचमार्क सूचकांकों के मुकाबले भारतीय बैंकिंग शेयरों में गिरावट
कल कैसी थी बाजार की चाल?
भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को लगभग 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के एक दिन बाद मंगलवार को बड़ी गिरावट लेकर बंद हुए। फाइनेंशियल, FMCG, फार्मा और चुनिंदा आईटी शेयरों में मुनाफावसूली के कारण शेयर बाजार में एक दिन के अंतराल के बाद फिर गिरावट आई।
तीस शेयरों वाला BSE Sensex आज 59 अंक बढ़कर 72,000 पर खुला और कारोबार के दौरान 72,142.23 के स्तर तक गया। हालांकि, बाद में सेंसेक्स 1.11 प्रतिशत या 801.67 अंक की बड़ी गिरावट लेकर 71,139.90 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी-50 में भी गिरावट दर्ज की गई और यह 0.96 फीसदी या 208.80 फीसदी गिरकर 21,528.80 अंक के लेवल पर बंद हुआ।