Market Update @12 pm: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को हल्की बढ़त के साथ खुलने के बाद भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 गिरावट में ट्रेड करते दिख रहे हैं।
दोपहर 12 बजे करीब, बीएसई सेंसेक्स 775.56 पॉइंट या 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,289 पर आ गया, जबकि निफ्टी 50 280.85 पॉइंट या 1.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,118.55 पर ट्रेड करता दिखा
Stock Market Update: भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स BSE सेंसेक्स और निफ्टी 50 शुक्रवार को पहले एक घंटे की अस्थिर ट्रेडिंग के बाद गिरावट में दिखे। ट्रेडिंग की शुरुआत हल्के बढ़त के साथ हुई, लेकिन जल्दी ही सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में कारोबार करते दिखे।
सुबह 10 बजे तक, BSE सेंसेक्स 384.43 पॉइंट्स या 0.48 प्रतिशत गिरकर 79,680 पर आ गया, जबकि निफ्टी 50 144.35 पॉइंट्स या 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,255 पर ट्रेड करता दिखा।
Opening Bell: भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स BSE Sensex और Nifty 50 शुक्रवार को हल्की बढ़त के साथ खुले, लेकिन कुछ सेकंड बाद ही अपनी बढ़त खो दी।
ओपनिंग बेल के समय BSE Sensex 51.11 पॉइंट्स या 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,116 पर कारोबार करता दिखा, जबकि Nifty 50 18.65 पॉइंट्स या 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,418 पर ट्रेड करता नजर आया।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से इंडसइंड बैंक के शेयर में 15 प्रतिशत की गिरावट आई। कंपनी के जुलाई-सितंबर तिमाही के शुद्ध लाभ में 40 प्रतिशत की गिरावट के बाद उसके शेयर को नुकसान हुआ है।
एनटीपीसी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर भी नुकसान में रहे। आईटीसी के जुलाई-सितंबर तिमाही के शुद्ध लाभ में 1.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की खबर के बाद उसके शेयर में तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर भी मुनाफे में रहे।
कैसी रहेगी आज बाजार की चाल?
भारतीय बेंचमार्क सूचकांक, निफ्टी50 और सेंसेक्स, आज यानी शुक्रवार को धीमी शुरुआत कर सकते हैं। पिछले सत्र में भी इनमें कोई खास हलचल नहीं दिखी थी।
बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी50 ने गुरुवार के सत्र को लगभग स्थिर रहते हुए समाप्त किया, जिसमें थोड़ी नकारात्मकता देखी गई। सेंसेक्स 16.82 अंकों की गिरावट के साथ 80,065.16 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी50 36.10 अंक गिरकर 24,399.40 पर आ गया।
हालांकि, निवेशकों का ध्यान इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन पर तिमाही नतीजों पर रहेगा। GIFT Nifty ने 6:35 AM पर 12 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 24,464.5 पर सपाट शुरुआत का संकेत दिया है।
एशिया-प्रशांत बाजारों में शुक्रवार को मिला-जुला प्रदर्शन देखने को मिला, क्योंकि निवेशक इस वीकेंड जापान के आम चुनाव पर नजर रख रहे हैं।
इस बीच निवेशक टोक्यो के महंगाई के आंकड़ों का मूल्यांकन कर रहे हैं। अक्टूबर में टोक्यो की मुख्य महंगाई दर सितंबर के 2.2 प्रतिशत से घटकर 1.8 प्रतिशत रह गई। ताज़ा खाद्य पदार्थों को छोड़कर, कोर महंगाई दर भी 2 प्रतिशत से कम होकर 1.8 प्रतिशत हो गई। रॉयटर्स द्वारा किए गए सर्वेक्षण में अर्थशास्त्रियों ने 1.7 प्रतिशत की कोर महंगाई दर की उम्मीद जताई थी।
साथ ही, बैंक ऑफ जापान 30 और 31 अक्टूबर को अपनी मौद्रिक नीति बैठक आयोजित करेगा।
इसके परिणामस्वरूप, प्रमुख निक्केई 225 इंडेक्स में 0.52 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 0.41 प्रतिशत नीचे रहा, जो लगातार पांचवे दिन नुकसान में रहा। इसके विपरीत, साउथ कोरिया का कोस्पी 1 प्रतिशत बढ़ा, जबकि स्मॉल-कैप कोस्डैक में 0.42 प्रतिशत की बढ़त हुई। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुला।
अमेरिका में गुरुवार को S&P 500 में बढ़त देखी गई, क्योंकि टेस्ला के शेयरों में लगभग 22 प्रतिशत की जोरदार बढ़त हुई। यह 2013 के बाद टेस्ला का सबसे अच्छा दिन था, जब कंपनी ने उम्मीद से बेहतर तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए। वहीं, Nasdaq Composite 0.76 प्रतिशत बढ़ा, जबकि Dow Jones Industrial Average 0.33 प्रतिशत गिरा, जो जून के बाद इसका पहला लगातार चार दिनों की गिरावट वाला दौर था।
कल कैसी थी बाजार की चाल?
भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को भी गिरावट देखने को मिली। BSE का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और NSE का निफ्टी-50 लगातार चौथे दिन लाल निशान में बंद हुआ। स्टॉक मार्केट में सुस्ती के पीछे की वजह मुख्य रूप से पश्चिमी एशियाई देशों में तनाव, FPI की तरफ से जमकर शेयरों की बिकवाली, चीन से सस्ते इंट्रेस्ट पर लोन और अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच बढ़ती कांटे की टक्कर मानी जा रही है।
24 अक्टूबर को सेंसेक्स 0.02% या 16.82 अंक गिरकर 80,065.16 के लेवल पर बंद हुआ तो वहीं Nifty50 0.15% या 36.10 अंक गिरकर 24,399.40 के लेवल पर क्लोज हुआ। हालांकि, बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के बड़ी गिरावट को रोकने में कामयाबी हासिल की।
