बाजार

Stock Market Today: आज कमजोर रह सकती है बाजार की चाल, गिफ्ट निफ्टी से मिल रहा संकेत, ट्रेडिंग से पहले जान लें ये जरूरी बातें

Stock Market Today: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने इस महीने (मार्च में) अब तक भारतीय शेयर बाजारों में 6,139 करोड़ रुपये डाले हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 11, 2024 | 8:37 AM IST

Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों के कारण हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (11 मार्च) को बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स नकारात्मक शुरुआत कर सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी के रुझान भारत में व्यापक सूचकांक के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत देते हैं। सुबह 8 बजे यह 66 अंक या 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 22,637.50 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

ग्लोबल मार्केट का हाल

रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने के बाद शुक्रवार को एसएंडपी 500 और नैस्डैक गिरावट के साथ बंद हुए। रॉकेट की तेजी से उड़ान भर रहे चिप शेयरों में गिरावट आई। एक मिश्रित श्रम बाजार रिपोर्ट में बढ़ती बेरोजगारी दर के साथ उम्मीद से अधिक नई नौकरियां दिखाई गईं। एसएंडपी और नैस्डैक थोड़े समय के लिए इंट्राडे रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए, लेकिन देर सुबह उनकी गति कम होने लगी।

डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 68.66 अंक या 0.18 फीसदी गिरकर 38,722.69 पर, एसएंडपी 500 33.67 अंक या 0.65 फीसदी गिरकर 5,123.69 पर और नैस्डैक कंपोजिट 188.26 अंक या 1.16 फीसदी गिरकर 16,085.11 पर आ गया।

एशियाई बाजार

वॉल स्ट्रीट की रैली थेमने के बाद सोमवार को एशियाई बाजारों में गिरावट आई।

इन कारकों पर निर्भर करेगी बाजार की चाल

देसी शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह घरेलू मोर्चे पर वृहद आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक रुझानों से तय होगी। सप्ताह के दौरान घरेलू मोर्चे पर औद्योगिक उत्पादन (IIP) और महंगाई के आंकड़े आने हैं। ऊंचे मूल्यांकन की वजह से बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की गतिविधियां, वैश्विक स्तर पर ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये का उतार-चढ़ाव भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण होगा।

Also read: MCap में PSU की दमदार भागीदारी, बढ़ रहा आधार

FPI ने मार्च में शेयर बाजार में 6,100 करोड़ रुपये का निवेश किया

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने इस महीने (मार्च में) अब तक भारतीय शेयर बाजारों में 6,139 करोड़ रुपये डाले हैं। मजबूत आर्थिक वृद्धि, बाजार की मजबूती तथा अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट के चलते FPI के बीच भारतीय शेयरों का आकर्षण बना हुआ है।

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले फरवरी में उन्होंने शेयरों में 1,539 करोड़ रुपये डाले थे। वहीं जनवरी में उन्होंने 25,743 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।

पिछले कारोबारी सत्र में कैसी थी बाजार की चाल?

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (7 मार्च) को लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड कायम करते हुए अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान लगातार दूसरे दिन बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 74 हजार अंक के लेवल को पार करते हुए 74,245.17 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंट्रा डे ट्रेड में 22,525.65 के ऑल टाइम हाई लेवल तक पहुंच गया।

हालांकि, बाद में Sensex और Nifty, दोनों के उछाल में थोड़ी गिरावट आई लेकिन इनके शेयर गुरुवार को भी ऑल टाइम हाई पर बंद हुए। तीस शेयरों वाला BSE सेंसेक्स (Sensex Today) गुरुवार को 74,242.74 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 73,921.48 अंक के निचले लेवल तक गया। अंत में सेंसेक्स 0.05 फीसदी या 33.40 अंक की बढ़त बनाते हुए 74,119.39 पर बंद हुआ।

First Published : March 11, 2024 | 8:37 AM IST