facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

Stock Market Today: ग्लोबल बाजार से मिले-जुले संकेतों के बाद सपाट खुला बाजार

Last Updated- June 06, 2023 | 9:58 AM IST
Stock market today

सपाट खुला बाजार

06 जून को बाजार की शुरुआत सपाट हुआ है। सेंसेक्स 30.98 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 62,756.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 5.00 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ
18,588.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।

प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी मिलीजुली चाल
प्री-ओपनिंग में बाजार में मिली जुली शुरुआत देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 85.42 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 62,702.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 25 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 18,618.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

आज यानी मंगलवार को SGX Nifty ने गिरावट का संकेत दिया है, क्योंकि यह 31 अंकों की गिरावट के साथ 18,694 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। ऐसे में भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हो सकती है। हालांकि, आज के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को भी मिल सकता है। 6 जून को Ikio Lighting का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और गुरुवार, 8 जून को बंद होगा। कंपनी के शेयर 270 रुपये से 285 रुपये प्रति शेयर की सीमा में उपलब्ध होंगे।

ग्लोबल स्तर की बात करें तो अमेरिकी बाजारों में तेजी पर रातों-रात रुकावट देखने को मिल। Dow Jones, NASDAQ Composite और S&P 500 इंडेक्स 0.5 फीसदी तक फिसल गए।

आज सुबह, एशिया-प्रशांत के बाजारों ने भी Nikkei 225, Topix और S&P 200 सूचकांकों में 0.6 फीसदी तक की गिरावट दर्ज हुई।
कमोडिटी मार्केट में, ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 0.2 फीसदी गिरकर 76 डॉलर प्रति बैरल और 71 डॉलर प्रति बैरल पर आ गईं।

5 जून को कैसी थी बाजार की चाल?

सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। कल के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 240 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 60 अंको की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,593.85 पर बंद हुआ। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

First Published - June 6, 2023 | 8:45 AM IST

संबंधित पोस्ट